फ़ोटो: Millat times
राजगढ़ जेल में जेलर ने मुस्लिम कैदी की जबरन कटवाई दाढ़ी: मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश की राजगढ़ जेल में जेलर द्वारा जबरन एक मुस्लिम कैदी की दाढ़ी कटवाने का मामला सामने आया है। पीड़ित कलीम खां का कहना है कि जेल में जेलर ने उसे पाकिस्तानी कहकर भी पुकारा और धमकी दी कि दाढ़ी खुद से नहीं कटवाई तो जबरन कटवा दी जायेगी। अब कलीम ने तहसीलदार की जानिब ने कलेक्टर को पत्र लिखकर इंसाफ की मांग की है। वहीं, दूसरी तरफ स्थानीय मुस्लिम समाज इस घटना की लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है।
Tags: Rajgarh, Madhyapradesh, MUSLIM, Collector
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: abpnews
गरबे की बात कर उषा ठाकुर ने मुस्लिमों को लेकर दिया विवादित बयान
मध्यप्रदेश सरकार में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने एक बार मुस्लिमों को लेकर विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने "गरबा" का सहारा लिया है। गरबा पंडालों में मुस्लिमों के आने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुरान अगर मूर्ति पूजा की इजाजत देती है, तो गरबा में मुसलमानों का भी स्वागत है, वह अपने पूरे परिवार के साथ आएं। इससे पहले ठाकुर ने कहा था की बगैर आईडी के मुस्लिमों को गरबा पंडालों में एंट्री नहीं मिलेगी।
Tags: usha thakur, MUSLIM, Garba, Madhyapradesh
Courtesy: News18hindi
फ़ोटो: News18hindi
अलीगढ़ में मुस्लिम परिवार मना रहा गणेश उत्सव, घर में की स्थापित की लंबोदर की प्रतिमा
उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके के शाहजमाल स्थित एडीए कॉलोनी से भाईचारे की मिसाल पेश की गई है। दरअसल मुस्लिम समुदाय से आने वाली बीजेपी की महिला मोर्चा की जयगंज मंडल उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान ने अपने पति आसिफ खान के साथ भगवान श्री गणेश की प्रतिमा घर में स्थापित की है। इस मौके पर रूबी ने कहा कि मैं किसी जाति धर्म में कोई भेदभाव नहीं मानती हूं और सभी धर्म के त्यौहार मनाती हूं।
Tags: Rubi Ashraf, Aligarh, Ganesh idol, BJP, MUSLIM
Courtesy: News18hindi
फ़ोटो: Indiatimes
Swiggy में ऑर्डर देकर शख्स ने लिखा -"नहीं चाहिए मुस्लिम डिलीवरी पर्सन"
हैदराबाद से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला एक मामला सामने आया है। यहां फूड डिलिवरी एप्लीकेशन स्विगी पर ऑर्डर कर एक शख्स ने खास इंस्ट्रक्शंस भी दिए। इसमें उसने लिखा कि उसे डिलिवरी पर्सन मुस्लिम नहीं चाहिए। इस मैसेज का स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर वायरल हो गया है अब ऑर्गनाइजेशन ऑफ वर्कर्स ने इस तरह के कृत्य का विरोध किया है। साथ ही अन्य कई नेताओं ने इस मैसेज का विरोध किया है।
Tags: Swiggy, delivery boy, MUSLIM, Hyderabad
Courtesy: News18hindi
फोटो: FirstPost
बांग्लादेश में भीड़ ने मंदिर में की तोड़फोड़, हिन्दुओ के घरों में की पत्थरबाजी
बांग्लादेश में नरैल के लाहगारा इलाके में कट्टरपंथी मुस्लिमों की भीड़ ने हिन्दुओं के एक मंदिर, किराने की दुकान और कई घरों को तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि 18 साल के हिन्दू लड़के की फेसबुक पोस्ट ने मुस्लिमों को हिंसा के लिए उकसाया, जिसके बाद जुम्मे की नमाज के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। भीड़ ने पहले तो हिन्दुओं के घरों पर पत्थरबाजी की। इसके बाद वे सहपारा मंदिर में घुस गए और अंदर रखे फर्नीचर को तोड़ दिया।
Tags: Banglaadesh, Laahgara, MUSLIM, Jumma, Narail
Courtesy: Hindustan
फोटो: The Hindu
झारखंड के गढ़वा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रार्थना बदलवाई, बोले हमारे हिसाब से होगी
झारखंड के गढ़वा में मुस्लिम समुदाय के लोगों की मनमानी सामने आई है। यहां मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक युगेश राम पर दबाव देकर कहा गया कि स्थानीय स्तर पर मुस्लिम समाज की आबादी 75 प्रतिशत है, इसलिए नियम भी हमारे अनुरूप बनाने होंगे और स्कूल की प्रार्थना भी हमारे हिसाब से होगी। इस पूरे मामले को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रघुवर दास ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
Tags: Jharkhand, MUSLIM, Principle, School, prayer
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: BBC
चीन में उइगर मुसलमानों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में 47 देशों ने जताई चिंता
चीन के पश्चिमी शिनजियांग प्रांत में उइगर मुसलमानों के साथ दुर्व्यवहार के मामले पर 47 देशों ने एक संयुक्त बयान जारी कर चिंता जताई है। साथ ही मांग की है कि UN के अधिकार प्रमुख उइगरों के दमन पर लंबे समय से रोकी गई रिपोर्ट प्रकाशित करें। UN मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बाचेलेट ने गत माह चीन का दौरा किया था। लेकिन चीन के खिलाफ कुछ न बोलने पर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था। उनकी रिपोर्ट तैयार होने के बाद भी प्रकाशित नहीं हुई है।
Tags: China, Uighar, MUSLIM, Report, UN
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: India Today
ज्ञानवापी मामले पर बोलीं महबूबा, कहा- बीजेपी मुसलमानों को भड़का कर यूपी गुजरात जैसे घटना को दुहराने की रच रही साजिश
ज्ञानवापी विवाद के बीच देश में कई जगहों पर मस्जिद या दरगाह में मंदिर के निशान होने के दावे किए जा रहे हैं। इस मामले में महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि ऐसा करके केवल मुसलमानों को भड़काया जा रहा है और उन्हें रिएक्ट करने पर मजबूर किया जा रहा है ताकि गुजरात और यूपी जैसी घटना को दोहराया जा सके। उन्होंने कहा, अंग्रेज हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ भड़काते थे। आज भाजपा भी वही काम कर रही है।
Tags: Gyanwapi, Mahbooba Mufti, hindu, MUSLIM
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: the print
अगर मदरसा रहेगा तो बच्चा डॉक्टर इंजीनियर नहीं बन पाएगा: हेमंत बिस्वा सरमा
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा लम्बे समय से मदरसों की खिलाफत कर रहे है। अब उन्होंने मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के एक पूर्व चांसलर को जवाब देते हुए नया बयान दिया है। हेमंत ने कहा-" जब तक यह मदरसा रहेगा, तब तक बच्चे डॉक्टर और इंजीनियर बनने के बारे में नहीं सोच पाएंगे। अगर आप बच्चों से कहेंगे कि मदरसों में पढ़ने से वे डॉक्टर या इंजीनियर नहीं बनेंगे, तो वे खुद जाने से मना कर देंगे।"
Tags: Hemant biswa sarma, MADARSA Board, MUSLIM
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Scroll.in
मुस्लिमों के वोट और राजनीतिक समीकरण को लेकर आजम खान का बयान
समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने अब मीडिया से बातचीत करते हुए मुस्लिमों को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा -"मुसलमानों को जो भी सजा मिल रही है, वो उनके राइट ऑफ वोट की वजह से मिल रही है और सभी राजनैतिक दल ये समझते हैं कि मुसलमान सियासी दलों के राजनीतिक समीकरण खराब कर देते हैं।" बता दें कि आजम खान को कुछ दिनों पहले ही जमानत मिली है और वे 27 महीने जेल में थे।
Tags: Azam Khan, MUSLIM, Samajwadi Party
Courtesy: News18hindi