फोटो: Axis Bank
ZFunds ने पेश की हर रोज 100 रुपये निवेश वाली SIP स्कीम
म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ZFunds ने 100 रुपये की डेली एसआईपी (SIP) वाली म्यूचुअल फंड स्कीम शुरू कर दी है। स्कीम खासकर ग्रामीण इलाकों एवं छोटे कस्बों को ध्यान में रखते हुए लाई गई है। Z-Funds के को फाउंडर मनीष कोठारी ने कहा, लोग डेली एसआईपी में आसानी से निवेश कर सकते हैं। Z-Funds ने एक बयान में कहा, इस एसआईपी योजना को आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, और टाटा म्यूचुअल फंड के साथ मिलकर पेश किया गया है।
Tags: Zfunds, SIP, MUTUAL FUNDS, Daily SIP, Launch, Rural area, schemes
Courtesy: ABP News
फोटो: BusinessWorld
कामकाजी व घरेलु महिलाएं म्यूचुअल फंड में निवेश कर पा सकतीं है बेहतर रिजल्ट
महिलाएं अक्सर अपनी छोटी-छोटी बचत को बैंक, कमेटी या घर में ही जमा करके उसे एक बड़ी रकम बनाना चाहती हैं पर वो इन्ही छोटी-छोटी बचत को बैंक में म्यूचुअल फंड के तहत रखकर छोटी निवेश से बड़ी कमाई कर सकती हैं। इसके लिए उन्हें म्यूचुअल फंड में मात्र 500 रुपये से इसकी शुरुआत करनी होगी, जिस तरह हर महीने कमेटी में डालती हैं उसी तरह इसमें निवेश कर महिलाओं को बेहतर नतीजा मिल सकता है साथ ही इस छोटी निवेश से बड़ी कमाई भी कर सकती हैं।
Tags: Women, MUTUAL FUNDS, business, saving
Courtesy: BBC News