Mask

फोटो: The New York Times

प्रदूषण से बचने के लिए अधिक उपयोगी है ये मास्क

प्रदूषण से बचने के उद्देश्य से एन95, एन99 और एन100 मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है। एन95 मास्क बाकी दोनों मास्क की अपेक्षा सस्ता है। एन 95 पीएम0.3 और पीएम 2.5 को 95% फिल्टर करता है। वहीं एन99 और एन100 मास्क खास तौर से प्रदूषण से बचाव के उद्देश्य से बनाए गए है। ये प्रदूषण से 99% सुरक्षा प्रदान करते है। प्रदूषण से बचने के लिए एन मास्क ही खरीदें। मास्क नाक और मुंह को ढंकने वाला ही लें।

गुरु, 11 नवंबर 2021 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: Air Pollution, face mask, N99 mask, N100 Mask

Courtesy: ABP News