Amit Shah

फोटो: Divya Himachal

गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में जलाए गए 30 हजार किलो ड्रग्स

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की निगरानी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 30 हजार किलो से अधिक ड्रग्स को नष्ट किया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चार स्थानों पर ये कार्य किया गया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी समाज के लिए खतरनाक है। हमारी प्राथमिकता है कि युवा पीढ़ी को नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाकर बचाएं। नशीले पदार्थों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति रखनी चाहिए।

शनि, 30 जुलाई 2022 - 04:00 PM / by रितिका

Tags: NCB, Amit Shah, Drugs, Home Minister Amit Shah

Courtesy: news 18

Aryan Khan

फोटो: Zee News

आर्यन खान को वापस मिलेगा पासपोर्ट, जा सकेंगे विदेश

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स केस की मुश्किलें अब खत्म होने लगी है। मुंबई की विशेष अदालत ने एनसीबी को निर्देश दिया है कि आर्यन को उनका पासपोर्ट स्थायी तौर पर वापस किया जाए। क्रूज ड्रग्स केस मामले में आर्यन को क्लीन चिट मिली थी जिसके बाद वो बरी हो गए थे। कोर्ट ने आर्यन के बेल बॉन्ड को भी निरस्त करने के आदेश दिए है।

गुरु, 14 जुलाई 2022 - 03:15 PM / by रितिका

Tags: aryan khan, Shahrukh Khan, Mumbai, NCB

Courtesy: news 18

Sameer Wankhede

फोटो: ThePrint

आर्यन खान मामले की जांच करने वाले एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को भेजा गया चेन्नई

मुंबई के एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का ट्रांसफर हो गया है। अब उन्हें चेन्नई स्थित डीजी टैक्सपेयर सर्विस डायरेक्टरेट भेजा गया है। आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस में तैनात है। माना जा रहा है कि समीर की एनसीबी से विदाई ड्रग्स केस में हुई किरकिरी के बाद की गई है। मामले में दायर चार्जशीट में आर्यन खान का नाम नहीं थी, जिसकी चौतरफा आलोचना हुई थी।

मंगल, 31 मई 2022 - 10:20 AM / by रितिका

Tags: aryan khan, aryan khan case, Sameer Wankhede, NCB

Courtesy: AajTak News

mundra port

फोटो: Times Now

एनसीबी ने मुंद्रा पोर्ट से पकड़ा 90 पैकेट अमेरिकन गांजा

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात के कच्छ स्थित मुंद्रा पोर्ट पर जनवरी 19 को अमेरिकन गांजा पकड़ा है। इसे एक कंटेनर में छिपाकर लाया गया था, जिसे हरियाणा स्थित सोनीपत तक डिलिवर किया जाना था। कंटेनर में कार का कबाड़ था जिसकी जांच में उसमें ड्रग्स के 90 पैकेट बरामद हुए है। टीम ने सभी पैकेट जब्त कर लिए है। जानकारी के अनुसार जिस कंटेनर में ये सामान आया है उसपर माल्टा का झंडा बना हुआ है।

गुरु, 20 जनवरी 2022 - 07:45 PM / by रितिका

Tags: NCB, Narcotics Control Bureau, Drugs

Courtesy: AajTak News

NCSC

फोटो: Odisha News

समीर वानखेड़े मामले में एनसीएससी ने मुंबई पुलिस आयुक्त को भेजा नोटिस

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के निदेशक कौशल कुमार ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल निदेशक रहे समीर वानखेड़े उत्पीड़न मामले में मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले को 31 जनवरी को आयोग के समक्ष पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है। नागराले को आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होना होगा। आयोग ने कहा कि नागराले को सभी जरुरी दस्तावेजों, केस डायरी के साथ पेश होना होगा।

