फोटो: Lokmat News
नागपुर नगर निगम ने दीवारों पर थूकने से रोकने के लिए किया 'दीवार' पोस्टर का इस्तेमाल
सार्वजनिक जगहों पर थूकने वालों को करारा जवाब देने के लिए नागपुर नगर निगम ने फिल्म 'दीवार' के अमिताभ बच्चन के डायलॉग का इस्तेमाल किया। जी-20 बैठक के तहत 20 व 21 मार्च को नागपुर में होने वाली सी-20 बैठक, जिसके लिए नागपुर ने पूरी तैयारी कर ली है। नागपुर की दीवारों पर काफी सजावट की गई है। लोगों को इन सजावटों को नष्ट करने से बचाने के लिए नागपुर नगर निगम का एक पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है।
Tags: Nagpur Municipal Corporation, deewar film poster, spread awareness
Courtesy: India TV
फोटो: Bhaskar Hindi
नागपुर में मिले स्वाइन फ्लू के 16 मामले, नगर निगम ने की पुष्टि
महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। नागपुर नगर निगम के जनसंपर्क विभाग के अनुसार, नागपुर में इन्फ्लूएंजा ए (H1N1) या स्वाइन फ्लू के 16 मामलों का पता चला है। इस साल नागपुर में स्वाइन फ्लू के कुल 20 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 16 मरीज नागपुर नगर निगम सीमा के हैं और 4 मरीज शहर के बाहर के हैं। पिछले दिनों से स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।… read-more
Tags: swine flu, Nagpur, Nagpur Municipal Corporation, Maharashtra
Courtesy: ABP Live