Karnatak Shimoga Harsh case

फोटो: Aaj Tak

कर्नाटक शिमोगा हर्ष हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार

कर्नाटक के शिमोगा में फरवरी 20 की रात करीब 9 बजे बजरंग दल के 26 साल के एक कार्यकर्ता हर्ष की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या करने के मामले में अबतक तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बताया कि मामले की पुलिस जांच जारी है। ज्ञानेंद्र ने कहा कि इस हत्या में 5 लोग शामिल हैं। घटना के बाद प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनी रहने के लिए जिले में धारा 144 लगाई है।

मंगल, 22 फ़रवरी 2022 - 12:45 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Murder Cases, Bajrang dal activist, arrested, Home Minister

Courtesy: Dainik Bhaskar

Shabnam

फोटो: Tv9

आज़ादी के बाद पहली बार किसी महिला अपराधी को मिलेगी फांसी की सज़ा

उत्तर प्रदेश के मथुरा में भारत की आज़ादी के बाद पहली बार किसी महिला अपराधी को फांसी दी जाएगी, जिसकी तारीख डेथ वारंट आते ही की जाएगी। इस इकलौते महिला फांसीघर में शबनम नाम की महिला को अप्रैल 2008 में प्रेमी के साथ मिलकर अपने सात परिजनों की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर देने के अपराध में फांसी पर लटकाया जाएगा। महिला फांसीघर 150 साल पहले मथुरा जेल में बनाया गया था, जिसमें आज़ादी के बाद से अब तक किसी महिला को फांसी की सजा नहीं दी गई।

गुरु, 18 फ़रवरी 2021 - 03:51 PM / by Shruti

Tags: Shabnam executions, Murder Cases, Uttar Pradesh, Mathura

Courtesy: TV9 Hindi News