फोटो: The Quint
नवाब मलिक की रिहाई याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज
महाराष्ट सरकार के मंत्री नवाब मलिक की रिहाई की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल 22 को नकार दिया है। मलिक दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में अभी कोर्ट दखल नहीं देगी। अब मलिक जमानत की अर्जी दाखिल कर सकते है। इसी के साथ मलिक को मई छह तक हिरासत में रहना होगा। इससे पूर्व मलिक ने कोर्ट में बताया था कि उनकी गिरफ्तारी अवैध है, जिसे खारिज किया गया।
Tags: Nawab Malik, Dawood Ibrahim, Dawood
Courtesy: NDTV News
फोटो: Free press journal
मनी लॉन्ड्रिंग केस: नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत बढ़ी
विशेष अदालत PMLA ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत अप्रैल 18 तक बढ़ा दी है। दरअसल मलिक माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग केस में न्यायिक हिरासत में है। उन्हें फरवरी 23 के दिन ईडी ने माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े भूमि सौदे से संबंधित धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था। बता दें कि इससे पहले मालिक ने जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की थी जो कि खारिज कर दी गई थी।
Tags: Nawab Malik, Maharashtra, judicial
Courtesy: News18hindi
फोटो : PTI
नवाब मलिक की गिरफ्तारी: ईडी ऑफिस पहुंची बहन से मलिक ने कहा- "यह सच की लड़ाई है"
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद नवाब मलिक से उनकी बहन डॉ. सईदा खान ने फरवरी 24 को मुलाकात की है। इस मुलाकात में नवाब ने कहा ये लड़ाई सच के लिए है। दोनों को बात नहीं करने दी गई लेकिन नवाब ने कहा कि हमें साथ रहना है, लोग भी हमारे साथ है। नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने फरवरी 23 को गिरफ्तार किया था तभी से राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है।
Tags: Nawab Malik, politician, Political Party
Courtesy: Amar Ujala
फ़ोटो: Loktej
ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में NCP नेता नवाब मलिक को किया गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय ने फ़रवरी 23 को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक को दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। तकरीबन 8 घंटे तक चली लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। सुनवाई के दौरान ईडी ने पीएमएलए कोर्ट से आरोपी मलिक की रिमांड के लिए 14 दिन की हिरासत मांगी थी। पर कोर्ट ने 8 दिन के लिए नवाब मलिक को ईडी की हिरासत में भेज दिया है।
Tags: NCP leader, Nawab Malik, Enforcement Directorate, arrested, Money Laundring Case
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Wikipedia
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की बढ़ी मुश्किल, ईडी ने किया गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई अंडरवर्ल्ड गतिविधि से संबंधित धन शोधन के मामले में फरवरी 23 को महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीबी नेता नवाब मलिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी से पूर्व ईडी ने 62 वर्षीय नवाब मलिक से पूछताछ की थी। इससे पूर्व ईडी ने फरवरी 15 को अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध खरीद फरोख्त और हवाला लेनदेन के मामले में छापेमारी कर नया मामला भी दर्ज किया था। ये गिरफ्तारी उसी मामले में हुई है।
Tags: Enforcement Directorate, Nawab Malik, Maharashtra Government
Courtesy: ABP Live
फोटो: Times Now News
नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर लगाया उनकी मां का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट लगाने का आरोप
राकांपा नेता नवाब मलिक ने नवंबर 25 को समीर वानखेड़े की मां के मृत्यु प्रमाण पत्र को साझा करते हुए आरोप लगाया कि एनसीबी अधिकारी ने फर्जी दस्तावेज तैयार किए हैं। मलिक ने कहा कि जाहिदा दाऊद वानखेड़े के दो मृत्यु प्रमाण पत्र हैं, दोनों अलग-अलग धर्म के हैं। दोनों मृत्यु प्रमाण पत्रों को साझा करते हुए मलिक ने एक ट्वीट में कहा, "एक और जालसाजी, अंतिम संस्कार के लिए मुस्लिम और आधिकारिक दस्तावेज के लिए हिंदू? धन्य है दाऊद ज्ञानदेव।"
Tags: Nawab Malik, Sameer Wankhede, forged death certificate
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: APB News
देवेंद्र फडणवीस को नवाब मलिक की बेटी निलोफर ने भेजा पांच करोड़ का मानहानि का नोटिस
महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी निलोफर खान मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को पांच करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है। उन्होंने फडणवीस पर झूठे आरोप लगाने, मानसिक पीड़ा, वित्तीय नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने मांग की कि फडणवीस माफी मांगे नहीं तो कोर्ट की शरण में जाना पड़ेगा। निलोफर ने ट्वीटर पर नोटिस की कॉपी भी शेयर की है।
Tags: Nawab Malik, Nilofer Malik Khan, Defamation Case, Devendra Fadnavis
Courtesy: TV 9 Hindi
फोटो: Thebegusarai.in
समीर वानखेड़े की पत्नी ने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी
मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और महाराष्ट्र मंत्री नवाब मालिक के बीच जंग जारी है। नवाब मालिक ने समीर वानखेड़े के निजी जीवन पर भी प्रश्न उठाए थे, जिसके बाद समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है। उन्होंने कहा कि मेरे निजी जीवन के साथ-साथ नारी की गरिमा से भी खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर मिलने के लिए समय भी मांगा है।
Tags: Sameer Wankhede, Nawab Malik, Uddhav Thackeray, Maharashtra
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Republic World
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के बचाव में उतरे केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले
आर्यन खान के ड्रग्स केस की इन्वेस्टिगेशन कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर एनसीपी नेता नवाब मालिक पैसे वसूली के आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में अब केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, समीर वानखेड़े का बचाव करते नज़र आये हैं। उन्होंने समीर के बचाव में कहा कि वानखेड़े पिछड़ी जाति से हैं, इसलिए उन्हें जानबूझकर बदनाम किया जा रहा है। वो एक बेहतर अधिकारी हैं, और एनसीबी अच्छा काम कर रही है।
Tags: NCP, NCB, Nawab Malik, Ramdas Athawale
Courtesy: Zee News
फोटो: Hindustan Times
शरद पवार ने केंद्र सरकार पर लगाए सुरक्षा एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने के आरोप
एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने अक्टूबर 16 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार गैर-भाजपा शासित राज्यों में ईडी,एनसीबी-सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है। लेकिन हम इन चीज़ों से डरने वाले नही हैं। महाराष्ट्र में महा-विकास-अघाड़ी सरकार अपने पांच साल पूरे करेगी, और हम दोबारा महाराष्ट्र में सरकार बनाएंगे। इसके साथ उन्होंने बढ़ती तेल की कीमतों पर भी सरकार को घेरा… read-more
Tags: Central Government, NCP, Sharad Pawar, Nawab Malik
Courtesy: Aaj Tak