Navjot Singh Sidhu

फोटो: The Hindu

खत्म हुआ गतिरोध, नवजोत सिंह सिद्धू बने रहेंगे पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष

पंजाब की राजनीति में पिछले काफी समय से उथल पुथल जारी है, जिसमें सिद्धू इसका केंद्र बिन्दु रहे हैं। अपनी पार्टी से नाराज सिद्धू ने कुछ दिनों पहले ही पंजाब कांग्रेस कमेटी के पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने अक्टूबर 14 को संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत से मुलाकात की। इस बैठक के बाद हरीश रावत ने कहा कि सिद्धू पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने रहेंगे। 

शुक्र, 15 अक्टूबर 2021 - 08:56 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Navjot Singh Sidhu, Congress, Punjab, politics

Courtesy: Zee News Hindi

Navjot Singh Sidhu

फोटो: Hindustan Times

लखीमपुर खीरी जा रहे नवजोत सिंह सिद्धू को यूपी पुलिस ने सहारनपुर में रोका

लखीमपुर खीरी कांड पर एक बार फिर सियासी माहौल गरमाया हुआ है। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को अक्टूबर 7 को लखीमपुर खीरी जाते हुए यूपी पुलिस ने सहारनपुर में ही रोक लिया। इसके बाद उनके समर्थकों ने पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश की। इसके चलते ही पुलिस ने उन्हें सरसावा के एक गेस्ट हाउस में रखा है, और सरसावा में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।

शुक्र, 08 अक्टूबर 2021 - 08:56 AM / by अजहर फारूक

Tags: UP Police, Navjot Singh Sidhu, Lakhimpur Kheri, Indian National Congress

Courtesy: Dainik Bhaskar

Captain Amrinder Singh

फोटो: DNA India

पंजाब विकास पार्टी के नाम से राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब विकास पार्टी के नाम से पार्टी बनाकर नई सियासी पारी शुरू कर सकते हैं। इसकी शुरुआत कैप्टन अपने करीबी नेताओ, मंत्रिमंडल से बाहर हुये मंत्रियों के साथ करेंगे, बाद में इसमें सिद्धू के विरोधियों को भी जगह दी जाएगी। इस पार्टी के ज़रिये कैप्टन कांग्रेस को तगड़ा झटका देने का मन बना चुके हैं। अब कैप्टन का सिद्धू को लेकर दिया गया बयान भी सही साबित होता नज़र आ रहा है।

शनि, 02 अक्टूबर 2021 - 10:10 AM / by अजहर फारूक

Tags: Captain Amarinder Singh, Navjot Singh Sidhu, Punjab, Former CM

Courtesy: Dainik Bhaskar

Navjot singh Siddhu and Charanjeet singh Channi

फोटो: Rediffmail

पंजाब में सुधरते नज़र आ रहे हैं सियासी रिश्ते

पंजाब में जारी आपसी राजनीतिक उठा पठक अब शांत होती नज़र आ रही है। नवजोत सिंह सिद्धू ने सितंबर 30 को मुख्यमंत्री चरणजीत  सिंह चन्नी से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि सिद्धू की कुछ मांगो पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सहमती जताई और कई मुद्दों पर आलाकमान फैसला लेगा। बता दे कि नवजोत सिंह सिद्धू ने सितंबर 28 को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

शुक्र, 01 अक्टूबर 2021 - 09:10 AM / by अजहर फारूक

Tags: Punjab, Navjot Singh Sidhu, charanjeet singh channi, Indian National Congress

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Amrinder Singh

फोटो: The Indian Express

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिखाये बगावती तेवर

पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह के बगावती सुर एक बार फिर तेज हो गए हैं। अमरिंदर सिंह ने सितंबर 22 को ट्वीट कर कहा कि सिद्धू को पंजाब का सीएम बनने से रोकने के लिए हर कुर्बानी करने को तैयार हूं। उसके खिलाफ मज़बूत केंडिडेट उतारूंगा ताकि वे 2022 में चुनाव न जीत सके। इसके अलावा कैप्टन ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को राजनीति में अनुभवहीन बताया।

