फोटो: BBC
म्यांमार की सैन्य सरकार ने दो वर्ष के लिए बढ़ाया आपातकाल
म्यांमार के सैनिक शासन के प्रमुख जनरल मिन आंग लाइंग ने स्वयं को देश का प्रधानमंत्री घोषित किया और देश में आपातकाल दो वर्ष के लिए बढाने की घोषणा की है। जनरल मिन ने देश में चुनाव कराने और लोकतंत्र बहाल करने का संकल्प लेते हुए कहा कि 2023 तक आपातकाल के प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्य पूरे कर लेंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन आसियान की ओर से नियुक्त विशेष दूत के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।
Tags: Myanmar, Myanmar Military, myanmar elections, ASEAN, violence, Democracy
Courtesy: DBP News
फोटो: Civilhindi Pedia
संयुक्त राष्ट्र ने म्यांमार की सेना से की आंग सान सू की को रिहा करने की मांग
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने म्यांमार की सेना से चुनाव के नतीजों को स्वीकार करते हुए हथियारों की आपूर्ति बंद करने और राजनीतिक कैदियों आंग सान सू की को रिहा करने का आग्रह किया। हालाँकि, सेना द्वारा लोकतांत्रिक सरकार को गिराने के बाद महासभा ने 119 देशों का समर्थन करने वाला एक प्रस्ताव अपनाया। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा, "हम ऐसी दुनिया में नहीं रह सकते जहां सैन्य तख्तापलट एक आदर्श बन जाए। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।"
Tags: Myanmar, Weapons, Myanmar Military
Courtesy: Wionews
फ़ोटो: The Edition
म्यांमार में सुरक्षा बलों ने ली छह प्रदर्शनकारियों की जान
म्यांमार में तानाशाही की सरकार चला रही सेना ने प्रदर्शन कर रहें लोगों पर गोलियां बरसाकर 6 लोगों की जान ले ली है। यह जानकारी स्थानीय मीडिया के जरिये उजागर हुई है जिसमें बताया गया कि 4 प्रदर्शनकारियों की मौत मांडले शहर में हुई है, वहीं 2 प्रदर्शनकारी दक्षिण मध्य शहर प्याय में मारे गए हैं। बता दें कि म्यांमार में लोकतंत्र की सरकार को सेना ने हटाकर अपना कब्जा स्थापित कर लिया है और अब तक कुल 70 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को मौत के घाट उतार दिया है… read-more
Tags: Myanmar, Myanmar Military, Firing
Courtesy: Outlook hindi
फ़ोटो: Solider.com
म्यांमार: सेना के जवान ने टिकटॉक के जरिये दी प्रदर्शनकारियों को धमकी
म्यांमार में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद सेना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को सेना के एक जवान ने अनोखी धमकी दी है। सेना के इस जवान ने टिकटॉक एप्लिकेशन पर वीडियो बनाकर प्रदर्शनकारियों को धमकाने की कोशिश की है व उसमें कहा है कि जहां मिलोगे वहां गोली मार दूंगा। वहीं, इस धमकी भरे वीडियो के बाद प्रदर्शनकारी लोग टिकटॉक की मंशा व कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे है। हालांकि टिकटॉक ने आधिकारिक बयान देते हुए कहा है कि वो इस वीडियो को हटा रहे है।
Tags: Myanmar Military, Tiktok App, video disabled
Courtesy: Amarujala News
फ़ोटो: Getty Images
नए आरोपों से घिरे म्यांमार के अपदस्थ राष्ट्रपति विन मिंट, फरवरी 1 को हुए थे गिरफ्तार
म्यांमार के अपदस्थ राष्ट्रपति के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं जिसमे कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने और सविंधान का उल्लंघन करने के आरोप शामिल है। फरवरी 1 को तख्तापलट करते हुए म्यांमार सेना ने ‘आंग सान सूकी’ और अपदस्थ राष्ट्रपति विन मिंट को हिरासत मे ले लिया था। वहीं, म्यांमार की अपदस्थ नेता आंग सान सूकी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश हुई। तख्तापलट के बाद यह पहला मौका था जब सूकी को सार्वजनिक तौर पर देखा गया है।
Tags: Myanmar Military, Myanmar Violence, protest, militry rule
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: NBC
