UGC

फोटो: India TV News

नीट और जेईई मेन एग्जाम वन नेशन वन एंट्रेंस आने के बाद नहीं होंगे : यूजीसी चेयरमैन

देश में वन नेशन वन एंट्रेंस टेस्ट लाने की तैयारी हो रही है। इसी कड़ी में यूजीसी में वन नेशन वन एंट्रेंस प्रस्ताव लाया जाना है। वहीं इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद देश में NEET UG और JEE Main जैसी परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जाएगा। संभावना है कि अगले दो वर्षों में वन नेशन वन एंट्रेंस को लागू कर दिया जाए। ये जानकारी यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीशन ने साझा की है।

मंगल, 27 सितंबर 2022 - 11:00 AM / by रितिका

Tags: UGC, JEE MAIN, NEET UG

Courtesy: Zee News

neet ug

फोटो: The Times of India

नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी

नीट यूजी 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन काफी अधिक संख्या में किया गया है। इस वर्ष 2.57 लाख रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इस वर्ष कुल 18 लाख उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2022 का रजिस्ट्रेशन किया गया है। इस वर्ष 12 भारतीय भाषाओं में परीक्षा देने वाले उम्मीदवार 274.3% की बढ़ोतरी हुई है। इस वर्ष तमिल भाषा में 60% अधिक उम्मीदवारों ने फॉर्म भरे हैं। इस वर्ष 10 लाख महिला उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया है।

शुक्र, 27 मई 2022 - 03:30 PM / by रितिका

Tags: registration, NEET 2021 Registration, NEET UG

Courtesy: ABP Live

NTA Neet

फोटो: Haryana Jobs

नीट 2021 फेज 2 के रजिस्ट्रेशन शुरु, 10 अक्टूबर तक कर सकते है अप्लाई

मेडिकल फील्ड में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र जिन्होंने नीट यूजी 2021 की परीक्षा दी थी उन्हें दूसरे फेज का रजिस्ट्रेशन भी करना होगा। उम्मीदवार अक्टूबर 10 तक आवेदन विंडो के जरिए अपना डेटा जमा कर सकते है। इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बयान जारी कर कहा कि जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क का भुगतान किया उन्हें दूसरा सेट भी भरना होगा। दूसरे फेज का रजिस्ट्रेशन नहीं करने पर उम्मीदवार का नीट परिणाम घोषित नहीं होगा।… read-more

शनि, 02 अक्टूबर 2021 - 03:10 PM / by रितिका

Tags: NEET, NEET UG, National Testing Agency

Courtesy: ABP News

NEET Exam

फोटो: Making Doctors Organization

नीट यूजी के लिए अब अगस्त 10 तक कर सकते हैं आवेदन

नीट यूजी 2021 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आवेदन की तिथि बढ़ाकर अगस्त 10 कर दी है। छात्र ऑफिशियल साइट neet.nta.nic.in पर संबंधित नोटिफिकेशन के जरिए भी पूरी जानकारी ले सकते हैं। छात्र 10 अगस्त की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। छात्रों को अगस्त 10 की रात 11.50 तक फीस भुगतान करने की सुविधा मिलेगी। इसके बाद अगस्त 11-14 दोपहर दो बजे तक आवेदन फॉर्म में… read-more

बुध, 04 अगस्त 2021 - 04:40 PM / by रितिका

Tags: NEET, JEE NEET, NEET UG, National Testing Agency

Courtesy: Amar Ujala News

Exam Students

फोटो: Livemint.com

NEET सहित अन्य प्रवेश परीक्षाओं को रद्द करने की कोई योजना नहीं: केंद्र सरकार

लोकसभा में लिखित उत्‍तर में स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने कहा कि नीट और अन्‍य संयुक्त प्रवेश परीक्षाएं निरस्‍त करने की कोई योजना नहीं है। नीट पोस्‍ट-ग्रेजुएट परीक्षा सितंबर 11 को और नीट अंडर-ग्रेजुएट परीक्षा सितंबर 12 को होगी। भीड़-भाड़ और लम्‍बी दूरी की यात्रा से बचने के लिए देश में परीक्षा केन्‍द्रों की संख्‍या बढ़ाई गई है। परीक्षा संचालन में कोविड संबंधी सभी नियमों का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों को… read-more

शनि, 24 जुलाई 2021 - 07:40 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Health Ministry, NEET, NEET-PG, NEET UG, ENTRANCE EXAMS, University Students, Education, lok sabha

Courtesy: Jagran News

NEET Exam 2021

फोटो : India TV

इस बार 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी नीट परीक्षा

इस बार नीट परीक्षा 2021 का आयोजन कुल 13 भाषाओं में किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर बताया कि परीक्षा इस बार हिंदी, पंजाबी, असमी, बंगाली, ओड़िया, गुजराती, मराठी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, तमिल, उर्दू और अंग्रेजी में आयोजित होगी। खास बात है कि पश्चिम एशिया में रहने वाले भारतीय छात्रों के लिए कुवैत में एग्जाम सेंटर खोला गया है।… read-more

बुध, 14 जुलाई 2021 - 04:30 PM / by रितिका

Tags: NEET, NEET UG, NEET-PG, JEE NEET

Courtesy: Aajtak News

NEET UG Exam

फोटो : Times of India

आज से शुरु होगा नीट यूजी 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन

नीट यूजी 2021 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जुलाई 13 से रजिस्ट्रेशन शुरु कर दिया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर को किया जाना है। एजेंसी के मुताबिक रजिस्ट्रेशन लिंक शाम 5 बजे एक्टिव किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना है वो नीट की ऑफिशियल वेबसाइट यानी ntaneet.nic.in पर जा सकते है। ये जानकारी नए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जुलाई 12 को इसकी जानकारी दी थी। इस बार परीक्षा 198 शहरों में आयोजित की जाएगी। 

मंगल, 13 जुलाई 2021 - 03:00 PM / by रितिका

Tags: NEET, NEET UG, Dharmendra Pradhan, ministry of education

Courtesy: Aaj Tak News

NEET UG EXAM answer key

फोटोः Times Now

NEET UG 2020 परीक्षा की आंसर की जारी, आधकारिक वेबसाइट से करें डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2020 की आंसर की रिलीज हो चुकी है। यह परीक्षा देश भर में सितम्बर 13 को आयोजित कराइ गई थी। परीक्षार्थी आंसर की डोनलोड करने हेतु एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जा सकते है। इसी के साथ परीक्षार्थी आपत्ति भी दर्ज करा सकते है। परीक्षा के रिजल्ट की… read-more

रवि, 27 सितंबर 2020 - 05:41 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: NEET, NEET UG, NEET Answer Key

Courtesy: PATRIKA NEWS

NEET UG 2020

फोटो: e-Health Magazine

परीक्षार्थी कर सकते है NEET UG 2020 के आवेदन फॉर्म में सुधार, फिर से खोली गई विंडो

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा सितंबर 13- 2020 को आयोजित की गई NEET UG की परीक्षा के आवेदन फॉर्म में बदलाव के लिए विंडो को एक बार फिर से खोल दिया गया है। परीक्षार्थी इसमें कुछ निश्चित चीजों, जैसे- माता-पिता का नाम, जेंडर, कैटेगरी, पर्सन विथ डिसएबिलिटी, आदि चीज़ो में बदलाव कर सकते है। परीक्षार्थी सितंबर 30 शाम पांच बजे से पहले अधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in… read-more

गुरु, 24 सितंबर 2020 - 12:32 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: NEET, NEET UG, application

Courtesy: AMARUJALA NEWS