फोटो: Telegraph India
नंदीग्राम के चुनावी नतीजों को ममता बनर्जी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में दी चुनौती
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदिग्राम सीट से हराया था। जिसके बाद अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में शुवेंदु अधिकारी के खिलाफ याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने इवीएम मशीनों में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। चुनाव के नतीजे आने के बाद ममता बनर्जी ने दुबारा मतगणना की मांग भी की थी, जिसे चुनाव आयोग द्वारा ठुकरा दिया गया था।
Tags: CM Mamata Banerjee, Suvendu Adhikari, kolkata high court, Nandigram, West Bengal
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: ABP News
राहत सामग्री चुराने के आरोप में शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज
पश्चिम बंगाल में बीजेपी के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई सौमेंदु अधिकारी के खिलाफ राहत सामग्री चुराने के आरोप में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। शिकायत दर्ज कराने वाले कोंटाई म्युनिसिपल बोर्ड के सदस्य रत्नदीप मन्ना ने कहा कि चोरी की घटना के पीछे शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई का हाथ है। पुलिस के मुताबिक चोरी की गई सामग्री को नंदीग्राम में तूफान से प्रभावित इलाकों में बाँटा गया।
Tags: West Bengal, Nandigram, BJP, TMC, politics
Courtesy: Aajtak News
फ़ोटो: Statesman
ममता नन्दीग्राम से ही जीत रही है इसलिए दूसरी जगह से चुनाव लड़ने का सवाल नहीं: टीएमसी
अपना नाम उजागर न करने की बात कहते हुए तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने दावा किया है कि ममता बनर्जी नन्दीग्राम से ही चुनाव जीत रही है इसलिए उन्हें दूसरी जगह से चुनाव लड़ने की ज़रूरत नहीं है। दरअसल ममता बनर्जी को लेकर पार्टी में कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय जनता पार्टी की रणनीति को देखते हुए ममता बनर्जी नन्दीग्राम के अलावा किसी और सीट से भी चुनाव लड़ेगी। बता दें कि नन्दीग्राम से भाजपा के सुवेन्दु अधिकारी ममता के खिलाफ खड़े हुए है।
Tags: mamta banerjee, TMC, Nandigram
Courtesy: Amarujala News
फ़ोटो: The financial express
बंगाल चुनाव के दूसरे चरण में अप्रैल 1 को नंदीग्राम में होगी वोटिंग
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग में अप्रैल 1 के दिन हॉट सीट नंदीग्राम में भी मतदान होगा। राजनीतिक दुनिया में सबकी नजरें नंदीग्राम सीट पर टिकी हुई है क्योंकि नंदीग्राम से सूबे की मुख्यमंत्री व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी चुनाव लड़ रहीं हैं। साथ ही इसी सीट से ममता के विरुद्ध टीएमसी का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले सुवेन्दु अधिकारी भी चुनाव लड़ रहें हैं। बता दें कि नन्दीग्राम से चुनाव लड़ने का एलान खुद ममता… read-more
Tags: Nandigram, mamta banerjee, West Bengal Election
Courtesy: Outlook hindi
फोटो: DNA India
पश्चिम बंगाल में अमित शाह के रोड शो में दिखा जनसैलाब
नंदीग्राम में चुनावी माहौल गर्म हो गया है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गृह मंत्री अमित शाह नंदीग्राम सीट के उम्मीदवार भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के साथ रोड शो कर रहे हैं। अमित शाह नंदीग्राम, डेबरा और पंसकुरा में रोड शो करेंगे और शाम को 4 बजे डायमंड हार्बर में जनसभा भी करेंगे। बता दें, पिछले साल ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी का नंदीग्राम में सीधा मुकाबला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ है।
Tags: West Bengal Election, Amit Shah, Nandigram
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: One India
बंगाल के नंदीग्राम में किसानों की महापंचायत, राकेश टिकैत और योगेन्द्र यादव भी होंगे शामिल
केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रहे किसान अब बंगाल के नंदीग्राम में महापंचायत करेंगे। यह महापंचायत मार्च 13 के दिन बुलाई गई है जिसमें किसान नेता टिकैत व योगेन्द्र यादव शामिल होंगे व भाजपा के खिलाफ़ रणनीति बनाएंगे। किसानों द्वारा मार्च 12 से मार्च 14 तक बंगाल में महापंचायतें, रैलियां व जनसभाओं को आयोजित किया जाएगा। किसानों का कहना है कि वो भाजपा को हराकर किसी अन्य दल को जिताना चाहते हैं। बता दें कि नन्दीग्राम से ही तृणमूल कांग्रेस… read-more
Tags: West Bengal Assembly Elections, mahapanchayat, Nandigram
Courtesy: Live Hindustan
फ़ोटो: Indian Express
नन्दीग्राम: ममता बनर्जी व सुवेन्दु अधिकारी आमने सामने, जोरदार होगी टीएमसी व भाजपा की टक्कर
तृणमूल कांग्रेस का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी का हाथ थामने वाले दिग्गज नेता सुवेन्दु अधिकारी ने भी अब आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बंगाल के नन्दीग्राम से ही अपना नामांकन भर दिया है। नन्दीग्राम से ही तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी भी चुनाव लड़ रही है। सुवेन्दु के इस नामांकन के दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व पार्टी सांसद बाबुल सुप्रियो भी मौजूद रहे। सुवेन्दु ने दावा किया है कि उनके साथ… read-more
Tags: Suvendu Adhikari, Nandigram, West Bengal Election
Courtesy: Live Hindustan
फ़ोटो: Getty Images
ममता को वादा करना होगा की वे केवल नन्दीग्राम से ही चुनाव लड़ेगी: भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने सूबे की मुख्यमंत्री व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा कि वे नन्दीग्राम से ही चुनाव लड़ें। केवल नन्दीग्राम से चुनाव लड़ने की बात पर ममता से आश्वसन लेने की बात कहते हुए सुवेंदु ने कहा- "मैं नंदीग्राम में ममता बनर्जी को हराऊंगा, मुझसे लिखित में ले लो। छोटे अंतर से नहीं बल्कि डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से हराऊंगा।" गौरतलब है कि ममता ने अपनी रैली में… read-more
Tags: Suvendu Adhikari, Mamta banarjee, Nandigram, West Bengal Election
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Getty images
ममता बनर्जी ने किया नन्दीग्राम से चुनाव लड़ने का एलान
पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सूबे की मुख्यमंत्री व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने नन्दीग्राम से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। दरअसल ममता ने नन्दीग्राम में जनता को संबोधित करते हुए यह एलान किया कि मैं यहां से चुनाव लड़ना चाहती हूं। वहीं, ममता ने टीएमसी के बागी नेता सुवेन्दु अधिकारी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि इस बार टीएमसी को राज्य में 200 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और हमारी सरकार बनेगी।
Tags: Nandigram, mamta banerjee, Suvendu Adhikari, BJP, West Bengal, West Bengal Election, TMC
Courtesy: Aajtak news