sheep

फोटो: Macmillan Dictionary

जम्मू कश्मीर में बिजली गिरने से 250 भेड़ों की हुई मौत

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बिजली गिरने से 250 भेड़ों की मौत हो गई है। जानवरों को भी प्रकृति के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है। कोकरनाग तहसील के होक्सर इलाके में ये घटना हुई है। बता दें कि गर्मी के महीनों में भेड़ों को चराने के लिए ऊंचे स्थानों पर ले जाया जाता है। यहीं पर अचानक मौसम में हुए बदलाव के बाद बिजली गिरने से जानवर प्राकृति आपदा का शिकार हो गए।

बुध, 25 मई 2022 - 03:00 PM / by रितिका

Tags: Jammu and Kashmir, Natural Calamity, Sheep

Courtesy: Zee News

Rescue Radar

फोटो: Sensors and Software

ये यंत्र खोज लेता है मलबे में दबे व्यक्ति की धड़कन

वैज्ञानिकों ने ऐसा यंत्र तैयार किया है जो कई मीटर नीचे मलबे में दबे इंसान की चलती हुई धड़कन का पता लगा सकेगा। ये यंत्र रेस्क्यू रडार है, जिसका इस्तेमाल गाजियाबाद, नेपाल और भूटान में किया जा चुका है। ये मलबे के ऊपर से जमीन के नीचे अल्ट्रा वाइड बैंडविद तकनीक की मदद से मूवमेंट और धड़कनों कैप्चर करता है। इसके साथ एक टैबलेट होता है, जो लोकेशन, कितनी गहराई में कितने लोग दबे है जैसी जानकारी देता है।

गुरु, 16 दिसम्बर 2021 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: rescue mission, Radar Sensors, Earthquake, Natural Calamity

Courtesy: Aajtak

Cloud Burst

फोटो: DNA India

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में बादल फटने से सात लोगों की मौत, 50 से अधिक लापता

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के गांव में जुलाई 28 को बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई, वहीं अब तक कई लोग लापता हैं। बादल फटने से कई घर उसमें बह गए। लोगों का कहना है कि दाचन तहसील के होनजार गांव में सुबह करीब चार बजे हुई इस घटना से अब तक करीब 50 लोगों के लापता होने की खबर है। अब तक करीब सात लोगों के शव बरामद किये जा चुके हैं।

बुध, 28 जुलाई 2021 - 03:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: jammu kashmir, Cloudburst, Natural Calamity, Disaster

Courtesy: Haldwani Express