फोटो: Hindustan Times
भारतीय नौसेना की ताकत में होगा इजाफा, 35 नई ब्रह्मोस मिसाइलें होंगी शामिल
भारतीय नौसेना को अब कुल 35 ब्रह्मोस मिसाइलें मिलेंगी जिससे नौसेना अधिक घातक बनेगी। रक्षा मंत्रालय ने बीएपीएल के साथ 1700 करोड़ का करार किया है। ये करार दोनों के बीच सितंबर 22 को हुआ है। ये सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइलें दोहरी भूमिका क्षमता वाली है। भारतीय नौसेना को अब कुल 35 ब्रह्मोस मिसाइलें मिलेंगी जिससे नौसेना अधिक घातक बनेगी। रक्षा मंत्रालय ने बीएपीएल के साथ 1700 करोड़ का करार किया है। ये करार दोनों के बीच सितंबर 22 को हुआ है।
Tags: Navy, BrahMos Missile, Missile, Defence Ministry
Courtesy: ABP Live
फोटो: Public
वीरता पुरस्कार के विजेताओं का हुआ चयन, राष्ट्रपति मुर्मू ने लगाई मुहर
सशस्त्र बलों का ‘सुप्रीम कमांडर’ यानी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय सेना के जवानों को वीरता पुरस्कार देने की मंजूरी दे दी है। इस वर्ष 3 कीर्ति चक्र , 13 शौर्य चक्र, 2 ‘बार टू सेना मेडल’, 81 सेना मेडल, एक नौसेना मेडल, और 7 वायुसेना मेडल जवानों को दिए जाएंगे। हाल ही में आतंकी ऑपरेशन के दौरान जान गंवाने वाले सेना के बहादुर डॉगी एक्सेल को भी वीरता पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
Tags: draupadi murmu, President, Airforce, Army, Navy
Courtesy: Zee News
फोटो: Khabar Fast
नौसेना को दिया गया भारत का पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत
भारतीय नौसेना ने जुलाई 28 को अपने निर्माता कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड से देश के पहले स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत 'विक्रांत' की डिलीवरी अगले महीने निर्धारित कमीशन से पहले ले ली। लगभग 20,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विमानवाहक पोत ने तीन सप्ताह पहले समुद्री परीक्षणों के चौथे और अंतिम चरण को सफलतापूर्वक पूरा किया था। बता दें कि इस विमानवाहक पोत को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को समर्पित… read-more
Tags: INS Vikrant, India, first indigenously built aircraft, delivered, Navy
Courtesy: Punjab Kesari
फोटो: Indian Express
भारतीय नौसेना को मिला स्वदेशी विक्रांत, चुनिंदा देशों में शामिल हुए हिंदुस्तान
भारतीय नौसेना ने कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) से स्वदेशी विमान वाहक 'विक्रांत' हासिल किया। भारतीय नौसेना ने आज समुद्री इतिहास रच दिया है। विक्रांत की डिलीवरी के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है जिनके पास स्वदेशी रूप से विमान वाहक डिजाइन और निर्माण करने की क्षमता है। 262 मीटर लंबे जहाज का भार लगभग 45,000 टन है जो उसके पूर्ववर्ती की तुलना में बहुत बड़ा और अधिक उन्नत है।
Tags: indian, Navy, Vikrant, cochin
Courtesy: Hindustan
फोटो: Mint
अमेरिका के मल्टी रोल हेलिकॉप्टर 'रोमियो' भारत पहुंचे, नौसेना की बढ़ेगी ताकत
अमेरिका के मल्टी रोल हेलिकॉप्टर 'रोमियो' भारत पहुंच गए हैं। नौसेना में शामिल किए जाने के लिए कोच्चि शिपयार्ड ने इन्हें सौंपा। ये हेलिकॉप्टर भारतीय नौसेना की क्षमता में इजाफा करेंगे। रोमियो हेलिकॉप्टर से किसी जहाज पर हमला किया जा सकता है। इसके अलावा इनका इस्तेमाल राहत और बचाव कार्य में भी किया जा सकता है। इसके जरिए हवा से सतह पर मार करने वाली हेलफायर मिसाइलें दागी जा सकती है।
Tags: America, India, Romeo, Helicopter, Navy
