फोटो: Khabar Fast
तमिलनाडु में एआईएडीएमके ने तोड़ा एनडीए से नाता, बीजेपी के साथ गठबंधन खत्म करने का प्रस्ताव पारित किया
अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) ने सितंबर 25 को तमिलनाडु और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से बाहर निकलने के अपने फैसले की औपचारिक घोषणा की। एआईएडीएमके के उप समन्वयक केपी मुनुसामी ने घोषणा की है कि एआईएडीएमके ने सर्वसम्मति से भाजपा और एनडीए के साथ सभी संबंधों को तुरंत तोड़ने का प्रस्ताव पारित किया है।
Tags: Tamilnadu, AIADMK, snaps ties, NDA, Passes Resolution, alliance bjp
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: India TV News
अमित शाह और HD कुमारस्वामी की मुलाकात के बाद NDA में शामिल हुई जेडीएस
कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने सितंबर 22 को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और औपचारिक रूप से एनडीए में शामिल हो गए। बैठक के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे। जेपी नड्डा ने एक्स पर कहा, "मुझे खुशी है कि जेडी (एस) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा बनने का फैसला किया है। हम एनडीए में… read-more
Tags: HD Kumaraswamy, Amit Shah, jdss-alliance, announced, NDA
Courtesy: Latestly News
फ़ोटो: the economic times
जिस गठबंधन में चाचा,उसमें नहीं जायेंगे चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी नेता चिराग पासवान के हालिया संकेत से साफ हो रहा है कि वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में दोबारा शामिल नहीं हो रहे हैं। दरअसल चिराग ने यह इशारा किया है कि जिस गठबंधन में उनके चाचा व पार्टी मुखिया पशुपति पारस रहेंगे, उसमें वे नहीं जायेंगे। वहीं, पारस इस वक्त केंद्र में मोदी सरकार में मंत्री है , तो इससे जाहिर है कि चिराग एनडीए से अपना हाथ नहीं मिलाएंगे।
Tags: Chirag Paswan, lojpa, NDA, pashupati Paras
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: News18hindi
रामदास आठवले ने बीजू पटनायक को दिया एनडीए में शामिल होने का न्यौता
ओडिशा पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने राज्य के मुख्यमंत्री बीजू पटनायक को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने का न्यौता दिया है। संवाददाता सम्मेलन के संबोधन में उन्होंने कहा कि नवीन पटनायक की पार्टी एनडीए में नहीं है, लेकिन अगर वह भविष्य में गठबंधन में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर बीजद, एनडीए में शामिल हो जाती है तो ओड़िशा के लिए अधिक लाभ हो सकते हैं।
Tags: NDA, Ramdas Athawale, Biju Janata Dal, Odisha
Courtesy: Amar ujala
फोटो: India TV
निर्वाचन आयोग ने जगदीप धनखड़ को जारी किया प्रमाण पत्र, बनें देश के 14वें उपराष्ट्रपति
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को आधिकारिक तौर पर निर्वाचन आयोग ने प्रमाण पत्र जारी कर देश का 14वां उपराष्ट्रपति घोषित किया है। यह प्रति उपराष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह के समय पढ़ी जाएगी। बता दें कि अगस्त पांच को धनखड़ ने विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 346 मतों के बड़े अंतर से मात दी थी। इस चुनाव में कुल 725 सांसदों ने मतदान किया था।
Tags: Jagdeep Dhankar, NDA, Vice President, Election Commission
Courtesy: news 18
फोटो: FirstPost
एनडीए उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने की गृह मंत्री से भेंट
एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के अगले दिन बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में भेंट की। बता दें कि जगदीप धनखड़ की गृह मंत्री के साथ यह दूसरी मुलाकात है। धनखड़ ने इससे पहले शुक्रवार को भी शाह से मुलाकात की थी। अमित शाह ने इस दौरान एनडीए के उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी चुने जाने के लिए धनखर को मुंह मीठा करा कर बधाई दी।
Tags: NDA, Jagdeep Dhankhad, Vise President, Amit Shah
Courtesy: Jagran
फोटो: Zee News
उपराष्ट्रपति चुनाव 2022: एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे जगदीप धनखड़
भाजपा ने जुलाई 16 को जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए अपने उम्मीदवार के रूप में घोषित किया। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के नाम को वीपी चुनावों के लिए एनडीए उम्मीदवार के रूप में घोषित करते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा, "धनखड़ एक किसान पुत्र हैं, जिसने खुद को "लोगों के राज्यपाल" के रूप में स्थापित किया। बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह,… read-more
Tags: BJP, announced, jagdeep dhankhar, vice president candidate, NDA
Courtesy: ABP News
फ़ोटो: Siyasat
राष्ट्रपति चुनाव में शिरोमणि अकाली दल ने एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा
राष्ट्रपति चुनाव में शिरोमणि अकाली दल ने एनडीए (NDA) उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक मतभेदों को भुलाते हुए एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला किया है। सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अकाली दल किसी भी कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को समर्थन नहीं कर सकता, क्योंकि कांग्रेस सिख विरोधी है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल हमेशा से ही कमजोर वर्गों के साथ खड़ा रहता है।
Tags: Draupdi Murmu, Congress, Akali Dal, NDA, Sukhbir Badal
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Mint
द्रौपदी मुर्मू जून 25 को भरेंगी नामांकन, जुलाई 18 को होगा मतदान
एनडीए ने राष्ट्रपति पद के लिए द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है, जो कि जन 25 को नामांकन भरेंगी। नामांकन के दिन भाजपा ने जून 24 और 25 को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि जून 29 है। बता दें कि राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव जुलाई 18 को होगा जबकि मतगणना जुलाई 21 को की जाएगी।
Tags: bjp candidate, President, president election 2022, NDA
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Business Standard
सैन्य अफसर रैंक के लिए 19 महिलाओं का होगा चयन, 1002 महिलाओं में से होगा चुनाव
महिलाओं का चयन अब सशस्त्र सेनाओं में सैन्य अफसर रैंक की नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा में कुल 1002 महिलाएं पास हुई है। इनका इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन और मेडिकल होने के बाद कुल 19 महिलाओं का चयन सैन्य अफसर रैंक के लिए किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पहला मौका है जब थलसेना में 208 में से 10 पद, वायु सेना में 120 में से छह और नौसेना में 42 में से तीन पद महिलाओं के लिए है।
Tags: NDA, National Defence Academy, Armed Forces
Courtesy: ABP Live