Share might rise

फोटो: The Financial Express

विशेषज्ञ जता रहे हैं बाजार के तेजी से ऊपर जाने की उम्मीद

इस हफ्ते निफ्टी 14,860 पर आकर बंद हुआ था, जो 15000 के मनावैज्ञानिक बैरियर के काफी करीब है। वहीं पुट राइटिंग 14,800 के स्तर पर देखने को मिली, जिसका मतलब है कि निफ्टी 14900 के ऊपर खुलेगा और 15000 के ऊपर तक जाएगा। इसके साथ ही आरआईएल, एसबीआई, एक्सिस, इंफोसिस और टीसीएस जैसे शेयर निफ्टी को अपनी दिशा बनाने में मदद कर सकते हैं। सीमेंट कंपनी जैसे एसीसी, अंबुजा में भी बढ़त की संभावना है।

रवि, 09 मई 2021 - 07:29 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: business, net profit, SHARE MARKET, Nifty

Courtesy: Dainik Jagran

Foreign investor sold 9659 crore shares

फोटो: WEB DUNIA

कोरोना के चलते भारतीय बाजार से विदेशी निवशकों ने निकाले 9659 करोड़

देश में कोरोनावायरस को ध्यान रखकर विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों से 9659 करोड़ रुपये निकाल हैं। माईवेल्थग्रोथ.कॉम के संस्थापक हर्षद चेतनवाला ने बताया कि विदेशी निवेशकों में कोविड- 19 के डर से बाजार में हिस्सेदारी बेचने का जिक्र किया जिसकी वजह से बाजार में उथल पुथल मच जाती है। सितंबर 2020 के बाद से अब 9659 करोड़ बड़ी पूंजी की निकासी हुई है। अक्टूबर 2020 से मार्च 2021 तक इ्क्विटी में 1.97 लाख करोड़ का निवेश हुआ था।

रवि, 02 मई 2021 - 05:05 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: business, covid 19, SHARE MARKET, net profit

Courtesy: Web Dunia