फोटो: Chezshuchi
नवरात्र के दौरान शरीर में प्रोटीन की कमी को ऐसे करें पूरा
नवरात्र में नौ दिनों के व्रत रखने के दौरान शरीर में प्रोटीन की काफी कमी होने लगती है। प्रोटीन की कमी को दूर करने के लिए भरपू मात्रा में डेयरी प्रोडक्ट जैसे दूध, दही आदि का उपयोग किया जाता है। डेयरी प्रोडक्ट्स को प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत माना जाता है। नट्स जैसे बादाम या अखरोट भी प्रोटीन की कमी को दूर करने में सहायक होते है। शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए प्रोटीन शेक या लस्सा-छाछ उपयोगी होते है।
Tags: Navratri, Navratri Special, health care
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: News18hindi
अलीगढ़: पहले की थी गणेश स्थापना, अब "रूबी खान" ने की देवी दुर्गा की स्थापना
गणेश चतुर्थी में गणेश प्रतिमा स्थापित करने वाली रूबी खान एक बार फिर चर्चा में है। भारतीय जनता पार्टी की जय गंज मंडल की उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान ने इस नवरात्रि अपने घर में देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की है। इस दौरान रूबी ने कहा की मैंने माता रानी से प्रार्थना की है कि इस देश में चैन, सुकून, अमन शांति इसी तरीके से रहे और सारे भेदभाव खत्म हो जाए।
Tags: Rubi Khan, Aligarh, BJP Leader, Navratri
Courtesy: News18hindi
फोटो: Pexels
नवरात्र से पहले दलितों के साथ दुर्व्यवहार, माता की मूर्ति स्थापना से रोका : यूपी
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में दलितों को माता की मूर्ति स्थापना करने से रोका गया है। मामला सामने आने के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल है। हालांकि दलितों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है। इस घटना के बाद गांव प्रधान ने उच्चाधिकारियों के पास जाकर प्रार्थना पत्र सौंपते हुए मांग की है कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। उच्चाधिकारियों ने आश्वासन दिया की दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Tags: Navratri, Navratri Special, Idols, Durga Puja
Courtesy: NDTV News
फोटो: Nutty Yogi
कुट्टू का आटा है सेहत के लिए बहुत फायदेमंद
कुट्टू का आटा नवरात्र के दौरान काफी खाया जाता है, जो पोषक तत्वों से भरपूर है। इसमें मैग्नीशियम, विटामिन-बी, आयरन, फोलेट, कैल्शियम, जिंक, मैग्नीज, कॉपर और फॉस्फोरस होता है। ये कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर कम करने में सहायक है। नियमित तौर पर इसका सेवन करने से शरीर को विटामिन बी मिलता है। ये बालों को भी मजबूती देता है। ये लंबे समय तक पेट भरा रखता है क्योंकि इसमें हाई क्वालिटी प्रोटीन होता है।
Tags: chaitra navratri, buckwheat, Navratri
Courtesy: Buckwheat
फोटो: India TV
चैत्र नवरात्र के लिए वैष्णो देवी मंदिर पहुंच रहे हैं श्रद्धालु
चैत्र नवरात्र की शुरुआत के साथ ही जम्मू कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचने लगी है। नवरात्र के मद्देनजर मंदिर को दुल्हन की भांति सजाया गया है। मंदिर की सजावट खासतौर से फल-फूलों से की गई है, जिन्हें देश विदेश से मंगाया गया है। माता वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों की अधिक संख्या की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था की है।
Tags: Jammu and Kashmir, chaitra navratri, Navratri
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: Punjab Kesari
चैत्र नवरात्र के साथ हिंदू नववर्ष की हुई शुरुआत, होगी मां दुर्गा की उपासना
हिंदू धर्म के अनुसार अप्रैल दो से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। इसके साथ ही हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत होने जा रही है। धार्मिक मान्यता है कि ब्रह्मा जी ने इसी तिथि पर धरती की संरचना की थी। नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की उपासना की जाती है। मां दुर्गा शक्ति का प्रतीक है। नवरात्र के पहले दिन घटस्थापना होती है। देशभर में मंदिरों में नवरात्र की धूम है।
Tags: Panchang, Navratri, chaitra navratri, New Year
Courtesy: ABP Live
फोटो: AmarUjala
चैत्र नवरात्र पर चम्पावत शक्तिपीठ में लगेगा मेला, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां
देश भर में चैत्र नवरात्र की शुरुआत अप्रैल दो से होने जा रही है। इससे पूर्व चम्पावत जनपद में माता पूर्णागिरि धाम शक्तिपीठ में मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए स्थानीय प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते है। प्रशासन ने बिजली, पानी, पार्किंग जैसी मूलभूत सुविधाओं के संबंध में सभी तैयारियां कर ली है। कोविड 19 प्रतिबंध खत्म होने के कारण मेले में भारी भीड़ होने की संभावना है।
Tags: Navratri, Religion, chaitra navratri, Indian Festivals
Courtesy: ABP Live
फोटो: Facebook
राज्य के 108 देवी तीर्थों में एक है केरल का पिसरिक्कल भगवथी मंदिर
केरल के 108 दुर्गा मंदिरों की सूची में शामिल चालकुडी में पिसरिक्कल भगवथी मंदिर में वानदुर्गा और भगवती की दो मूर्तियां हैं। इन्हें भद्रकाली अम्मन के नाम से जाना जाता हैं, साथ ही यहां भगवान शिव और गणपति की मूर्ति भी स्थापित है। मंदिर में दर्शन करने का समय सुबह 4 से शाम 5 बजे तक हैं। नवरात्रियों में यहां विशेष पूजा होती है। मान्यता हैं कि यहां के प्रसाद को दवा के रूप में उपयोग किया जाता है।
Tags: Kerala, hindu temple, Shaktipeeth, amba mandir, Navratri
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Patrika
51 शक्तिपीठों में से एक है गुजरात के बनासकांठा जिले का अंबा धाम मंदिर
गुजरात के बनासकांठा जिले में मौजूद अंबा-मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है। यहाँ पर मां सती का हृदय गिरा था। मान्यता है कि भगवान राम ने माता सीता की खोज में यहां माँ की उपासना की थी। इस मंदिर के गर्भगृह में मां अंबा की कोई मूर्ति नहीं है बल्कि यहाँ अंबा यंत्र की पूजा की जाती है, जो आज तक गुप्त है। इस यंत्र को देखना निषेध है। मंदिर के पुजारी भी आंखों पर पट्टी बांधकर माँ की पूजा करते हैं।
Tags: Gujrat, Banaskantha, Shaktipeeth, unique temple, amba mandir, Navratri
Courtesy: Zee News
फोटो: Patrika
छत्तीसगढ़: साल में सिर्फ 5 घंटे के लिए खुलते है इस मंदिर के द्वार
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में ऊँची पहाड़ी पर मौजूद निरई माता का एक अनोखा मंदिर है जो साल में सिर्फ चैत्र नवरात्रि में एक दिन ही सुबह 4 बजे से सुबह 9 बजे तक केवल 5 घंटे के लिए ही खुलता है। इसके अलावा निरई माता के मंदिर में महिलाओं के प्रवेश और पूजा पाठ पर भी रोक है। मान्यता हैं कि इस मंदिर में मांगी गई मुराद जरूर पूरी होती हैं।
Tags: Chattisgarh, mata ka mandir, unique temple, Nirai Mata, Navratri, no entry for women
Courtesy: Zee News