Courtesy: News18
फोटो: CNN
अमेरिका के सातवें बेड़े ने दक्षिण चीन सागर में दिया दस्तक, चीन ने किया विरोध
अमेरिका के सातवें बेड़े ने दक्षिण चीन सागर में दस्तक दिया है। चीन ने अमेरिकी नौसेना की गतिविधि का विरोध किया है। इस पर अमेरिकी नौसेना के सातवें बेड़े ने भी असामान्य तरीके से जवाब देते हुए चीन पर गैर कानूनी तरीके से पड़ोसी देशों की कीमत पर समुद्री अधिकार प्राप्त करने की कोशिश का आरोप लगाया है। अमेरिकी नौसेना के सातवें बेड़े ने अपने बयान में कहा है कि मिशन के बारे में पीएलए का बयान गलत है।
Tags: America, Navy, Chine, South China, sea
Courtesy: News18
फोटो: ABP News
वाराणसी में घर बैठे कर पाएंगे नाव और क्रूज की बुकिंग
बनारस में नाव की सवारी के लिए मोल भाव करने की जरूरत नहीं होगी। अब घर बैठे नाव या क्रूज की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको नावी एप डाउनलोड करना होगा। ऐप पर नाव बुकिंग करते हुए आपको बताना होगा कि आप किस तारीख को और किस समय के लिए नाव की बुकिंग करना चाहते हैं। वहां से नाव आपको गंगा की सैर करवाया जाएगा। इसके अलावा अगर आप वाराणसी में क्रूज की बुकिंग चाहते हैं तो आपवेबसाइट www.nordiccruiseline.com पर जाकर अपनी बुकिंग करा सकते हैं।
Tags: Varanasi, download, Navy, App, booking
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: The Economic Times
ओएनजीसी के हेलीकॉप्टर में हुई दुर्घटना में चार लोगों की मौत
ओएनजीसी का एक हेलीकॉप्टर आपातकालीन स्थिति में अरब सागर में कंपनी के एक रिग के पास उतरा इसमें दो पायलट सहित कुल नौ लोग सवार थे। इस हादसे में ओएनजीसी के तीन कर्मचारियों सहित चार लोगों की मौत हो गई। ओएनजीसी के एक अफसर ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी नौ लोगों में पांच को जिंदा बचा लिया गया है। भारतीय नौसेना और तटरक्षक दल ने बचाव मुहिम में हिस्सा लिया।
Tags: ONGC, Helicopter, Navy, accident
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Republic
सलमान खुर्शीद ने अग्निपथ योजना को लेकर सशस्त्र बलों की मंशा पर उठाए सवाल
अग्निपथ योजना पर देशभर में विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि जिन लोगों के लिए योजना बनाई गई है, वे संतुष्ट हैं तो हमें कोई समस्या नहीं होगी। लेकिन, विडंबना यह है कि जिनके लिए योजना बनाई गई है वे संतुष्ट नहीं हैं, वे परेशान हैं। यह अब न केवल युवाओं का मामला है बल्कि सशस्त्र बलों की मंशा पर भी सवाल है। यह हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय है।
Tags: Agnipath yojna, Salman khurshid, Army, Airforce, Navy, Congress
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: TOI
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा- युवाओ के संयम की न ले अग्निपरीक्षा
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आर्मी, नेवी और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई अग्निपथ योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्हें बेरोजगार युवाओं की आवाज सुननी चाहिए और उनके संयम की ‘अग्निपरीक्षा’ नहीं लेनी चाहिए। योजना के तहत तीनों सेनाओं में इस साल करीब 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे। चयन के लिए पात्रता आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होगी और इन्हें ‘अग्निवीर’ नाम दिया… read-more
Tags: Rahul Gandhi, Army, Navy, Airforce, agnipath
Courtesy: Hindustan