फोटो: Latestly
NASA और स्पेस-X ने 4 अंतरिक्ष यात्रियों को 6 महीने के लिए भेजा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन
चार देशों के कम से कम चार अंतरिक्ष यात्रियों ने अगस्त 26 को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की ओर उड़ान भरी। उन्हें आज अपने स्पेसएक्स कैप्सूल में परिक्रमा प्रयोगशाला में पहुंचना चाहिए, जो मार्च से वहां रह रहे चार अंतरिक्ष यात्रियों की जगह लेंगे। नासा के एक अंतरिक्ष यात्री केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से डेनमार्क, जापान और रूस के यात्रियों के साथ उड़ान से पहले उड़ान भरी थी। बता दें कि,… read-more
Tags: NASA, four astronauts, 4-countries, rocketed, International Space Station
Courtesy: One India
फोटो: India TV News
आर्टेमिस 1 मिशन: नासा ने ईंधन रिसाव के बाद अगस्त 29 को रद्द किया गया नेक्स्ट-जेनेरेशन मून मिशन
नासा ने नेक्स्ट-जेनेरेशन मून मिशन को अगस्त 29 को होने वाले प्रक्षेपण को रद्द कर दिया है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया कि, "आर्टेमिस 1 लॉन्च को वर्तमान में अनियोजित तौर पर रोक दिया गया है क्योंकि टीम स्पेस लॉन्च सिस्टम कोर स्टेज पर इंजन नंबर 3 के कुछ परेशानी आ गयी है। नासा के मुताबिक, "टीमें डेटा इकट्ठा करना जारी रखेंगी, और आपको अगले लॉन्च प्रयास के समय बता दिया जायेगा… read-more
Tags: NASA, artemis 1, Launch, new moon rocket, cancled
Courtesy: Latestly News
फ़ोटो: space.com
जल्द लॉन्च होगा नासा का सबसे शक्तिशाली रॉकेट "Artemis 1"
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा आज अपना सबसे शक्तिशाली रॉकेट "Artemis 1" लॉन्च करने जा रहा है। दरअसल यह टेस्ट फ्लाइट होगी जिसे ओरियन स्पेसक्राफ्ट द्वारा फ्लोरिडा केप कैनावेरल लॉन्च कॉम्प्लेक्स से लॉन्च किया जाएगा। वहीं, खास बात ये है कि ये चांद पर इंसानों को भेजने से पहले ये नासा की पहली टेस्ट फ्लाइट होगी, जिसमें कोई क्रू यानी की इंसान नहीं जाएगा। बता दें कि artemis 1 के लिए अमेरिका काफी सालों से मेहनत कर रहा है।
Tags: NASA, Rocket, Artemis Mission, United States Of America
Courtesy: Aajtak
फोटो: DW
नासा का दावा, मंगल ग्रह पर मिले पानी के निशान
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा को मंगल ग्रह पर पानी के सबूत होने के निशान मिले है। ये निशान पर्सवेरेंस रोवर ने खोजे है। यहां जेजेरो क्रेटर पर ऐसी चट्टान मिली है जिसमें जीवन से संबंधित निशान होने की संभावना है। इसके बाद वैज्ञानिकों ने माना है कि मंगल ग्रह पर किसी समय में सतह पानी से भरी रही होगी। न्यूजवीक की एक रिपोर्ट के मुताबिक एकत्र किए गए नमूनों को संरक्षित करने के बाद रोबोट पृथ्वी पर लौट रहा है।
Tags: NASA, nasa solar probe, Mars Planet, Mars
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Navbharat Times
वायरल हो रहा है नासा द्वारा जारी किये गए ब्लैक होल की आवाज का वीडियो
नासा ने हाल ही में पर्सियस आकाशगंगा समूह के केंद्र में एक विशाल ब्लैकहोल की ध्वनि जारी की है। नासा द्वारा 250 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर इस क्लस्टर में गैस और प्लाज्मा के द्वारा बढ़ने वाली वास्तविक ध्वनि तरंगों की खोज की गई है। नासा ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह धारणा गलत है कि अंतरिक्ष में कोई ध्वनि नहीं है, यहां एक ब्लैक होल की एंप्लीफाइड और अन्य डेटा के साथ मिक्स करके बनाई गई ध्वनि है।
Tags: NASA, releases, audio, Black Hole, Viral video
