UN Chief

फोटो: The United Nations

UN चीफ ने म्यांमार में चल रहे सैन्य तख्तापलट को विफल करने का लिया संकल्प

म्यांमार में चल रहे सैन्य तख्तापलट को 'विफल' करने के लिए संयुक्त राष्ट्र (UN) के महासचिव एंतोनियो गुतेरेस ने एक संकल्प लिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि ''संकट से निपटने के लिए सुरक्षा परिषद् एकजुट नहीं हुआ है, म्यांमार पर दबाव बनाने के लिए हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के देशों की मदद लेंगे।'' म्यांमार में सेना ने सत्ता को अपने नियंत्रण में लेकर स्टेट काउंसलर, राष्ट्रपति, और अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया है, जिसे लेकर चिंता जताई जा रही है… read-more

गुरु, 04 फ़रवरी 2021 - 03:40 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Antonio Guterres, UN Chief, Myanmar Government, Myanmar Military

Courtesy: Jagran News

Joe Biden

फ़ोटो: Statesman

म्यांमार की सेना के तख्तापलट के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दी चेतावनी

लोकतांत्रिक देश म्यांमार में सेना ने तख्तापलट कर दिया है, जिसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेतावनी दी है। बाइडेन ने म्यांमार पर नए प्रतिबंध लगाने की बात कही है व विश्व भर के देशों को म्यांमार में सत्ताधारी सेना के खिलाफ एकजुट होने के लिए कहा है। वहीं, स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची समेत देश के शीर्ष नेताओं को हिरासत में लेने के कदम की भी अमेरिका ने आलोचना की है। बता दें कि सेना ने घोषणा ने की है कि वे एक साल तक म्यांमार में सत्ता… read-more

मंगल, 02 फ़रवरी 2021 - 03:27 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Joe BIden, Myanmar, Myanmar Military, Military Rule, United States Of America

Courtesy: Live Hindustan

Myanmar Military

फोटो: The Straits Times

म्यांमार में एक वर्ष बाद चुनाव का होगा आयोजन, पूरे साल लागू रहेगा आपातकाल

म्यांमार में सेना ने सत्ता पर अपना कब्ज़ा कर लिया है और अब नई सरकार के चयन के लिए चुनावों का आयोजन करने जा रही है। सेना ने कहा है की, ''अभी देश में एक साल के लिए आपातकाल की स्थिति लागू है, और इसे हटाए जाने के बाद चुनाव आयोजित कराए जाएंगे।'' म्यांमार में चुनाव हो जाने के बाद चुनी गई नई सरकार को सेना सत्ता का हस्तांतरण करेगी। बता दें की सेना ने स्टेट काउंसलर, राष्ट्रपति विन मिंट और अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया है। 

सोम, 01 फ़रवरी 2021 - 03:20 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Myanmar, Myanmar Military, myanmar elections, Myanmar Government

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR