Chaar dhaam Yatra

फोटो: India Mart

चार धाम यात्रा से श्रद्धालुओं की निर्धारित संख्या पर लगी रोक हटी

नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराखंड में चार धाम पर श्रद्धालुओं की निर्धारित संख्या पर लगी रोक को हटा दिया है। हाई कोर्ट द्वारा रोक हटने के बाद तीर्थ पुरोहितों ने इसके लिए हाई कोर्ट का आभार जताया है। दरअसल, बीते महीने कोर्ट ने श्रद्धालुओं की सीमित संख्या के साथ चार धाम यात्रा की इजाजत दी थी, जिसके तहत बदरीनाथ में 1200, केदारनाथ में 800, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री में मात्र 400 यात्रियों के जाने की अनुमति थी।

मंगल, 05 अक्टूबर 2021 - 08:30 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Chaar Dham, Nainital High court, Uttrakhand, Char Dham Yatra

Courtesy: ABP News

Chaar dhaam yatra

फोटो: Navbharat Times

चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश जरूरी: हाईकोर्ट

चार धाम यात्रा पर लगी रोक को हटाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने हाईकोर्ट से अनुरोध किया है। हाईकोर्सट ने इसे नामंजूर कर दिया है। दरअसल, हाईकोर्ट ने कोविड-19 के दौरान चार धाम यात्रा पर रोक लगाई थी, जिसके बाद प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दर्ज की थी। वहीं अब हाईकोर्ट ने मामले को सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन बताते हुए रोक ना हटाने की बात कही है।

बुध, 08 सितंबर 2021 - 07:20 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Supreme Court, Nainital High court, Chaar Dham, Uttrakhand

Courtesy: Amar ujala News

Uttrakhand High Court

फोटो: TV9 Bharatvarsh

ई कोर्ट वैन शुरू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड

उत्तराखंड ई–कोर्ट शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है। जिसका मुख्य उद्देश विषम भौगोलिक परिस्थितियों से गुजर रहे पर्वतीय क्षेत्रों तक पहुंचना है। हाई कोर्ट के सूत्रों के मुताबिक ई कोर्ट वैन में जरूरत के सभी उपकरण होंगे। जिसकी विशेषताएं एवं कामकाज के बारे में बताने के लिए हाईकोर्ट अगस्त 13 को प्रेस ब्रीफिंग करेगा। जिसके बाद अगस्त 15 को मुख्य न्यायाधीश आर एस चौहान के द्वारा वैन का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।

गुरु, 12 अगस्त 2021 - 11:50 AM / by मेघा गुप्ता

Tags: Uttrakhand, Nainital High court, E-Court Services Mobile App, High Court

Chaar dham yatra has been cancelled

फ़ोटो: India Tv

चार धाम की यात्रा करने को लेकर 16 जून को नैनीताल हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

श्रद्धालुओं की जान की परवाह करते हुये, उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा को 3 जिलों के लिए  खोलने के अपने प्रस्ताव को स्थगित कर दिया है। कृषि मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि चार धाम यात्रा को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। जून 16 के बाद ही राज्य सरकार यात्रा खोलने पर फिर से विचार करेगी। इससे पहले सरकार ने अपने-अपने जिले में यात्रा करने के लिए RTPCR रिपोर्ट अनिवार्य की थी।

मंगल, 15 जून 2021 - 07:15 PM / by अजहर फारूक

Tags: Chaar Dham, Uttarakhand, Lockdown, Nainital High court

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

नैनीताल कोर्ट

फोटोः TImes Of India

उत्तर प्रदेश को उत्तराखंड रोडवेज को चुकाने होंगे 27 करोड़ रुपये

उत्तराखंड के यूनियन रोडवेज कर्मचारी की तरफ से जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश को परिसम्पतियों के बंटवारे में 27.63 करोड़ रुपये उत्तरखंड रोडवेज को भुगतान करने का आदेश दिया। कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश रवि मलिमथ और न्यायमूर्ति एनएस धनिक की बेंच ने चार हफ्ते में पैसे ट्रांसफर करने को कहा है। अदालत ने आगे कहा कि परिसम्पतियों के बाजार मूल्य को लेकर सुनवाई बाद में होगी। 

मंगल, 01 सितंबर 2020 - 01:28 PM / by vikas prakash

Tags: Nainital High court, UP government

Courtesy: LIve Hindistan