National Council for Teacher Education

फोटो: The Financial Express

चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया की हुई शुरुआत

शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवार चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम में आवेदन कर सकते हैं। राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए इस प्रोग्राम के ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं। इस प्रोगाम के जरिए उम्मीदवार बीए बीएड, बीएससी बीएड, बीकॉम बीएड कोर्स कर सकता है। ये राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मुख्य आदेशों का हिस्सा है। इसमें एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को एंट्रेंस टेस्ट देना होगा।

सोम, 02 मई 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: Teachers, school teacher, NEP

Courtesy: NDTV News

Himanta Biswa Sarma

फोटो: The Hindu Business Line

असम में अप्रैल 2022 से लागू होगी एनईपी: सीएम सरमा

असम के मुख्यमंत्री ने अप्रैल 1, 2022 से नई शिक्षा नीति लागू करने की घोषणा की। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने कहा, "राज्य सरकार 1 अप्रैल, 2022 से नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए कमर कस रही है। एनईपी के तहत, सभी हाई स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा।" उन्होंने गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में शिक्षा विभाग के विभिन्न निदेशालयों में 767 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए। 

शनि, 21 अगस्त 2021 - 12:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Assam, Himanta Biswa Sarma, NEP

Courtesy: Jagran News

Data Science

फोटो: Business Line

सीबीएसई ने स्कूलों में कोडिंग और डेटा विज्ञान विषयों को किया शामिल

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से सीबीएसई ने 2021 सत्र के लिए स्कूलों में कोडिंग और डेटा साइंस को पेश किया है। सीबीएसई ने बताया कि कोडिंग एक रचनात्मक गतिविधि होगी जिसमें किसी भी विषय के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। कक्षा 6 से 8 में शामिल हुए इन नए विषयों से बच्चों की सोचने-समझने और समस्या समाधान के कौशल को विकसित किया जा सकेगा।

रवि, 06 जून 2021 - 12:11 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: CBSE, data science, Coding, NEP

Courtesy: IndiaTv

Common entrance test for graduation

फोटो: Telegraph India

मई 2021 से नई शिक्षा नीति के तहत घोषित 10 स्कीमें होंगी शुरू

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा मई 2021 में आधिकारिक रूप से नई शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत घोषित की गयी 10 स्कीमें शुरू करने जा रही है। मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार कॉलेजों में प्रवेश के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, ग्रेजुएशन के दौरान मल्टिपल एंट्री-एग्ज़िट विकल्प और अन्य के अलावा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के साथ इन नीतियों को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (एनआरएफ) की ओर से एकेडमिक क्रेडिट… read-more

मंगल, 09 मार्च 2021 - 03:34 PM / by Shruti

Tags: NEP, union education minister, graduation, common entrance test

Courtesy: THEPRINT NEWS