शुक्र, 07 जनवरी 2022 - 06:05 PM / by रितिका

Tags: Sameer Wankhede, NCSC, National Commission for Scheduled Castes, NCB

Courtesy: The Depth News

Aryan Khan

फोटो: News 18

आर्यन को नहीं मिली रिहाई, एक दिन का बढ़ा इंतजार

क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को जेल से बाहर आने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल अक्टूबर 29 की शाम भी रिलीज ऑर्डर जेल नहीं पहुंचे ऐसे में उन्हें रिहाई का इंतजार करना पड़ेगा। उम्मीद है कि अक्टूबर 30 की सुबह 11 बजे तक उन्हें रिहा किया जा सकता है। बता दें कि जेल के बाहर बने बॉक्स में शाम 5.30 बजे तक रिलीज ऑर्डर को डालना होता है, जो संभव नहीं हुआ और रिहाई टल गई।

शुक्र, 29 अक्टूबर 2021 - 07:55 PM / by रितिका

Tags: aryan khan, aryan khan case, NCB, Drug Case

Courtesy: Navbharat Times

Aryan Khan

फोटो: The Indian Express

आर्यन खान को राहत, बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली जमानत

किंग खान के बेटे आर्यन खान को अक्टूबर 28 को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। हालांकि अक्टूबर 29 को कोर्ट के आदेश की कॉपी मिलने के बाद आर्यन खान को जेल से रिहा किया जाएगा। आर्यन खान के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी जमानत मिल गई है। आर्यन खान को एनसीबी द्वारा ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि पिछले 25 दिनों से आर्यन खान जेल में हैं। 

गुरु, 28 अक्टूबर 2021 - 08:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: aryan khan, NCB, drugs case, Bail, Bombay High Court

Courtesy: Zee News Hindi

Aryan Khan Drugs Case

फोटो: Shortpedia

आर्यन खान मामले में एनसीबी गवाह किरण गोसावी को पुणे पुलिस ने हिरासत में लिया

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग मामले में एनसीबी के गवाह गोसावी को पुणे में हिरासत में लिया है। पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने अक्टूबर 28 को कहा, "किरण गोसावी को हिरासत में लिया गया है।" गिरफ्तारी 2018 धोखाधड़ी के एक मामले में की गई है। 2018 धोखाधड़ी मामले में पुणे पुलिस ने गोसावी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था, जिसके बाद गोसावी ने कहा था कि महाराष्ट्र में उसकी जान को खतरा है।

गुरु, 28 अक्टूबर 2021 - 12:55 PM / by सपना सिन्हा

Tags: kiran gosavi, aryan khan case, NCB

Courtesy: Live Hindustan

Aryan Khan and Gosawi

फोटो: DNA India

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में किरण गोसावी को गिरफ्तार करने पहुंची पुणे पुलिस

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो धोखाधड़ी के आरोपी किरण गोसावी की गिरफ्तारी के लिए पुणे पुलिस उत्तर प्रदेश पहुंची है। टीम ने गोसावी का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया है, जिससे उसकी लोकेशन यूपी के फतेहपुर में मिली है। बता दें कि गोसावी ने ड्रग्स मामले में आर्यन खान के साथ सेल्फी ली थी, जिसके बाद से वो चर्चा में आया है। तभी से वो फरार है, इसलिए पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बुध, 27 अक्टूबर 2021 - 06:30 PM / by रितिका

Tags: NCB, Narcotics Control Bureau, aryan khan drugs case, Mumbai drug case

Courtesy: Aajtak

Ananya Pande

फोटो: Shortpedia

नशीली दवाओं के मामले में अनन्या पांडे से एनसीबी फिर करेगी पूछताछ

आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक बार फिर एक्ट्रेस अनन्या पांडे को तलब किया है। एजेंसी आज तीसरी बार अभिनेत्री से पूछताछ करेगी। इससे पहले उन्हें पिछले गुरुवार को तलब किया गया था और करीब 2 घंटे तक पूछताछ की गई थी। केंद्रीय एजेंसी ने अभिनेत्री का लैपटॉप और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। एनसीबी को अनन्या और आर्यन खान के बीच ड्रग संबंधी चैट का पता चला था।

सोम, 25 अक्टूबर 2021 - 03:50 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Ananya Pandey, aryan khan drugs case, NCB

Courtesy: TV9 Bharatvarsh