म्यांमार: विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर सेना ने बरसाई गोलियां, 18 की मौत
म्यांमार में सेना के तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सेना ने गोलियां बरसा दी है जिसमें अब तक 18 लोगों ने अपनी जान गंवाई है व 30 लोग घायल हुए हैं। दरअसल प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ये कार्यवाही कर रही थी व उनके साथ सेना भी थी, जब इस खूनी संहार को अंजाम दिया गया। इस घटना पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा- "शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हम सेना से बल प्रयोग तुरंत बन्द करने की अपील करते हैं… read-more
Tags: Myanmar Military, Massive Fire, Nationwide Protest
Courtesy: Aajtak News
फोटोः The Guardian
फेसबुक ने किया म्यांमार सेना का फेसबुक पेज डिलीट
सोशल मीडिया दिग्गज कंपनी फेसबुक ने म्यांमार की सेना द्वारा चलाए जा रहे फेसबुक पेज ‘टैटमाडौ ट्रू न्यूज़ इन्फॉर्मेशन टीम’ पेज को हिंसा भड़काने के लिए डिलीट कर दिया है। म्यांमार में सेना के अधिग्रहण के विरोध में हज़ारों लोग सड़को पर आये हुए है और लोकतान्त्रिक रूप से निर्वाचित नेता आंग सान सू की और उनकी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी के अन्य सदस्यों की रिहाई की मांग कर रहे है। म्यांमार में आंदोलन कर रही भीड़ पर सुरक्षाबलों द्वारा खुली फायरिंग… read-more
Tags: Facebook, Myanmar Military, Myanmar, Military coup
Courtesy: BBC NEWS
फ़ोटो: Getty images
म्यांमार: सेना की ख़िलाफ़त करने पर होगी 20 साल की सज़ा
म्यांमार में सेना के तख्तापलट के बाद अब तानाशाही के मंज़र दिखने लगे हैं। देश में ऐलान किया गया है कि अगर कोई सेना से ख़िलाफ़त करेगा तो उसे 20 साल की सज़ा सुनाई जाएगी। वहीं, नेता आंग सांग सू की कि रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहें लोगों को सेना ने चेतावनी दी है। साथ ही प्रदर्शन को खत्म करने के पैंतरे अपनाते हुए सेना ने सोशल मीडिया साइट्स बैन कर दी है व कई इलाकों में इंटरनेट सेवा भी बन्द कर दिया है।
Tags: Myanmar, Myanmar Military, Nationwide Protest
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: NBC News
म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद सशस्त्र हमले में 12 लोगों की मौत
म्यांमार में चल रहे सैन्य तख्तापलट के बाद फरवरी 6 को एक हमले में लगभग 12 लोगों की मौत हो गई, जिनमे 3 पुलिसकर्मी और 9 नागरिक शामिल थे। यह हमला म्यांमार के स्व-शासित क्षेत्र के सदस्य यू खिन माउंग लविन के नेतृत्व में काफिले पर हुआ। म्यांमार नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस आर्मी (MNDAA) के 20 सदस्यों ने मिलकर राजधानी लश्किओ से लउकाई के रास्ते पर सशस्त्र हमला कर दिया। कमांडर-इन-चीफ ऑफ डिफेंस सर्विस ऑफिस ने इस सशस्त्र हमले के बारे में बयान देकर पृष्टि… read-more
Tags: Myanmar Military, Myanmar Government, Myanmar Violence, Armed Attack
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: Getty Images
म्यांमार में तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरें विश्वविद्यालयों के छात्र
म्यांमार में सेना द्वारा किये गए तख्तापलट का विरोध शुरू हो गया है व आंदोलन के लिए कई विश्वविद्यालयों के छात्र सड़क पर उतर आए हैं। सेना सरकार के विरोध के साथ-साथ छात्रों की मांग है कि गिरफ्तार की गई राष्ट्रपति आंग सान सू की को भी रिहा किया जाए व पुनः उनकी सरकार स्थापित की जाए। प्रदर्शन में शामिल यंगून यूनिवर्सिटी ऑफ एजुकेशन में लेक्चरर डॉक्टर न्वे थेजिन ने कहा कि- "हम सेना का साथ कभी नहीं देंगे और हम चाहते है कि यह सैन्य शासन जल्द खत्म हो।"
Tags: Myanmar Government, Myanmar Military, ang san su ki, Nationwide Protest
Courtesy: Aajtak news