फोटो: NDTV Gadgets 360
गणतंत्र दिवस के मौके पर लॉन्च हुआ FAU-G गेम
भारत की टेक्नोलॉजी कंपनी nCore ने जनवरी 26 गणतंत्र दिवस के मौके पर मेड इन इंडिया गेम FAU-G को लांच कर दिया है, और अब यह प्लेस्टोर पर डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध हो गया है। यह गेम यूज़र्स द्वारा फ्री में डाउनलोड किया जा सकेगा। यह गेम 460MB के साइज़ का है। यह गेम एंड्राइड 8 और उससे अपग्रेडेट वर्जन को सपोर्ट करेगा। साथ ही यह सिंगल प्लेयर गेम है लेकिन यूजर्स को कैंपेन मोड के साथ टीम डेथमैच मोड मिलेगा।
Tags: FAUG, nCore Games, gaming apps, google play store
Courtesy: Hindustan Samachar
फोटो: NDTV Gadgets 360
भारत में जनवरी में लॉन्च होने जा रहा है FAU-G गेम
भारत में PUBG गेम बैन होने के बाद, एक दिलचस्प भारतीय गेम FAU-G (Fearless And United Guards) गेम को लॉन्च करने का ऐलान किया गया था। अब कंपनी की तरफ से यह बताया गया है की यह गेम, जनवरी 26 यानी गणतंत्र दिवस पर लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी की तरफ से घोषणा ट्विटर अकाउंट पर की गई है, जिसमे कंपनी ने एक शानदार वीडियो भी अपलोड किया है।
Tags: FAUG, PUBG, PUBG Ban, nCore Games
Courtesy: JAGRAN NEWS