गुरु, 23 सितंबर 2021 - 10:50 AM / by अजहर फारूक

Tags: Amrinder Singh, Navjot Singh Sidhu, Rahul Gandhi, priyanka gandhi

Courtesy: Dainik Bhaskar

Punjab Congress Party leaders

फोटो: Republic World

कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में ही लड़ेगे विधानसभा चुनाव: हरीश रावत

मीडिया से सवाल जवाब में हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में ही लड़ेगी। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत पंजाब कांग्रेस में चल रही सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच की कलह पर मीडिया से मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उनसे पंजाब के कुछ विधायकों के देहरादून में मिलने आने से मामले ने और भी तूल पकड़ा था।

बुध, 25 अगस्त 2021 - 07:10 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Punjab Congress, Harish Rawat, Captain Amarinder Singh, Navjot Singh Sidhu, Indian National Congress

Courtesy: NBT News

Sidhu vs CM Captain

फोटो: Deccan Herald

सीएम अमरिंदर के खिलाफ सिद्धू खेमे के नेताओं ने की गुपचुप बैठक

सिद्धू खेमे के कुछ नेताओं ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटाने की मांग शुरू कर दी है। इसे लेकर सिद्धू के करीबी नेता तृप्त सिंह बाजवा ने 3 मंत्रियों और 20 विधायकों के साथ गुपचुप बैठक की हैं, इसके बाद वे सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच का यह मुकाबला नया नहीं है, पिछले कई महीनों से उनके बीच टकराव जारी है।

बुध, 25 अगस्त 2021 - 03:40 PM / by देवजीत सिंह

Tags: CM Amarinder Singh, Navjot Singh Sidhu, Punjab CM, Indian National Congress

Courtesy: NBT News

Congress Party Leaders

फोटो:Times Now Hindi

आंतरिक विरोध के बावजूद सिद्धू बने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष

पंजाब कांग्रेस में खींचतान के बीच नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है। कांग्रेस ने पंजाब इकाई के लिए चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए हैं। संगत सिंह गिलजियान, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। यह भी साफ हो गया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ही बने रहेंगे, जबकि सिद्धू संगठन की कमान संभालेंगे।

सोम, 19 जुलाई 2021 - 04:00 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Punjab, Navjot Singh Sidhu, Indian National Congress, Captain Amarinder Singh

Navjot Singh Sidhu

फोटो: Aajtak news

नवजोत सिंह सिद्धू को बनाया जा सकता है पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष

नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच सियासी घमासान के बाद सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने का अहम फैसला ले लिया गया है। लंबे समय से कैप्टन और सिद्धू एक-दूसरे के खिलाफ बयान देते रहे हैं। हालांकि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह साफ कर दिया है कि वह सिद्धू से तब तक मुलाकात नहीं करेंगे जब तक कि सिद्धू अपने अपमानजनक ट्वीट्स के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांग लेते।

रवि, 18 जुलाई 2021 - 01:45 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Indian National Congress, Navjot Singh Sidhu, Punjab, politics

Punjab Congress Party

फोटो: Aajtak

पंजाब कांग्रेस में कई दिनों से चल रही आंतरिक कलह के खत्म होने के आसार

पार्टी नेताओं में सुगबुगाहट है कि नवजोत सिंह सिध्दू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। सिद्धू की नाराजगी और बगावती अंदाज को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान की तरफ से उन्हें पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का संकेत दिया गया है, परंतु इस निर्णय से कैप्टन की नाराजगी बढ़ गई है। कांग्रेस महासचिव व पंजाब के प्रभारी हरीश रावत और नवजोत सिंह सिध्दू ने राजधानी दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की।

शुक्र, 16 जुलाई 2021 - 06:08 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Punjab, Indian National Congress, Congress Party, Navjot Singh Sidhu