फोटोः Earthsky
नेपाल में महसूस किये गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई तीव्रता
नेपाल में भारतीय समयानुसार सुबह 5:04 बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप आने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हाल के दिनों में भारतीय उपमहाद्वीप में भूकंप के झटके काफी बार आए हैं। इससे पहले पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के कटरा में भूकंप आया था। हालांकि भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं थी… read-more
Tags: Earthquake, Nepal, Natural Disasters
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटोः NASA Climate Change
वर्ष 2020 में प्राकृतिक आपदाओं से भारत और चीन को हुआ सबसे ज्यादा आर्थिक नुकसान
संयुक्त राष्ट्र की 'स्टेट ऑफ द क्लाइमेट इन एशिया' रिपोर्ट के अनुसार बढ़ते तापमान के कारण महाद्वीप के हर क्षेत्र में प्रभाव पड़ा है। वहीं विश्व मौसम संगठन के मुताबिक वर्ष 2020 में जलवायु परिवर्तन एवं प्राकृतिक आपदाओं के कारण भारत को 6.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है। साथ ही चीन को इसके कारण 17 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 एशिया के लिए सबसे गर्म वर्ष रहा है।
Tags: Climate Change, Natural Disasters, India, China
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: The Indian Express
किन्नौर भूस्खलन हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत: हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन से हुए हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत पुष्टि हो चुकी है।मृतकों की संख्या में और इजाफा होने की संभावना है। अब तक के बचाव कार्य के जरिए 13 लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है, जबकि 25 से 30 लोग अबभी भी लापता हैं। बचाव एवं राहत कार्य दलों के मुताबिक एक बस के सतलुज नदी में गिरने की भी आशंका है। फिलहाल एनडीआरएफ और आईटीबीपी द्वारा बचाव कार्य जारी है।
Tags: Himachal Pradesh, Landslides, Natural Disasters, NDRF
Courtesy: Hindustan News
फोटो: Nai Duniya
पूरे ग्वालियर चंबल संभाग पर अभी भी बरकरार है खतरा
मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में बरसात से सभी जगह नदियां-नाले उफान पर है, तबाही का आलम देखने को मिल रहा है। सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में हैं, यहां पुलिस, एयर फोर्स, आर्मी, होमगार्ड व एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने ग्वालियर में मूसलाधार व अन्य जिलों में भी भारी वर्षा की चेतावनी दी है, जिससे लोगों के मन में डर का माहौल है।
Tags: Madhya Pradesh, Floods, Natural Disasters, Gwalior
Courtesy: Bhopal Samachar
फोटो: Navbharat Times
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में जारी है हादसे में गायब लोगों की तलाश
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के होनजर इलाके में सुबह लगभग 4:20 के करीब बादल फटने से छह घर और एक राशन डिपो उसकी चपेट में आ गए और हादसे के बाद से करीब 36 लोग लापता है। किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद एनडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। रेस्क्यू टीम हादसे में गायब लोगों की तलाश में जुटी है।
Tags: Jammu and Kashmir, Natural Disasters, lightning, Cloudburst
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Amar Ujala
हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से हुई 9 सैलानियों की मौत
किन्नौर जिले की सांगला घाटी में जुलाई 25 की दोपहर पहाड़ी के दरकने के कारण नीचे गिरी चट्टानों की चपेट में एक वाहन आ गया, जिससे 9 सैलानियों की मौत हो गई। इनमे से आठ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक ने नजदीक के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान दम तोड़ा। इसके अलावा एक राहगीर समेत तीन लोग घायल भी हुए। इस भूस्खलन की वजह से सांगला बटेसरी सड़क पर लगा पुल भी नष्ट हो गया।
Tags: Himachal Pradesh, Tourism, Shimla, Landslides, Natural Disasters
Courtesy: Jagran News
फोटो: Deccan Herald
असम सहित कई अन्य इलाकों में महसूस हुए 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके
असम में अप्रैल 28 की तड़के सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर उन झटकों की तीव्रता 6.4 मापी गयी है। इस भूकंप का केंद्र सोनितपुर में था और यह भूकंप 17 किलोमीटर अंदर गहराई में आया था। असम के साथ-साथ बंगाल और मेघालय में भी इन झटकों को महसूस किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार फ़िलहाल अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई भी खबर सामने नहीं आई है।
Tags: Assam, Meghalaya, West Bengal, Earthquake, Disaster, Natural Disasters
Courtesy: Jagran
फोटो: Punjab Kesari
भीलवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से 450 एलपीजी से भरे ट्रकों में हुआ विस्फोट
राजस्थान के भीलवाड़ा से गुजरने वाले जयपुर-कोटा हाईवे पर मार्च 23 की रात आकाशीय बिजली गिरने से 450 एलपीजी से भरे ट्रकों में करीब ढाई घंटे तक विस्फोट होता रहा। इस हादसे से NH-52 को 17 घंटे तक बंद रखा गया है। दमकल कर्मियों के अनुसार विस्फोट के साथ सिलेंडर उछलकर करीब एक किलोमीटर दूर तक गिर रहे थे। हादसे के बाद से इसके आसपास के क्षेत्रों से सिलेंडरों के टुकड़े इकट्ठा किये जा रहे है। वहीं ट्रक डाइवर और खलासी का पास के ही अस्पताल में इलाज चल रहा है… read-more
Tags: Natural Disasters, LPG cylinder blast, Rajasthan, Bhilwara Highway
Courtesy: Bhaskar News
फ़ोटो: CTV News
न्यूजीलैंड में आये भूकंप के झटकों से बढ़ा सुनामी का खतरा, हाई अलर्ट जारी
न्यूज़ीलैंड के उत्तरी-पूर्वी तट पर 8.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसका केंद्र जिस्बॉर्न शहर से लगभग 178 किलोमीटर दूर पाया गया है। इस वजह से न्यूजीलैंड, न्यू कैलेडोनिया और वानुअतु के तटीय इलाकों से हजारों निवासियों को बाहर निकाल कर ऊंचे क्षेत्र में पहुंचाया गया है। आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता एलेक्जेंडर रोसिग्नॉल ने सार्वजनिक रेडियो के हवाले से कहा, "सभी लोग समुद्र तट के इलाकों को तुरंत खाली कर दें, पानी में हो रही सभी… read-more
Tags: newzeeland, Earthquake, Tsunami, Natural Disasters
Courtesy: Ndtv Hindi News
फोटो: The Independent
पूर्वी इंडोनेशिया में फटा ज्वालामुखी, उड़ाने हुई रद्द
इंडोनेशिया के पूर्व की ओर मौजूद माउंट इली लेवोटोलोक ज्वालामुखी नवंबर 29 को फट गया, जिस वजह से हड़कंप मच गया। इस ज्वालामुखी के फटने के कारण आस-पास के करीब 20 गावों के लगभग 2800 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया। ज्वालामुखी के विस्फोट के कारण किसी भी व्यक्ति के घायल या मरने की खबर सामने नहीं आई है। परिवहन मंत्रालय ने कहा है कि, ''विस्फोट के बाद उड़ानों को लेकर चेतावनी जारी की गई थी और द्वीप के एक स्थानीय हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है… read-more
Tags: Indonesia, volcano, Natural Disasters, eastern indonesia
Courtesy: JAGRAN NEWS