Women for NDA

फोटो: Business Standard

सैन्य अफसर रैंक के लिए 19 महिलाओं का होगा चयन, 1002 महिलाओं में से होगा चुनाव

महिलाओं का चयन अब सशस्त्र सेनाओं में सैन्य अफसर रैंक की नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा में कुल 1002 महिलाएं पास हुई है। इनका इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन और मेडिकल होने के बाद कुल 19 महिलाओं का चयन सैन्य अफसर रैंक के लिए किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पहला मौका है जब थलसेना में 208 में से 10 पद, वायु सेना में 120 में से छह और नौसेना में 42 में से तीन पद महिलाओं के लिए है।

शुक्र, 17 दिसम्बर 2021 - 11:45 AM / by रितिका

Tags: NDA, National Defence Academy, Armed Forces

Courtesy: ABP Live

Women Officers

फोटो: The New Indian Express

एनडीए परीक्षा में महिला उम्मीदवारों के शामिल होने वाला आदेश बरकरार : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने रक्षा मंत्रालय द्वारा एनडीए परीक्षा में महिला उम्मीदवारों को शामिल ना करने वाली प्रार्थना को नामंजूर कर दिया है। सितंबर 21 को रक्षा मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट से नवंबर में होने वाली एनडीए परीक्षा में महिला उम्मीदवारों को बुनियादी ढांचे तथा पाठ्यक्रम में बदलाव का हवाला देकर परीक्षा में शामिल ना करने का अनुरोध किया था। जिसे कोर्ट ने नामंजूर करते हुए लैंगिक समानता के मुद्दों को स्थगित ना करने की बात कही है।

बुध, 22 सितंबर 2021 - 06:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: National Defence Academy, Supreme Court of India, Defence Ministry, Women Empowerment

Courtesy: Amar ujala

Women in Defence

फोटो: Deccan Herald

महिलाओं को अब मिल सकेगा एनडीए में प्रवेश: केंद्र सरकार

केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए महिलाओं के लिए सेना में स्थायी कमीशन के दरवाजे खोल दिए है। सुप्रीम कोर्ट में सितंबर 8 को सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने बताया कि एनडीए और नेवल अकादमी में महिलाओं को प्रवेश मिलेगा।। सरकार इस दिशा में नीति तैयार कर रही है। इस प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद एनडीए और नेवल अकादमी में महिलाओं को भी अधिकारी के तौर पर नियुक्ति मिल सकेगी।

बुध, 08 सितंबर 2021 - 04:40 PM / by रितिका

Tags: Short Service Commission, SSC, Supreme Court, Central Government, National Defence Academy

Courtesy: NDTV news

Girls in NDA

: Deccan Chronicle

सुप्रीम कोर्ट ने दी लड़कियों को एनडीए एग्जाम में बैठने की अनुमति

सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त 18 को फैसला सुनाया कि देश की बेटियां अब नेशनल डिफेंस एकेडमी की प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकेंगी। कोर्ट ने केंद्र सरकार को ये आदेश दिया है कि लड़कियों को प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाए। आगामी सितंबर 5 को एनडीए की परीक्षा होनी है। हालांकि अभी दाखिले को लेकर फैसला नहीं दिया गया है। अबतक लड़कियों को इस परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं थी। 

बुध, 18 अगस्त 2021 - 02:01 PM / by रितिका

Tags: Supreme Court, National Defence Academy, NDA, NDA Exam

Courtesy: Zee News