PM Modi

फोटो:ndtv.in

ब्रिटिश हाई कमिश्नर ने पीएम मोदी की सराहना, योग की पहल पर की तारीफ

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जून 21 को ब्रिटिश हाई कमिश्नर ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की पहल की सराहना की है। ब्रिटिश हाई कमिश्नर एलेक्स एलिस ने ट्वीट किया कि मैं पीएम मोदी से सहमत हूं कि योग ज्ञान, कर्म और भक्ति का एक आदर्श मिश्रण है। उन्होंने ट्वीट के साथ योग करने का वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में वो कहतेहैं कि योग मन को शांत रखता है।

मंगल, 21 जून 2022 - 04:00 PM / by रितिका

Tags: National, PM Modi, Yoga

Courtesy: ndtv.in

Supreme Court

फ़ोटो: NDTV

सुप्रीम कोर्ट ने वेश्यावृत्ति को किया वैध, पुलिस न करे दखलंदाजी

सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़े व अहम फैसले के तहत देश में वेश्यावृत्ति को वैध करार दिया है। उसने साफ शब्दों में कहा कि पुलिस इसमें दखलंदाजी नहीं कर सकती और न ही सहमति से यह कार्य करने वाले सेक्स वर्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई कर सकती है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि सेक्स वर्कर भी कानून के समक्ष सम्मान व बराबरी के हकदार हैं। कोर्ट ने कहा कि केवल वेश्यालय चलाना गैरकानूनी है। 

गुरु, 26 मई 2022 - 06:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Supreme Court, National, Sex Worker, Legel

Courtesy: News18

Jawahar Navodaya Vidyalaya

फोटो: The Economic Times

नैनीताल में कोरोना विस्फोट, एक ही स्कूल के 82 छात्र मिले संक्रमित

नैनीताल के जवाहर नवोदय विद्यालय के 82 छात्रों को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले दिसंबर 30 को इसी विद्यालय के आठ छात्र और प्रधानाचार्य में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद विद्यालय के 488 छात्रों का कोरोना टेस्ट किया गया था जिसमें 82 छात्रों में कोरोना की पुष्टि हुई। कोरोना संक्रमित सभी छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है। लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों ने देश में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। 

रवि, 02 जनवरी 2022 - 04:50 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Coronavirus, Nainital, National

Courtesy: Aaj Tak News

Vaccination

फोटो: The Financial Express

कल से शुरू होगा 15 से 18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण

देश में फिर एक बार कोरोना की रफ्तार तेज हो रही है जिससे इसकी तीसरी लहर की आशंका भी बढ़ गई है। संभावित तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए जनवरी तीन से 15 से 18 साल तक के बच्चों का कोरोना टीकाकरण शुरू होगा। इसके लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। आधार कार्ड और स्कूल आईडी कार्ड के जरिए टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। 

रवि, 02 जनवरी 2022 - 01:50 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Coronavirus, Vaccination, CoWIN Portal, National

Courtesy: Amar Ujala News

PMKSNY

फोटो: Chopal TV

किसानों को आज मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त

नए साल का पहला दिन किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। जनवरी एक को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 12.30 बजे सीधे किसानों के खाते में यह 10वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे। इससे पहले किसानों को इस योजना के तहत नौ किस्त दी जा चुकी हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को दो-दो हजार की तीन किस्तों के रूप में सालना छह हजार रुपए दिए जाते हैं। 

शनि, 01 जनवरी 2022 - 11:45 AM / by अमन शुक्ला

Tags: New Year, PM Kisan Samman Nidhi, Farmers, National

Courtesy: News 18 Hindi

Security in Maharashtra

फोटो: Deccan Herald

नववर्ष के मद्देनजर मुंबई में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

नए साल से पहले देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस को नए साल पर शहर में आतंकी हमले की सूचना मिली है। इसके बाद शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। हालांकि शहर में पहले से ही धारा 144 लागू है। बता दें कि भारतीय सेना ने इससे पहले 24 घंटे में नौ आतंकियों को ढेर किया है। 

शुक्र, 31 दिसम्बर 2021 - 07:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: New Year, National, Mumbai

Courtesy: India TV News

NCERT

फोटो: The Economic Times

अगले शैक्षणिक सत्र के लिए कम होगा पाठ्यक्रम, एनसीईआरटी ने लिया फैसला

छात्रों की पढ़ाई में कोरोना संक्रमण सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है। स्कूलों के लगातार बंद रहने और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच एनसीईआरटी ने आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए पाठ्यक्रम कम करने का फैसला लिया है। इसके लिए एनसीईआरटी ने विशेषज्ञों को समीक्षा के आदेश दिए हैं। विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर ही पाठ्यक्रम को संशोधित किया जाएगा। एनसीईआरटी के इस फैसले से छात्रों को राहत मिलेगी। 

बुध, 29 दिसम्बर 2021 - 04:01 PM / by अमन शुक्ला

Tags: NCERT, Syllabus Reduction, National

Courtesy: News 18 Hindi

Coronavirus

फोटो: The Economic Times

बीते 24 घंटों में तेजी से बढ़े कोरोना के नए मामले

देश में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर भारी वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 9,195 नए मामले सामने आए हैं। यह दिसंबर 28 को मिले कोरोना मामलों से 44.6 फीसदी ज्यादा है। इस दौरान 302 लोगों की कोरोना से मौत हुई है जबकि 7,347 लोग इससे ठीक भी हुए हैं। फिलहाल देश में कोरोना के 77,002 सक्रिय मामले हैं जबकि रिकवरी रेट 98.40 फीसदी है। 

बुध, 29 दिसम्बर 2021 - 11:30 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Coronavirus, Covid-19, National, Health

Courtesy: NDTV News

OMICRON

फोटो: ABP News

गोवा में भी हुई ओमिक्रॉन की एंट्री, संक्रमित हुआ बच्चा

देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस बीच गोवा में भी ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है, जहां आठ वर्षीय एक बच्चे को ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया है। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे के मुताबिक लड़का दिसंबर 17 को ब्रिटेन से भारत आया था। बता दें कि देश में अब तक ओमिक्रॉन के 578 मामले सामने आ चुके हैं। 

सोम, 27 दिसम्बर 2021 - 06:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: omicron, Goa, National, Health

Courtesy: News 18 Hindi

Covid19 Vaccination

फोटो: EastMojo

बच्चों के टीकाकरण के लिए जनवरी एक से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन और संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने 15 से 18 साल तक के बच्चों के टीकाकरण का बड़ा फैसला लिया था। बच्चों के टीकाकरण के लिए जनवरी एक से कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएगा। कोविन पोर्टल पर आधार कार्ड, 10वीं की मार्कशीट और स्टूडेंट आईडी कार्ड द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। बच्चों के टीकाकरण के लिए कोवैक्सीन को मंजूरी दी गई है। 

सोम, 27 दिसम्बर 2021 - 02:10 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Coronavirus, Covid-19, Vaccination, National

Courtesy: Aaj Tak News