Courtesy: Latestly News
फोटो: Latestly
Google ने बनाया ब्रह्मांड की सबसे गहराई से ली गई तस्वीर का खास एनिमेडेट डूडल
Google ने जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के होम पेज पर एक नया डूडल पोस्ट किया है। गूगल ने द्वारा बनाये गए इस डूडल में NASA के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को रखा गया है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने जुलाई 12 को स्पेस में सबसे पावरफुल नज़दीक से ली गई तस्वीर जारी की है। इस टेलीस्कोप से ब्रह्मांड की तस्वीर को बहुत सफाई के साथ क्लिक किया जा सकता है। इस टेलीस्कोप का निर्माण करने में दो दशक का समय लगा था। … read-more
Tags: google-doodle, photo, universe, NASA, james webb space telescop
Courtesy: BGR News
फोटो: TOI
राजस्थान की डॉ.बीना मीणा का अमेरिका के नासा में वैज्ञानिक पद पर हुआ चयन
डॉ.बीना मीणा का अमेरिका के अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र नासा में वैज्ञानिक पद पर चयन हुआ है। चयन होने पर गांव सहित आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। डॉ. बीना मीना गुमानपुरा पंचायत में कोरड़ा कंला गांव के नारायण लाल मीणा की बेटी है। डॉ बीना मीणा ने अमेरिका के जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी एटलांटा से 2018-22 में डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स एंड एस्ट्रोनॉमी में पीएचडी पूर्ण की। वे बचपन से ही सुनीता विलियम्स और कल्पना चावला की फैन रही हैं।
Tags: NASA, Scientist, Georgia, Atlanta, DR. Beena Meena
Courtesy: News18
फोटो: The Verge
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का अपने पहले मिनी-स्पेसक्राफ्ट के साथ संपर्क टूटा
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने पहले मिनी-स्पेसक्राफ्ट के साथ संपर्क खो दिया है। क्यूबसेट को कैपस्टोन के नाम से भी जाना जाता है। NASA ने एक बयान जारी कर कहा कि CAPSTONE की टीम एक बार फिर से संपर्क स्थापित करने में और समस्या का कारण जानने में लगी है। NASA की ओर से कहा गया कि उनके पास ट्रैजेक्टरी का डाटा है। CAPSTONE को 28 जून को रॉकेट लैब के इलेक्ट्रॉन बूस्टर के जरिए लॉन्च किया गया।
Tags: Capstone, NASA, Cubeset, moon
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Space
नासा का सबसे छोटा कैप्स्टोन उपग्रह चंद्रमा की तरफ सफलतापूर्वक अग्रसर
पृथ्वी के इर्द-गिर्द चक्कर लगा रहा नासा का सबसे छोटा उपग्रह अपनी कक्षा से सफलतापूर्वक चंद्रमा की तरफ बढ़ रहा है। इस उपग्रह को चांद पर पहुंचने में चार और महीने लगेंगे। यह उपग्रह कम से कम ऊर्जा का इस्तेमाल करते हुए अकेले ही चांद की ओर बढ़ रहा है। नासा ने इस पर 3.27 करोड़ डॉलर खर्च किए हैं। यदि आगे का अभियान सफल रहा तो कैप्स्टोन उपग्रह महीनों तक अहम सूचनाएं भेजता रहेगा।
Tags: Earth, NASA, moon, Launch, Sattelite
Courtesy: News18
फोटो: News Nation
अब निजी कंपनियां करेंगी नासा के स्पेस सूट का निर्माण
नासा के स्पेस सूट बनाने का काम अब निजी कंपनियां करेंगी। Z-1 स्पेससूट प्रोटोटाइप को एक दशक पहले लाया गया था जिसे अब दोबारा बनाया जाएगा। स्पेस सूट नासा के मून मिशन समेत कई प्रोजेक्ट्स में काम आएंगे। इस सूट का टेस्ट वर्ष 2012 में किया जा चुका है। इसी बेहतर स्पेसवॉक करने के लिए बनाया गया है। ये अपोलो युग के स्पेस आउट से बेहतर है, जिसका लाभ एस्ट्रोनॉट उठा सकेंगे।
Tags: NASA, NASA ASTRONAUTS, Space
Courtesy: AajTak News