Eco-friendly house

फोटो: Solar Reviews

मंजू नाथ ने पत्नी संग मिलकर बनाया इको-फ्रेंडली घर

मंजू नाथ और उनकी पत्नी गीता ने बेंगलुरु में इको फ्रेंडली घर बनाया है। इस घर में बिजली-पानी के साथ, सब्जियां उगाने के लिए भी वे प्राकृतिक तरीकों का उपयोग करते हैं। ईंट-पत्थरों से बना ये घर पूरी तरह से सोलर-पावर से चलता है। हर साल दोनों मिलकर हजारों लीटर बारिश के पानी के साथ बिजली की भी बचत करते हैं। साथ ही घर से निकले कचरे के इस्तेमाल से खाद बना वें तरह-तरह कि सब्जियाँ भी उगाते हैं।

बुध, 19 मई 2021 - 01:45 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: eco friendly, Natural house, vegetables, Bangalore

Natural house

फोटो: Home Designing

रामचंद्रन सुब्रमण्यम ने प्रकृति का सहारा लेकर बनाया 'इको-फ्रेंडली' घर

तमिलनाडु के रहने वाले रामचंद्रन सुब्रमण्यम ने अपने घर को इको-फ्रेंडली तरीके से बनाया है। इन्होने घर बनाने के लिए लगभग 23 हजार सीएसईबी ब्लॉक बनवाए हैं। घर में रीसाइकल्ड’ मटेरियल का इस्तेमाल किया है। घर के बाथरूम और टॉयलेट में उन्होंने कोई टाइल्स नहीं लगवाई है। बल्कि उन्होंने पत्थरों से बचे छोटे-छोटे टुकड़ों को डिजाइनिंग के लिए इस्तेमाल किया है। घर के चारों तरफ ढेर सारे पेड़-पौधे लगे हैं  जिसके कारण उनके घर में शुद्ध हवा आती है।

बुध, 12 मई 2021 - 08:24 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: eco friendly, Clay, Natural house

House made without cement

फोटो: The Better India

राजस्थान के सिविल इंजीनियर आशीष ने बिना सीमेंट के बनाया इको-फ्रेंडली घर

राजस्थान डूंगरपुर में रहनेवाले सिविल इंजीनियर आशीष पंडा का घर इको-फ्रेंडली तरीके से बना हुआ है। कॉलेज के शुरुआती दिनों से ही आशीष का सामाजिक विषयों और प्राकृतिक संसाधनों की ओर काफी झुकाव था। इसलिए उन्होंने अपने घर का निर्माण पर्यावरण के अनुकूल किया है, जिसमें नींव से लेकर बाहर-भीतर तक, सबकुछ पर्यावरण के अनुसार है। इस घर में बलवाड़ा के पत्थर, घूघरा के पत्थर, चूना इत्यादि लोकल सामग्रियों का इस्तेमाल हुआ है।

गुरु, 06 मई 2021 - 08:35 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Natural house, eco friendly, Unique, Invention