Bharat Biotech

फोटो: Jagran Images

पूरा हुआ भारत बायोटेक के COVID-19 नेसल वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण

COVID-19 नेसल वैक्सीन के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल परीक्षण पूरे हो चुके हैं और भारत बायोटेक अगले महीने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के साथ अपना डेटा जमा करेगा। भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ कृष्णा एला ने कहा, "हमने अभी एक नैदानिक ​​परीक्षण पूरा किया है। अगले महीने, हम नियामक एजेंसी को डेटा जमा करेंगे। इसे लॉन्च करने की अनुमति दे दी गई है और यह दुनिया का पहला नैदानिक ​​​​रूप से सिद्ध नाक COVID-19 वैक्सीन होगा।"

रवि, 19 जून 2022 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Bharat biotech, Covid-19, Nasal Vaccine, phase iii, trials

Courtesy: Amar Ujala News

Nasal Vaccine

फोटो: Newstrack

एम्स में जल्द शुरू होगा नाक के टीके का ट्रायल

इंडिया बायोटेक के नेज़ल कोरोना वैक्सीन का 2/3 दौर का क्लिनिकल परीक्षण जल्द ही एम्स, दिल्ली में किया जाएगा। इंडिया बायोटेक के इंट्रानैसल वैक्सीन को दूसरे चरण के परीक्षण के लिए नियामकीय मंजूरी मिल गई है। डॉ. संजय राय नाक में दी जाने वाली वैक्सीन के ट्रायल के प्रमुख अन्वेषक होंगे। क्लिनिकल ट्रायल के लिए एम्स अस्पताल की एथिक्स कमेटी से अनुमति लेनी होगी, जिसके लिए भारत बायोटेक ने आवेदन किया है।

गुरु, 09 सितंबर 2021 - 01:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Nasal Vaccine, Clinical Trials, Bharat biotech

Courtesy: News 18

Sanotize Nasal Spray

फोटो: NoCamels

इस नेजल स्प्रे से 99.99 फीसदी होगा कोरोना वायरस का खात्मा

कनाडा की कंपनी सैनोटाइज ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना वायरस को मारने वाला नेजल स्प्रे बनाया है। इस नेजल स्प्रे से 72 घंटे में 99 फीसदी कोरोना वायरस का खात्मा हो जाता है। सीधा नाक में डालने से यह स्प्रे एंट्रीगेट पर कोरोना को रोक देता है और फेफड़ों तक पहुंच कर वहां मौजूद कोरोना वायरस को मार देता है। भारत में यह नेजल स्प्रे जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

शुक्र, 28 मई 2021 - 02:20 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Nasal Vaccine, Coronavirus, Canada, Covid-19

Courtesy: Aajtak News