फोटो: Sky Met Weather
जलवायु परिवर्तन की वजह से बिगड़ रहा है खाद्य पदार्थों का स्वाद
ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ सनशाइन कोस्ट के लेक्चरर चरित रत्नायक द्वारा खाद्य पदार्थ के बदलते स्वाद को लेकर शोध किया गया है। शोध में उन्होंने मौसम में आ रहे बदलाव के कारण खाद्य पदार्थों के स्वाद पर भी प्रभाव पड़ने की पुष्टि की है। चरित रत्नायक ने लगातार सूखे की स्थिति से पौधे की सेल्स तथा टिश्यू में पानी की मात्रा कम होने के कारण फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री पर संकट पैदा होने की बात भी कही है।
Tags: environment, Climate crisis, Food Processing Industries, nature climate change
Courtesy: Jagran
फोटो: Webhindi
वातावरण में 20 लाख सालों में सर्वाधिक पाई गई कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा: IPCC
जलवायु परिवर्तन के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में पिछले वर्षों के मुताबिक इस वर्ष सर्वाधिक मात्रा दर्ज की गई है। वैज्ञानिकों की माने तो इस वर्ष वातावरण मे कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा ने बीते 20 लाख वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसका इस प्रकार बढ़ना संपूर्ण जनजाति के लिए चिंता का विषय है। वैज्ञानिकों ने नाइट्रस ऑक्साइड और मीथेन की बढ़ती मात्र पर भी चिंता व्यक्त की है।
Tags: environment, IPCC, carbon dioxide, nature climate change, greenhouse gases
Courtesy: One India
फोटो: The Financial Express
क्लाइमेट चेंज हो सकता है उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने की वजह : पर्यावरणविद जोशी
उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर के टूटने के बाद न्यूयॉर्क टाइम्स ने वैज्ञानिकों के हवाले से लिखा है कि 'सर्दियों में ग्लेशियर टूटने की घटना की एक बड़ी वजह क्लाइमेट चेंज हो सकती है।' इस हादसे के बाद पर्यावरणविद अनिल जोशी ने कहा कि ''ग्लेशियर के करीब कभी भी इस तरह के निर्माणकार्य नहीं होने चाहिए, ये हादसा क्लाइमेट चेंज की वजह से हो सकता है।'' तापमान के बढ़ने के कारण यह ग्लेशियर अपनी पूर्व जगह से खिसककर गिर गया।
Tags: Uttarakhand, Uttarakhand Floods, glacier meltdown, nature climate change
Courtesy: Jagran News