फोटो: The Indian Express
राष्ट्रीय मंडल खेलों में हिस्सा नहीं लेंगे ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा
आगामी राष्ट्रीय खेलों में भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का हिस्सा लेना मुश्किल लग रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय मंडल खेलों के संबंध में कहा कि राष्ट्रीय मंडल खेल करीब आ रहे है, मगर मैं अभी कमर की चोट से उबर रहा हूं। ऐसे में एक-दो सप्ताह ट्रेनिंग लेना मुश्किल है। मेरा ध्यान अगले वर्ष पर है। बता दें कि आईओए ने शीर्ष खिलाड़ियों के लिए खेलों में भाग लेना अनिवार्य कर दिया है।
Tags: neeraj chopra-, Neeraj Chopra, india javelin star
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Financial Express
बीसीसीआई के पास है नीरज चोपड़ा कै गोल्ड मेडल दिलाने वाला भाला
भारत को ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा का ऐतिहासिक भाला बीसीसीआई ने नीलामी में डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदा है। बता दें कि ये भाला नीरज में टोक्यो ओलंपिक खेल समाप्त होने के बाद पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें सौंपा था। बता दें कि बीसीसीआई ने नीरज के भाड़े के अलावा भारती पैरालंपिक दल के हस्ताक्षर वाला अंगवस्त्र भी एक करोड़ रुपये की राशि चुका कर खरीदा था।
Tags: Neeraj Chopra, BCCI, Olympic Medalist, Gold Medal
Courtesy: AajTak
फोटो: India TV News
नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास; डायमंड लीग फाइनल में जीता गोल्ड
लुसाने डायमंड लीग 2022 जेवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा ने पहला स्थान प्राप्त किया है। नीरज लुसाने डायमंड लीग में 89.09 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के बाद डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बने। चोपड़ा अंक तालिका में पहले स्थान पर रहे। नीरज ने संयुक्त राज्य अमेरिका में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी रजत पदक हासिल किया था। नीरज ने इस थ्रो के बाद 2023 विश्व चैंपियनशिप… read-more
Tags: Neeraj Chopra, wins, lausanne diamond league 2022
Courtesy: Latestly News
फोटो: Latestly
भारत को बड़ा झटका, कामनवेल्थ गेम्स से बाहर हुए नीरज चोपड़ा
कॉमनवेल्थ गेम्स 2002 की शुरुआत से पहले ही भारत मुश्किल में आ गया है। बता दें कि जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल के मजबूत दावेदार नीरज चोपड़ा शारीरिक रूप से फिट ना होने के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। कुछ दिनों पहले विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का फाइनल खेलते समय नीरज को चोट लग गई थी। IOA के सेक्रेटी जनरल राजीव मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि नीरज अब कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर… read-more
Tags: Commonwealth Games, Neeraj Chopra, Out, javelin tspo
Courtesy: Aajtak News
फोटो: India TV News
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप: भारत के नीरज चोपड़ा ने पुरुषों के जेवलिन फाइनल में हासिल किया दूसरा स्थान
नीरज चोपड़ा ने आज विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। चोपड़ा ने फाइनल में पहले प्रयास में फाउल के साथ ख़राब शुरुआत की थी। हालांकि, उन्होंने दूसरे प्रयास से गति पकड़ ली। फ़ाइनल में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ थ्रो 88.13 मीटर भाला फेंककर रजत पदक हासिल किया। वहीं ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने पांच में से तीन बार 90 मीटर की लाइन पार कर गोल्ड मेडल… read-more
Tags: world athletics championships, Neeraj Chopra, Silver Medal, histroy
Courtesy: Janta Se Rishta
फोटो: India TV News
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022: नीरज चोपड़ा ने क्वालीफाई किया पुरुषों का भाला फेंक फाइनल
भारत के गोल्डन बॉय और सुपरस्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर अपनी वीरता को दोहराया है। चोपड़ा ने 88.39 मीटर के थ्रो के कारण अपने पहले विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। 24 वर्षीय भारतीय एथलीट यहां यूजीन में पदक जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक है। भारतीय सुपरस्टार ने ग्रुप ए के क्वालीफिकेशन राउंड की शुरुआत की और उन्होंने 88.39 मीटर के लिए भाला… read-more
Tags: world athletics championships 2022, Neeraj Chopra, qualifies, mens javelin final
Courtesy: India.Com
फोटो: Indian Express
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा दिखाएंगे दम, जुलाई 22 को होगा मुकाबला
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत महज एक ही मेडल जीत पाया है। अमेरिका के ओरेगॉन में आयोजित इस स्पर्धा में नीरज चोपड़ा एक बार फिर अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं। नीरज से उम्मीद लगाई जा रही है कि वह इस बार 90 मीटर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। हालांकि उन्हें मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से चुनौती मिलेगी। बता दें नीरज चोपड़ा के लिए यह दूसरा मौका है, जब वह वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स में भाग ले रहे हैं।
Tags: World, Athletic, Neeraj Chopra, anderson peters
Courtesy: Hindustan
फोटो: India TV News
नीरज चोपड़ा ने एंडरसन पीटर्स को हराकर कुओर्टेन गेम्स 2022 में जीता स्वर्ण पदक
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में कुओर्टेन खेलों में स्वर्ण जीतने के लिए चार दिनों में दूसरी बार विश्व चैंपियन, ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स को हराकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 24 वर्षीय चोपड़ा का 86.69 मीटर का ओपनिंग थ्रो विजयी दूरी साबित हुआ। गेम में शामिल किसी भी खिलाड़ी ने इतनी दूर तक भाला नहीं फेंका। बता दें, जब नीरज भाला फेंक रहे थे तब उनका पैर फिसल गया। हालांकि उन्हें चोट… read-more
Tags: Neeraj Chopra, anderson peters, javelin throw event, kuortane games
Courtesy: Money Control
फोटो: Jagran English
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे नीरज चोपड़ा
कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए 37 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम की घोषणा किए जाने के बाद अब इस टीम की अगुआई की जिम्मेदारी ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को मिली है। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने जून 16 को ये फैसला किया है। महासंघ ने इस बार टीम में 18 महिला खिलाड़ियों को चुना है, जिसमें धावक हिमा दास और दुती चंद का नाम भी शामिल है। चुने गए कुछ खिलाड़ियों को अपनी फॉर्म, फिटनेस पर भी अधिक ध्यान… read-more
Tags: sports, CWG, Neeraj Chopra, Common Wealth Games
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Wallpaper Access
ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से चुके
टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने पावों नूर्मी गेम्स 2022 में सिल्वर मेडल हासिल किया है। इस दौरान नीराज अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। इस मैच में नीरज ने 89.30 मीटर के साथ नया कीर्तिमान हासिल किया। यहां फिनलैंड के होलंदर ने 89.90 मीटर के साथ शीर्ष पर रहते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। नीरज ने ओलंपिक गेम्स के बाद पहली बार अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है।
Tags: sports, Neeraj Chopra, Javelin Throw, Javelin
Courtesy: AajTak News