NASA Space Suit

फोटो: News Nation

अब निजी कंपनियां करेंगी नासा के स्पेस सूट का निर्माण

नासा के स्पेस सूट बनाने का काम अब निजी कंपनियां करेंगी। Z-1 स्पेससूट प्रोटोटाइप को एक दशक पहले लाया गया था जिसे अब दोबारा बनाया जाएगा। स्पेस सूट नासा के मून मिशन समेत कई प्रोजेक्ट्स में काम आएंगे। इस सूट का टेस्ट वर्ष 2012 में किया जा चुका है। इसी बेहतर स्पेसवॉक करने के लिए बनाया गया है। ये अपोलो युग के स्पेस आउट से बेहतर है, जिसका लाभ एस्ट्रोनॉट उठा सकेंगे।

गुरु, 23 जून 2022 - 02:45 PM / by रितिका

Tags: NASA, NASA ASTRONAUTS, Space

Courtesy: AajTak News

asteriod

फोटो: HT Tech

चार दिनों में धरती के पास से निकलेगा कुतुब मीनार से 24 गुना बड़ा एस्टेरॉयड

अंतरिक्ष में बेहद रोमांचक घटना मई 27 को घटने वाली है, जब एक विशालकाय क्षुदग्रह धरती के बेहद पास से होकर गुजरने वाला है। ये जानकारी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज की ओर से दी गई है। माना जा रहा है कि ये एस्टेरॉयड बुर्ज खलीफा से दो गुणा और कुतुब मीनार से लगभग 24 गुना बड़ा है। हांलांकि पृथ्वी से इसकी दूरी 40 लाख किलोमीटर होगी जो चंद्रमा की अपेक्षा 10 गुणा अधिक है।

मंगल, 24 मई 2022 - 12:40 PM / by रितिका

Tags: NASA, NASA ASTRONAUTS, Space, Asteroid

Courtesy: AajTak News

Nasa Galaxy

फोटो: Nasa

नासा के हबल टेलिस्कोप ने पेश की तारों के समूह की तस्वीर

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के हबल स्पेस टेलिस्कोप ने आकाशगंगा के बाहर स्मॉल मैगनेलिक क्लाउड में मौजूद तारों के समूह यानी क्लस्टर की तस्वीर ली है। इसकी दूरी धरती से 2 लाख 10 हजार प्रकाशवर्ष दूर है। वैज्ञानिकों ने इसे NGC 346 नाम दिया है। इस तस्वीर में कुछ नीले सितारों के गुच्छे भी है। नासा के अधिकारियों के अनुसार तस्वीर में धूल के छोटे गुबार है जो केंद्र की तरफ जाते दिख रहे है।

शनि, 04 सितंबर 2021 - 03:40 PM / by रितिका

Tags: NASA, NASA ASTRONAUTS, Samsung Galaxy, Space

Courtesy: Navbharat Times

Moon Surface

फोटो: News18.com

वैज्ञानिको ने की चंद्रमा की सतह पर पानी होनी की पुष्टि

वैज्ञानिकों ने चंद्रमा की सतह पर पानी के मौजूद होने की बात की पुष्टि कर दी है। अमेरिका के हवाई विश्वविद्यालय समेत अन्य संस्थानों ने नासा का डाटा का उपयोग करते हुए क्लेवियस क्रेटर पानी के अणुओं (H2O) की खोज कर ली है। हवाई यूनिवर्सिटी की प्रमुख अध्ययनकर्ता केसी होनीबॉल ने कहा है कि, ''पानी की बहुत कम मात्रा का पता चला है लेकिन यह खोज नये प्रश्न उत्पन्न करती है कि पानी का सृजन कैसे हुआ।''

मंगल, 27 अक्टूबर 2020 - 06:38 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: NASA, NASA ASTRONAUTS, moon

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

NASA

फोटो: The Indian Express

नासा ने बेनू ग्रह पर भेजा ओसिरिस रेक्स अंतरिक्ष यान

नासा काफी लम्बे समय से अंतरिक्ष में एक नए छुद्र ग्रह बेनू के पास पहुंचकर, सैंपल लाने का प्रयास कर रहा है। नासा ने एक बयान में बताया था की, यह ग्रह धरती के करीब लगभग 150 वर्षों में पहुँच जाएगा और यह धरती को अधिक नुक्सान पहुँच सकता है। नासा ने छुद्र ग्रह पर 'ओसिरिस रेक्स' नाम का एक अंतरिक्ष टेस्ट यान भेजा है, जो अक्टूबर 20 को करीब रात 9 बजे ग्रह के पास पहुँच जाएगा। यह अंतरिक्ष यान करीब तीन वर्ष बाद धरती पर वापिस लौट सकेगा।

मंगल, 20 अक्टूबर 2020 - 05:27 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: NASA, NASA ASTRONAUTS, Osiris Rex Aircraft

Courtesy: JAGRAN NEWS