Indian Express
टेनिस स्टार नाओमी ओसाका ने फ्रेंच ओपन से वापस लिया नाम
स्टार टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस ले लिया, उन्होंने अपने मानसिक स्वास्थ्य के कारण मीडिया से बात ना करने को लेकर ये फैसला लिया है। इससे पहले फ्रेंच ओपन के पहले दौर में जीत दर्ज करने के बाद नाओमी ओसामा प्रेस कांफ्रेंस में सम्मिलित नहीं हुई थीं। जिसके बाद उन पर 15000 डॉलर के जुर्माने के साथ आगे से ऐसा ना करने की हिदायत भी दी गई थी।
Tags: Naomi Osaka, French Open 2021, TENNIS, sports
Courtesy: India TV
फोटो: Yahoo Sport Australia
प्रेस कांफ्रेंस में शामिल ना होने पर नाओमी ओसाका पर लगा 15000 डॉलर का जुर्माना
जापान की टेनिस स्टार और दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका फ्रेंच ओपन में जीत के बाद अपने वादे के मुताबिक प्रेस कांफ्रेंस में शामिल नहीं हुईं I इसके बाद रेफरी ने उन पर 15000 डॉलर का जुर्माना लगाया और आगे से ऐसा ना करने की हिदायत भी दी I नाओमी ओसाका ने इससे पहले ही कहा था की वो फ्रेंच ओपन के दौरान मीडियकर्मियों से बात नहीं करेंगी I
Tags: French Open 2021, Naomi Osaka, TENNIS, press conference, sports
Courtesy: zee News
फोटो: The Telegraph
US OPEN 2020 -विक्टोरिया अजारेंका को हराकर नाओमी ओसाका ने पहना जीत का ताज
यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स का फाइनल मैच सितम्बर 12 को, जापान की नाओमी ओसका और बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका के बीच हुआ। पहले सेट में विक्टोरिया ने जबरदस्त बाज़ी खेलकर मैच अपने हिस्से में कर लिया था, परन्तु फिर दूसरे और तीसरे सेट में नाओमी ने 6-3, 6-3 के स्कोर से मैच को अपने नाम कर, जीत हासिल कर ली।
Tags: Naomi Osaka, Victoria Azarenka, US OPEN 2020, Tennis Tournament
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR
फोटो: Scroll
US Open 2020 टूर्नामेंट में ओसाका-ज्वरेव जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
US ओपन टूर्नामेंट 2020 के क्वार्टर फाइनल मे चैंपियन नाओमी ओसाका ने जीत हासिल करके अपनी जगह बना ली है। वहीं दूसरी तरफ, पांचवां स्थान हासिल करके अलेक्सांद्र ज्वरेव ने पुरुष वर्ग में अपनी जगह को सुरक्षित कर लिया है। ओसका ने 6-3, 6-4 के अंको से अनेट कोंटावीट को हराकर विजय प्राप्त की है। अब क्वाटर फाइनल में अमेरिका की खिलाड़ी गैरवरीय शेल्बी रोजर्स का मुकाबला ओसाका से होगा।
Tags: US Open, US OPEN 2020, Naomi Osaka, Zverev Alexander
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR