Electricity Crisis

फोटो: India Today

ब्रिटेन में भी गहराता जा रहा है बिजली संकट,

भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया मे इस समय बिजली संकट मंडरा रहा है। अब ब्रिटेन में भी प्राकृतिक गैस की कमी होने की वजह से बिजली में कटौती का डर सता रहा है। ब्रिटेन में एक तिहाई से ज्यादा बिजली गैस के जरिए बनाई जाती है। पिछले कई हफ़्तों से यहां गैस के दाम बढ़े हैं। स्टील, कागज, शीशा, सीमेंट आदि बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि बढ़ते दामों के कारण उन्हें अपनी फैक्ट्री बंद करनी पड़ेंगी।

गुरु, 14 अक्टूबर 2021 - 10:30 AM / by अजहर फारूक

Tags: Britain, Electricity crisis, Natural Gas, Resources

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Door To Hell

फोटो: Bibliotheca Alexandrina

तुर्कमेनिस्तान के काराकुम रेगिस्तान में 50 सालों से जल रहा है 'नर्क का दरवाजा'

तुर्कमेनिस्तान में पिछले 50 सालों से एक गड्ढा लगातार जल रहा है। जिसे आज नर्क का दरवाजा कहते हैं। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए रूस द्वारा प्राकृतिक गैस निकालने के चक्कर में यहां विस्फोट हो गया जिससे यह 229 फ़ीट चौड़ा और 65 फीट गहरा गड्ढा बन गया। बता दें, इस गड्ढे से मीथेन गैस लगातार निकल रही है जो आग को जलाए रखती है।

सोम, 24 मई 2021 - 09:22 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Turkmenistan, door to hell, Russia, Natural Gas

Courtesy: News18

Rating agency ICRA

फोटो: Punjab Kesari

प्राकृतिक गैस का उत्पादन अपस्ट्रीम उत्पादकों के लिए बना है घाटे का सौदा

सरकार द्वारा अप्रैल 1 से छह महीने के लिए घरेलू गैस का मूल्य 1.79 डॉलर प्रति इकाई(एमबीटीयू) तय किया गया है इसपर रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा की इतने कम दाम पर भारतीय अपस्ट्रीम उत्पादकों के लिए ज्यादातर क्षेत्रों से गैस उत्पादन घाटे का सौदा बना हुआ है। जिससे सरकार द्वारा तय गैस के दाम अपने निचले स्तर पर बना हुआ जो उत्पादन पर नुकसानदेह होगा। इक्रा के अनुसार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से गैस उत्पादकों की प्राप्तियां कुछ बढ़ सकती हैं… read-more

रवि, 04 अप्रैल 2021 - 06:55 PM / by Shruti

Tags: ICRA, Natural Gas, Rating Agency, Production

Found Natural gas in Mumbai

फोटो: DNA India

अडानी और वेलस्पन को मुंबई के अपतटीय क्षेत्र में मिला प्राकृतिक गैस का भंडार

अडानी समूह और वेलस्पन एंटरप्राइजिज लिमिटेड के संयुक्त उद्यम ने मार्च 15 को बताया की मुंबई के अपतटीय क्षेत्र के आवंटित ब्लॉक में प्राकृतिक गैस का भंडार मिला है। एडब्ल्यूईएल को आवंटित ब्लॉक के 714.6 वर्ग किलोमीटर में फैले क्षेत्र में मिला है जो मुंबई अपतटीय इलाके के ताप्ती-दमण क्षेत्र में स्थित है। अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी के अनुसार इस गैस की खोज भारत को गैस आधारित अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य की और ले जाएगी। 

सोम, 15 मार्च 2021 - 08:45 PM / by Shruti

Tags: Natural Gas, Adani Groups, Welspun, Gautam Adani, Indian Economy