Defence Ministry-

फोटो: India TV News

रक्षा मंत्रालय विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन के लिए दो दिवसीय 'चिंतन शिविर' आयोजित करेगा

रक्षा मंत्रालय आज से शुरू हो रहे दो दिवसीय मंथन सत्र का आयोजन करेगा। इस शिविर में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों, घरेलू रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने और सशस्त्र बलों के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, 19 और 20 जून को 'चिंतन शिविर' के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न विभागों के सामने आने वाले मुद्दों और चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी।

सोम, 19 जून 2023 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Defence Ministry, Chintan Shivir, Rajnath Singh, National Security

Courtesy: Amar Ujala News

Border security force

फोटो: One India

BSF के जवानों को सीमावर्ती राज्यों में 50किमी तक कार्यवाही का मिला अधिकार

गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को सीमावर्ती राज्यों में 50 किलोमीटर तक कार्यवाही करने का अधिकार दिया है। इस अधिकार के तहत अब बीएसएफ का सबसे निचली रैंक का अधिकारी बिना मजिस्ट्रेट के आदेश और वारंट के अंतरराष्ट्रीय सीमा से 50 किलोमीटर भीतर तक गिरफ्तारी और जब्ती करने के लिए अपनी शक्तियों और कर्तव्यों का पालन कर सकेगा। इससे पहले बीएसएफ के जवानों को केवल 15 किलोमीटर भीतर तक जाने की ही अनुमति थी।

गुरु, 14 अक्टूबर 2021 - 03:30 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: BSF, National Security, Ministry of Home Affairs, Border Security Force

Courtesy: Jagran News

Delhi Police

फोटो: Gettyimages

दिल्ली पुलिस ने 6 आतंकियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने सितंबर 14 को यूपी, दिल्ली और महाराष्ट्र से 6 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। आतंकियों के पास से हथियार और विस्फोटक भी बरामद हुए। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इनमें से दो का संबंध पाकिस्तान से है, जिन्हें पाकिस्तान से हथियार और विस्फोटक के इस्तेमाल का प्रशिक्षण प्राप्त हैं। इन्हें सीमापार से हवाला के जरिए टेरर फंडिंग और हथियार सप्लाई की जिम्मेदारी दी गई थी। यह सभी आतंकी देश में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश में थे। 

बुध, 15 सितंबर 2021 - 10:40 AM / by मनोज बिष्ट

Tags: Delhi Police, Terrorists, National Security, National

Courtesy: NBT news

Supreme court of india

फोटो: ipleaders

पेगासस जासूसी मामले में शीर्ष न्यायालय ने सुरक्षित रखा अपना आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस जासूसी मामले में सितंबर 13 को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है। सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए हलफनामा दाखिल करने से मना कर दिया। मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की खंडपीठ इस मामले में सुनवाई कर रहे हैं। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि कोई भी राष्ट्रीय सुरक्षा पर बात नहीं करना चाहता है।

सोम, 13 सितंबर 2021 - 08:10 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: pegasus espionage case, Supreme Court of India, Government of India, National Security

Courtesy: UNI

NSA of India and Russia

फोटो: India Today

अफगान के संकट को लेकर एनएसए अजित डोभाल ने रूसी समकक्ष से की मुलाकात

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अपने रूसी समकक्ष निकोलाइ पेत्रुशेव से सितंबर आठ को दिल्ली में मुलाकात की। दोनों के बीच अफगानिस्तान की मौजूदा परिस्थितियों पर बातचीत हुई। वार्ता समापन के पश्चात रूस के राष्ट्र सुरक्षा सलाहकार निकोलाई पेत्रुशेव भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले अगस्त 24 को पीएम मोदी और रूस के प्रधानमंत्री पुतिन के बीच बातचीत हुई थी।

बुध, 08 सितंबर 2021 - 03:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Ajit Doval, National Security, Russia, Afganistan crisis

Courtesy: Jagran news

PM Narendra Modi

फोटो: Indian Express

पीएम मोदी कई वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों संग आज करेंगे बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून 29 को शाम चार बजे गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। बैठक का एजेंडा क्या होगा इस पर सरकार की ओर से अब तक कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है। लेकिन माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर एयरफोर्स बेस पर हुए ड्रोन हमले और बढ़ती आतंकी गतिविधियों के बाद सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ये बैठक हो सकती है। 

मंगल, 29 जून 2021 - 12:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: PM Narendra Modi, India, National, National Security

Courtesy: Abp Live