फोटो: India TV
नागपुर के इन मंदिरों में भक्तों के लिए लगाया गया 'ड्रेस कोड': महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के नागपुर जिले के चार मंदिरों में "वस्त्र संहिता" या ड्रेस कोड पेश किया गया है। इसे 26 मई से धंतोली में गोपालकृष्ण मंदिर, बेल्लोरी (सानेर) में संकटमोचन पंचमुखी हनुमान मंदिर, कनोलीबारा में बृहस्पति मंदिर और हिलटॉप क्षेत्र में दुर्गामाता मंदिर में लागू किया गया। महाराष्ट्र मंदिर महासंघ के समन्वयक सुनील घनवत ने कहा, भक्तों को "आपत्तिजनक" कपड़े नहीं पहनने चाहिए, यह निर्णय फरवरी में उत्तर महाराष्ट्र के जलगाँव में महाराष्ट्र मंदिर ट्रस्ट… read-more
Tags: dress code, 4 temples, Nagpur, Maharashtra
Courtesy: ZEE News
फोटो: Latestly
74 साल की उम्र में हुआ तेज गेंदबाज उमेश यादव के पिता तिलक यादव का निधन
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपने पिता को खो दिया है। उमेश के पिता तिलक यादव का देहांत 74 साल की उम्र में हो गया। उन्होंने बुधवार 22 फरवरी को शाम करीब साढ़े छह बजे अंतिम सांस ली। उमेश के पिता पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज लम्बे समय से एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। हालत में सुधार नहीं होने पर तिलक यादव को उनके घर मिलन चौक खापरखेड़ा लाया गया।
Tags: indian cricketer umesh yadav, Father, passed away, Nagpur
Courtesy: Enavabharat
फोटो: Sightsavers
नागपुर में फाइलेरिया के 12 नए मरीज मिले
नागपुर में फाइलेरिया की बीमारी फिर फैल रही है। नागपुर नगर निगम के मलेरिया और फाइलेरिया विभाग ने अगस्त 16 से 31 के बीच वार्षिक डोर टू डोर ड्राइव के दौरान भी मामले मिले है। यहां 12 नए मामलों की जानकारी मिली है। बता दें कि वर्ष 2018 के बाद से अबतक सबसे अधिक मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ट्रांसमिशन असेसमेंट सर्वे भी शुरू करने पर विचार कर रहा है।
Courtesy: ABP Live
फोटो: ABP
आरएसएस मुख्यालय में फहराया गया तिरंगा, मोहन भागवत ने भारत को आत्मनिर्भर बनने को कहा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नागपुर स्थित संघ मुख्यालय में झंडा फहराया। उन्होंने कहा कि भारत विश्व को शांति का संदेश देगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता का जश्न मनाने के साथ आज गर्व का दिन है। लंबे समय के संघर्ष के बाद देश को आजादी मिली। अब समय आ गया है कि देशवासी मिलकर देश को आत्मनिर्भर बनाए। उन्होंने कहा कि लोगों को सोचना चाहिए कि वो देश को क्या दे रहे है।
Tags: RSS, Mohan Bhagwat, Independence Day, Nagpur
Courtesy: Zee News
फोटो: Bhaskar Hindi
नागपुर में मिले स्वाइन फ्लू के 16 मामले, नगर निगम ने की पुष्टि
महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। नागपुर नगर निगम के जनसंपर्क विभाग के अनुसार, नागपुर में इन्फ्लूएंजा ए (H1N1) या स्वाइन फ्लू के 16 मामलों का पता चला है। इस साल नागपुर में स्वाइन फ्लू के कुल 20 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 16 मरीज नागपुर नगर निगम सीमा के हैं और 4 मरीज शहर के बाहर के हैं। पिछले दिनों से स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।… read-more
Tags: swine flu, Nagpur, Nagpur Municipal Corporation, Maharashtra
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: Tv9 Marathi
शिवसेना के एक विधायक नितिन अकोला की शिंदे गुट से वापसी, कहा- मुझे किडनैप किया गया
महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके साथ 46 विधायक हैं। हालांकि, इसी बीच उनके खेमे से शिवसेना के एक विधायक नितिन अकोला नागपुर लौट आए हैं। शिंदे खेमे से वापस लौटे शिवसेना विधायक नितिन देशमुख ने नागपुर पहुंचकर कहा कि उन्हें किडनैप किया गया था, और सूरत ले जाया गया था, जहां से वे लौटकर वापस आ गए हैं। उन्होंने बताया कि 100-200 पुलिसकर्मी उनके पीछे थे, और उन्हें वापस नहीं आने दिया जा रहा था।
Tags: Maharashtraa, Shivsena, Eknath Shinde, Nagpur
Courtesy: Jagran
फोटो: DeshGujarat
आरएसएस मुख्यालय पर हो सकता है हमला, बढ़ाई गई सुरक्षा
जैश ए मोहम्मद के आतंकी ने नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवकसंघ के मुख्यालय की रेकी की है। खुफिया एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर आरएसएस मुख्यालय पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी हो गया है। हालांकि ये जानकारी नहीं मिली है कि आतंकी पकड़ा गया है या नहीं। नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि आसएसएस मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विधानसभा चुनाव व गणतंत्र दिवस के मौके पर भी अलर्ट जारी है।
Tags: RSS, Nagpur, Jaish-e-Mohammed
Courtesy: TV 9 Hindi
फोटोः Deccan Herald
महाराष्ट्र में हुआ कोरोना की तीसरी लहर का आगमन
महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत के अनुसार नागपुर में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है और कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर का आगमन हो गया हैं। नितिन राउत ने कहा है कि कोविड आपदा प्रबंधन बल की बैठक जल्द ही होने वाली है और कुछ पाबंदियां लगाने का फैसला किया गया है। इसके बारे में जनता के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करके आखिरी फैसला लिया जाएगा।
Tags: Maharastra, Nagpur, maharastra minister, 3rd wave, Coronavirus
Courtesy: NDTV Hindi
फ़ोटो: Aaj Tak
नागपुर पहुंचकर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने की नितिन गडकरी से मुलाकात
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अपने निजी दौरे पर नागपुर पहुंचे हैं। नागपुर पहुँचकर संजय दत्त शनिवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करने के लिये उनके आवास पहुंचे और उनके पैर भी छुये। हालांकि अभी ये सामने नही आ पाया है कि आखिर ये मुलाकात किसलिए की गई है। नितिन गडकरी के अलावा संजय दत्त महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत के घर भी गए और उनके बेटे और बहू से भी मुलाकात की।
Tags: Bollywood, Nitin Gadkari, Nagpur, Sanjay Dutt
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Dainik Savera times
‘मैं पूरी जिंदगी जी चुका हूं’ कहते हुए 85 वर्षीय बुजुर्ग ने बीमार व्यक्ति के लिए छोड़ा बेड
महाराष्ट्र के नागपुर जिले के एक 85 साल के बुजुर्ग नारायण भाऊराव दाभाडकर ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक 40 साल के युवक के लिए अपना बेड खाली कर दिया। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी जी ली है, युवक पर परिवार की जिम्मेदारी है इसलिए उसे मेरा बेड दे दिया जाए। अस्तपाल का बेड छोड़ने के बाद नारायण राव घर चले गए और तीन दिन में ही दुनिया को अलविदा कह दिया।
Tags: Maharashtra, Nagpur, Narayan Bhaurao Dabhadkar
Courtesy: Dainik Bhaskar