Naftali Benett and PM Modi

फोटो: The Times of Israel

पीएम नरेंद्र मोदी ने की इजराइल के पीएम नफ्ताली बेनेट से वैश्विक मुद्दों पर बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल के पीएम नफ्ताली बेनेट से अप्रैल चार को फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कई वैश्विक मुद्दों पर बात की और भारत इजराइल सहयोग की समीक्षा की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि नफ्ताली बेनेट से बात कर खुशी हुई कि वो कोविड 19 से रिकवर हो रहे है। पीएम ने हाल ही में इजराइल में हुए आतंकी हमले पर संवेदना व्यक्त की।

मंगल, 05 अप्रैल 2022 - 04:01 PM / by रितिका

Tags: PM Narendra Modi, Naftali Bennett, PM Naftali Bennett

Courtesy: ABP Live

Naftali Bennett Tests Covid Positive

फोटो: India TV News

भारत यात्रा से पहले कोरोना संक्रमित पाए गए इजरायली पीएम नफ्ताली बेनेट

इजरायल के पीएम नफ्ताली बेनेट ने मार्च 28 को कोविड ​​​​-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया। 50 वर्षीय बेनेट का अगले हफ्ते भारत आने का कार्यक्रम है। इजराइल में कोरोना मामलों में कमी आने के बावजूद सरकार ने कोविड प्रतिबंधों को नहीं हटाया है। प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और स्वास्थ्य मंत्री नित्जन होरोविट्ज ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक परामर्श बैठक के बाद निर्णय लिया था कि मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। हालांकि अप्रैल में फिर से उपाय की समीक्षा की… read-more

सोम, 28 मार्च 2022 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Naftali Bennett, covid positive, Israel

Courtesy: News 18

Naftali Bennett and pm modi

फोटो: News 18

इजराइल के पीएम नफ्ताली बेनेट अप्रैल में आएंगे भारत

इजराइल और भारत के राजनयिक संबंधों के तीस वर्ष पूरे होने के साथ ही इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट अप्रैल चार को भारत के दौरे पर आएंगे। दौरे पर पीएम मोदी के साथ मुलाकात के दौरान यूक्रेन संकट पर चर्चा की संभावना है। इस खास मौके के लिए इस वर्ष की शुरुआत में एक स्मारक लोगो भी लॉन्च किया गया था। इससे पूर्व दोनों देशों के नेता नवंबर 2021 में ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु… read-more

रवि, 20 मार्च 2022 - 03:00 PM / by रितिका

Tags: Israel, PM Modi, Naftali Bennett, PM Naftali Bennett

Courtesy: ABP Live

Naftali Bennett

फोटो: The Siasat Daily

इजराइल: नेतन्याहू का शासन खत्म, नए प्रधानमंत्री बने नफ़्ताली बेनेट

पिछले 12 वर्षों से इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का शासन अब खत्म हो गया। इजराइल की संसद 'नेसेट' में 13 जून को नफ़्ताली बेनेट ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली इस दौरान नेसेट में जमकर हंगामा भी हुआ। नफ़्ताली बेनेट ने आठ छोटे छोटे दलों के समर्थन से अपनी सरकार बना ली है। बेंजामिन नेतन्यायहू अब नेसेट में विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर बैठेंगे।

सोम, 14 जून 2021 - 11:02 AM / by अमन शुक्ला

Tags: benjamin netanyahu, Naftali Bennett, Israel, World

Courtesy: Aaj Tak