Russia China

फ़ोटो: Reuters

रूस और चीन के युद्धपोत जापान और उसके द्वीपों के लगा रहे चक्कर

रूस और चीन के कम से कम 20 युद्धपोत पिछले कुछ दिनों से जापान और उसके द्वीपों के चारों ओर समुद्र में चक्‍कर लगा रहे हैं। जापान की सेना अपने देश के चारों तरफ लगातार चक्‍कर लगा रहे इन रूसी और चीनी युद्धपोतों पर नजर बनाए हुए है। अकेले पिछले 4 दिनों में ही जापानी सेना ने कम से कम 4 चीनी और 16 रूसी नौसैनिक जहाजों का पता लगाया है। ये रूसी युद्धपोत जापानी द्वीपों ओकिनावा और मियाकोजिमा के समुद्री इलाके से होकर गुजरे हैं।

मंगल, 21 जून 2022 - 06:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Russia, China, Japan, War, Naval

Courtesy: News18

American Aircraft

फोटो: ABC News

विमानवाहक पोत यूएसएस निमित्ज से गायब हुआ एक नौसैनिक,तलाश जारी

अरब सागर में पेट्रोलिंग करने वाला एक विमानवाहक पोत "यूएसएस निमित्ज" सितम्बर 6 से लापता है। सितम्बर 6 की रात से सितम्बर 7 की सुबह तक इस विमानवाहक की तलाश की गयी है, परन्तु विमानवाहक का कुछ पता नहीं चला है। अमेरिकी नौसेना की प्रवक्ता और कमांडर रीबेका रेब्रीच ने कहा है कि, ''निमित्ज पर सवार चालक दल ने सितम्बर 6 की शाम 6:47 मिनट पर 'मैन ओवरबोर्ड' का सिग्नल तब जारी किया जब वह नौसैनिक को खोजने में असमर्थ रहे।''

सोम, 07 सितंबर 2020 - 06:14 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Arabian Sea, American Aircraft, Naval

Courtesy: JAGRAN