CBSE

फोटोः Telangana Today

इस माह दिसंबर 11और दिसंबर 12 को आयोजित होगा CBSE का वार्षिक सहोदय सम्मलेन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का वार्षिक सहोदय सम्मलेन दिसंबर 11 और दिसंबर 12 को डिजिटल माध्यम से आयोजित किया जायेगा। इस बात की जानकारी देते हुए सीबीएसई के अधिकारीयों ने यह भी बताया कि वार्षिक सहोदय सम्मलेन के 26वें सत्र का मुख्य विषय 'चुनौतीपूर्ण समय में क्षमता निर्माण करना' रहेगा। इस सम्मलेन का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और कर्नाटक के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में किया जायेगा।  

गुरु, 10 दिसम्बर 2020 - 03:50 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Ramesh Pokhiriyal, CBSE, National annual Sahodaya conference

Courtesy: AMARUJALA NEWS