फ़ोटो: Opindia
लक्षद्वीप में कोस्ट गार्ड को बड़ी कामयाबी, ज़ब्त की 218 किलो हेरोइन
डायरेक्टोरेट रेवेन्यू इंटेलीजेंस और कोस्ट गार्ड ने लक्षद्वीप के समंदर में एक ज्वाइंट ऑपरेशन करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। समंदर में अधिकारियों ने दो नाव ज़ब्त की है, जिसमें 1526 करोड़ के कीमत की 218 किलो हेरोईन ड्रग्स तस्करी की जा रही थी। दरअसल कोस्ट गार्ड को खबर मिली थी कि ड्रग की बड़ी खेंप तमिलनाडु और लक्षद्वीप के समंदर में आने वाली है, जिसके बाद उन्होंने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।
Tags: Lakshadweep, Narcotics Control Bureau, heroine drug
Courtesy: News18hindi
फोटो: Times Now
एनसीबी ने मुंद्रा पोर्ट से पकड़ा 90 पैकेट अमेरिकन गांजा
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात के कच्छ स्थित मुंद्रा पोर्ट पर जनवरी 19 को अमेरिकन गांजा पकड़ा है। इसे एक कंटेनर में छिपाकर लाया गया था, जिसे हरियाणा स्थित सोनीपत तक डिलिवर किया जाना था। कंटेनर में कार का कबाड़ था जिसकी जांच में उसमें ड्रग्स के 90 पैकेट बरामद हुए है। टीम ने सभी पैकेट जब्त कर लिए है। जानकारी के अनुसार जिस कंटेनर में ये सामान आया है उसपर माल्टा का झंडा बना हुआ है।
Tags: NCB, Narcotics Control Bureau, Drugs
Courtesy: AajTak News
फोटो : DBP News
जमानत के बाद पहली बार एनसीबी के सामने पेश हुए आर्यन खान
आर्यन खान नवंबर 5 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के ऑफिस में पहुंचे थे। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन को जमानत मिलने के बाद पहली बार वे एनसीबी ऑफिस गए थे। बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा जारी शर्तों के अनुसार आर्यन को हर शुक्रवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच एनसीबी ऑफिस में पहुंचना होगा। आर्यन खान को मुंबई आर्थर रोड जेल से अक्टूबर 30 को जमानत मिली थी।
Tags: mumbai cruise drug case, aryan khan, Narcotics Control Bureau, Entertainment
Courtesy: hindustan
फोटो: DNA India
मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में किरण गोसावी को गिरफ्तार करने पहुंची पुणे पुलिस
मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो धोखाधड़ी के आरोपी किरण गोसावी की गिरफ्तारी के लिए पुणे पुलिस उत्तर प्रदेश पहुंची है। टीम ने गोसावी का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया है, जिससे उसकी लोकेशन यूपी के फतेहपुर में मिली है। बता दें कि गोसावी ने ड्रग्स मामले में आर्यन खान के साथ सेल्फी ली थी, जिसके बाद से वो चर्चा में आया है। तभी से वो फरार है, इसलिए पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Tags: NCB, Narcotics Control Bureau, aryan khan drugs case, Mumbai drug case
Courtesy: Aajtak
फोटो: Zee News
रिजेक्ट हुई आर्यन खान की जमानत अर्जी, एनसीबी ले गई आर्थर रोड जेल
ड्रग्स केस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत की अर्जी NDPS कोर्ट ने अक्टूबर आठ को खारिज कर दी है। अब एसीबी आर्यन को लेकर आर्थर रोड़ जेल पहुंच गई है। उसे तीन से पांच दिनों तक क्वारंटीन होने के लिए अलग सेल दी गई है। हालांकि उसे न्यायिक हिरासत में ही रहना होगा। एनसीबी अधिवक्ता का कहना है कि मामले की जांच के दौरान कई अहम सुराग मिले है, जिनकी जांच बाकी है।
Tags: aryan khan, NCB, Narcotics Control Bureau, drugs case
Courtesy: Jansatta News
फोटो: Hindustan Times
एनसीबी कस्टडी में आर्यन खान को दो बार मिल रहा खाना
क्रूज जहाज में रेव पार्टी के दौरान ड्रग्स लेने के मामले में एनसीबी ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कस्टडी में ले रखा है। कस्टडी के दौरान उन्होंने एनसीबी से साइंस की किताबें मांगी थी जो पढ़ने के लिए मुहैया कराई गई है। हर आरोपी की तरह उन्हें भी एनसीबी एनसीबी दफ्तर के पास बने एक रेस्टोरेंट से खाना मंगवा कर खिलाया जा रहा है। उन्हें दिन में दो बार खाना खाने को मिल रहा है।
Tags: aryan khan, NCB, Narcotics Control Bureau, Drug Case
Courtesy: Aajtak News
फोटो: India Today
मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर NCB ने मारा छापा, हिरासत में सुपरस्टार का बेटा
मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप पर रेव पार्टी के चलते नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो,(एनसीबी) ने छापेमारी की है। हाल ही में कोर्डेलिया क्रूज नाम की शिप की शुरुआत हुई है, जिसपर मुंबई से गोवा जाते वक्त एनसीबी द्वारा छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार के बेटे सहित दस लोगों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि एनसीबी द्वारा अभी इस स्टार किड की पहचान को उजागर नहीं किया गया है।
Tags: NCB, Narcotics Control Bureau, Cordelia Cruises, Raid
Courtesy: E24 Bollywood
फोटो: google
भारती को ड्रग्स पहुंचाने वाला शख्स हिरासत में
अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाली भारती पर एनसीबी के बादल छाए हुए हैं। नवंबर 25 की रात को एनसीबी ने इस मामले में ड्रग सप्लाई करने वाले शख्स को भी अरेस्ट कर लिया है। यह ड्रग पैडलर भारती और बॉलीवुड के अन्य लोगों को ड्रग्स सप्लाई करने का काम करता था। इस ड्रग सप्लायर का नाम सुनील गवाई है और इसे मुंबई के बांद्रा कोर्ट जंक्शन से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 1.250 किलो ड्रग्स भी बरामद हुए हैं।
Tags: Bollywood, narcotics, Narcotics Control Bureau, bharti singh
Courtesy: Aajtak news