Shree Ram

फोटो: The Bharat

नेपाल में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए किया गया बजट आवंटित

नेपाल के वित्तमंत्री विष्णु पौडयाल द्वारा 1647.67 अरब रुपये का बजट पेश किया गया है, जिसमें एक भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भी बजट आवंटित किया है। यह मंदिर चितावन जिले के अयोध्यापुरी में बनाया जाएगा। फिलहाल मंदिर के लिए कितना बजट आवंटित किया गया है इसकी घोषणा नहीं की गयी है। इसके अलावा प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए भी 35 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

रवि, 30 मई 2021 - 03:25 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Nepal KP Sharma Oli, Ram Mandir, Nepal, Budget

Courtesy: Jagran News

Nepal PM Oath

फोटो: Indian Express

नेपाली पीएम ओली द्वारा सभी शब्द ना दोहराने पर दायर हुई दोबारा शपथ लेने की याचिका

नेपाल के सुप्रीम कोर्ट में प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली को फिर से शपथ दिलाने के लिए 4 रिट याचिकांए दायर हुई हैं। इन यचिकाओं में लिखा है कि ओली ने शपथग्रहण समारोह के दौरान बोले गए सभी शब्दों को नहीं दोहरा कर राष्ट्रपति के पद का अपमान किया है। राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने मई 14 को राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में ओली को प्रधानमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी।

मंगल, 18 मई 2021 - 11:01 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Nepal, Prime Minister, Nepal KP Sharma Oli, Oath

Courtesy: India TV

KP Sharma Oli

फोटो: Aathikabazarnews

नेपाल: विश्वास मत हारने के बावजूद तीसरी बार प्रधानमंत्री बने केपी शर्मा ओली

केपी शर्मा ओली ने नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। वह तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने हैं। इससे पहले अक्टूबर 2015 से अगस्त 2016 बाद में फरवरी 2018 से मई 2021 तक केपी शर्मा ओली प्रधानमंत्री रह चुके हैं। ओली के विश्वास मत हारने के बाद विपक्षी दल बहुमत साबित करने विफल रहा, जिसके बाद ओली को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। हालांकि उन्हें अभी 30 दिनों के अंदर विश्वास मत जीतना होगा।

शुक्र, 14 मई 2021 - 05:55 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Nepal KP Sharma Oli, KP Sharma Oli, Prime Minister, Nepal

Courtesy: Jagran News

Nepal

फ़ोटो: The Hindu

नेपाल में हुआ बड़ा बम धमाका, 8 हुए घायल

दक्षिणी-पूर्वी नेपाल के लाहान जिले के सिरहा में मार्च 14 को हुए बम धमाके में लगभग आठ लोग घायल हुए हैं। जिस पर डीएसपी तपन दहल का कहना है कि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का सप्तऋषि अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि अन्य घायलों को लाहान अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सशस्त्र संगठन जनतांत्रिक तराई मुक्ति मोर्चा ने धमाके की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि यह भ्रष्टाचार के खिलाफ संगठन के अभियान का हिस्सा है।

सोम, 15 मार्च 2021 - 06:43 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Nepal, bomb blast, freedom fighter, Nepal KP Sharma Oli

Courtesy: Livehindustan

KP Sharma Oli

फ़ोटो: The Kathmandu Post

नेपाल सरकार ने कम्युनिस्ट रेबल ग्रुप से किया 'शांति समझौता'

नेपाल सरकार ने कम्युनिस्ट रेबल ग्रुप से शांति समझौता किया है। यह ग्रुप हिंसक हमलों, जबरन वसूली और बम विस्फोट के लिए जाने जाते थे। इस समझौते में  वह ग्रुप के सदस्यों और समर्थकों को जेल से छोड़ने और उनके ऊपर सभी कानूनी मामलों को हटाने पर सहमत हुई है। यह समझौता प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और समूह के नेता बिक्रम चन्द के साथ संयुक्त समारोह में सावर्जनिक किया जाएगा। बता दें, नेपाल में सत्ताधारी दल में विकसित विभाजन के बाद से राजनीतिक संकट का सामना… read-more

गुरु, 04 मार्च 2021 - 02:55 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Nepal KP Sharma Oli, communist party, Nepal, agreement

Courtesy: Jagran News

oli and kamal

Photo: TheIndianExpress

नेपाल में राजनैतिक गतिरोध बरक़रार, सत्ताधारी दल की बहुप्रतीक्षित आंतरिक बैठक भी बेनतीजा

नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय सचिवालय में एक महत्त्वपूर्ण बैठक हुई जिससे उम्मीद थी की पार्टी और सरकार के बीच चल रहा गतिरोध खत्म हो जाएगा। पर ऐसा नहीं हुआ और प्रधानमंत्री ओली ने आरोपों का जवाब देने के लिए 10 दिन का वक़्त माँगा है। बैठक शुरू होते ही ओली ने सचिवालय के सदस्यों से नवंबर 28 की बैठक में अलग राजनीतिक दस्तावेश पेश करने की बात कही जिसके चलते पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रचंड द्वारा दिए गए 19 पन्नों की राजनीतिक रिपोर्ट पर चर्चा… read-more

शुक्र, 20 नवंबर 2020 - 01:04 AM / by नृपेन्द्र मिश्रा

Tags: Nepal KP Sharma Oli, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल, पुष्प कमल दहल प्रचंड

Courtesy: Live Hindustan

KP Oli

फोटो: TheIndianExpress

नेपाल: पार्टी की आंतरिक कलह के कारण सरकार पर मंडराया संकट

सत्ताधारी पार्टी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी में सियासी संकट गहरता जा रहा हैं। न प्रधानमंत्री के विरोधी किसी प्रस्ताव को मान रहे हैं न ही प्रधानमंत्री पार्टी बैठक बुलाने को समहत हो हैं। प्रचंड से पार्टी विभाजन पर मनमुटाव के बाद प्रधानमंत्री ओली बहुमत की जद्दोजहद में हैं। प्रचंड खेमे ने ओली को पार्टी की बैठक बुलाने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था वो नवंबर 9 की शाम को पूरा हो गया। ओली विरोधी नेताओं ने ऐसा न करने पर संसदीय दल में अविश्वास… read-more

सोम, 09 नवंबर 2020 - 10:05 PM / by नृपेन्द्र मिश्रा

Tags: Nepal, Nepal KP Sharma Oli, KP Sharma Oli

Courtesy: Aajtak news

Kepi oli

फ़ोटो: Getty images

नरम पड़े नेपाल के पीएम के तेवर, पुराना नक्शा किया ट्वीट

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पुराना नक्शा ट्वीट कर नेपाल के देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी है। यह सब भारतीय खुफिया एजेंसी 'रॉ' चीफ के नेपाल दौरे के बाद हुआ है और नेपाली पीएम की इस नरमी को बेहतर संकेत माना जा रहा है। वहीं, लोग पीएम केपी ओली द्वारा ट्वीट किए गए पुराने नक्शे पर खुशी भी जता रहे है। हालांकि, अभी भारत की तरफ से इस मामलें में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

रवि, 25 अक्टूबर 2020 - 11:01 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Nepal, Nepal KP Sharma Oli, Tweets

Courtesy: Live hindustan

Rajput mahendra bahadur pandey

फ़ोटो: economic times

नेपाल के राजदूत ने भारत पर साधा निशाना, चीन और नेपाल के रिश्ते को बताया अटूट

बीते कुछ महीनों से चीन और नेपाल से भारत की तनातनी बनी हुई है। एक तरफ सीमा क्षेत्र के कारण चीन से मनमुटाव चल रहा है तो वही नेपाल से राजनीतिक प्रारूप के कारण मतभेद बने हुए हैं। अब चीन में नेपाल के राजदूत राजपूत महेंद्र बहादुर सिंह ने भारत पर निशाना साधते हुए कहा है कि, नेपाल और चीन के रिश्ते अटूट है। चीन और नेपाल अच्छे पड़ोसी होने के साथ अच्छे दोस्त भी हैं। दोनों देशों में सन 1955 से कूटनीतिक संबंध भी अच्छे रहे है।

सोम, 28 सितंबर 2020 - 02:16 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Nepal, China-Nepal, Nepal KP Sharma Oli

Courtesy: Aajtak news

Nepal's Prime Minister KP Sharma Oli

फोटो: The Statesman

नेपाल की ज़मीन पर कब्ज़ा कर रहा है चीन, प्रधान मंत्री ओली ने साधी चुप्पी

चीन की विस्तारवादी नीती का सामना अब नेपाल को करना पड़ रहा है। नेपाल की कृषि सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक चीन नेपाल के 1.5 किलोमीटर तक अंदर घुस चुका है जिसमे चीन ने कुल 7 सीमावर्ती जिलों में ज़मीन पर अपना कब्ज़ा कर लिया है। नेपाल के प्रधान मंत्री, के पी शर्मा ओली ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है। बताया जा रहा है की कब्ज़ा करे हुए क्षेत्र पर चीन ने सड़क, बिजली और पानी की सुविधाय भी कायम कर ली है।  

रवि, 23 अगस्त 2020 - 12:37 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Nepal KP Sharma Oli, China, border clash

Courtesy: JAGRAN