Maruti Baleno

फोटो: Times Bull

मारुति सुजुकी बलेनो बेस्ट सेलिंग हैचबैक जल्द ही नए अवतार में होगी लॉन्च

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग कार मारुति सुजुकी बलेनो जल्द ही नए अवतार में आने वाली है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, नई बलेनो फरवरी 2022 के अंत तक लॉन्च की जाएगी। डिजाइन में मिलने वाले बदलावों के अलावा बलेनो के साथ नई सारे नए फीचर्स और नई तकनीक मिलने वाली है। नई सुजुकी एस-क्रॉस से लेकर 9-इंच का टचस्क्रीन कंपनी नई बलेनो में देने वाली है। नए फीचर्स के बाद बलेनो ह्यून्दे आई20 के मुकाबले में काफी आगे बढ़ जाएगी।

शनि, 08 जनवरी 2022 - 01:40 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Maruti Suzuki, new car, India Launch, baleno

Courtesy: Zee News

Kia seltos new

फोटो: Car Trade

नए लुक में जल्द आ रही है KIA मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेल्टोस

दक्षिण कोरियाई कंपनाी KIA मोटर्स अपने प्रोजेक्ट में SUV कार सेल्टोस के नए मॉडल की घोषणा की है। हालांकि खबरों की मानें तो नई कार का नवीनतम सुविधाओं के साथ सेल्टोस का ही स्पोर्टस मॉडल होगा। कंपनी ने कार के लॉन्च की तारीख नहीं दी है गौरतलब है कि KIA मोटर्स ने भारत में अपने दो साल पूरे कर लिए हैं। कंपनी अबतक सेल्टोस की 2 लाख यूनिट्स बेच चुकी है।

सोम, 23 अगस्त 2021 - 07:30 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Kia Seltos, KIA India, SUVs, new car, Seltos

Courtesy: Prabhat Khabar

Tesla S Plaid

फोटो: CNET

दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार Tesla Model S Plaid लॉन्च

दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली कार Tesla Model S Plaid को लॉन्च कर दिया है। इस कार में 1,020 हॉर्सपावर का दमदार इंजन दिया गया है, जिस कारण यह कार महज 2 सेकेंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। 321 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड वाली इस कार की कीमत करीब 95 लाख रुपये है। फुल चार्ज होकर इस कार की रेंज 627 किलोमीटर की है।

रवि, 13 जून 2021 - 06:01 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: tesla model s plaid, Tesla, Elon Musk, new car

Courtesy: Live Hindustan

Hyundai Creta

फोटो: Yahoo India

जल्द पेश हो सकता है Hyundai Creta का अपडेटेड वर्जन

भारत में जल्द ही Hyundai Creta का नया वेरियंट SX Executive लॉन्च हो सकता है। कंपनी इस नई कार को दो 1.5 पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश करेगी। पेट्रोल वेरियंट की कीमत 13.15 लाख रुपये है और डीजल वेरियंट की कीमत 14.15 लाख रुपये तय की गई है। दोनों ही वेरियंट 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं। इस वेरिएंट में  ब्लूटूथ माइक और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स ही मिलेंगे। 

शनि, 12 जून 2021 - 06:40 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Hyundai Motors India, Hyundai Creta, Hyundai, new car

Courtesy: Live Hindustan

Skoda Octavia

फोटो: Times Of India

आकर्षक लुक और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई Skoda Octavia

लग्जरी कार निर्माता Skoda ने भारत में अपनी सेडान कार Octavia का फोर्थ जेनरेशन मॉडल लॉन्च कर दिया है। नई कार में 7 स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ 2.0 लीटर की क्षमता वाला TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है। नई Octavia में 25.4cm का इंफोटेंमेंट सिस्टम, 12 स्पीकर, वर्चुअल पैडल और क्लाइमेट कंट्रोल AC जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके टॉप वेरियंट की कीमत 28.99 लाख रुपये है।

शुक्र, 11 जून 2021 - 06:16 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Skoda Octavia, Skoda Auto, Automobile, new car

Courtesy: Live Hindustan

Alcazar

फोटो: Autocar India

Hyundai की दमदार Hyundai Alcazar से जून 18 को उठेगा पर्दा

Hyundai की नई एसयूवी कार Alcazar जल्द लॉन्च होने वाली है। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक जून 18 को कार लॉन्च कर दी जाएगी। इस 7-सीटर एसयूवी कार को 25,000 रुपये का अमाउंट जमा करके बुक किया जा सकेगा। कार 2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन वेरियंट के साथ आएगी। नई एसयूवी कार में फ्रंट रो स्लाइडिंग सनवाइजर, रियर विंडो सनशेड, हुंडई ब्लू लिंक और बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

गुरु, 10 जून 2021 - 07:10 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Hyundai Motors, Hyundai, new car, Alcazar

Courtesy: Live Hindustan

Huracan Evo RWD Spyder

फोटो: Jagran

भारत में लॉन्च हुई Lamborghini की दमदार Huracan Evo RWD Spyder

दिग्गज वाहन निर्माता Lamborghini ने अपनी नई कार Huracan Evo RWD Spyder को भारत में लॉन्च कर दिया है। कार की टॉप स्पीड 324 किलोमीटर प्रतिघंटा बताई जा रही है। नई कार में 5.2 लीटर का दमदार V10 इंजन दिया गया है, जिससे महज 3.5 सेकेंड में कार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। Huracan Spyder की भारत में शुरुआती कीमत 3.54 करोड़ रखी गई है।

बुध, 09 जून 2021 - 08:01 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Lamborghini India, Lamborgini, new car, new launch

Courtesy: Live Hindustan

Polo

फोटो: Cardekho

भारत में लॉन्च हुआ Volkswagen Polo का Comfortline TSI वेरिएंट

दिग्गज वाहन निर्माता Volkswagen ने अपनी पॉवरफुल हैचबैक कार Polo का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। नई कार में 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ 1.0 लीटर की क्षमता का दमदार टर्बोचार्ज स्ट्रेटिफाइड इंजेक्शन इंजन दिया गया है। कंपनी ने यह कार पांच रंगों फ्लैश रेड, कैंडी व्हाइट, सनसेट रेड, रिफ्लेक्स सिल्वर और कॉर्बन स्टील में पेश की है। नई कार की कीमत 8.51 लाख रुपये से शुरू है।

शुक्र, 04 जून 2021 - 09:10 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Volkswagen India, polo, new car, Automobile

Courtesy: Live Hindustan

Skoda Octavia

फोटो: Autocar India

दमदार कार Skoda Octavia से जल्द उठ सकता है पर्दा, कीमत 18 लाख रुपये से शुरू

Skoda की नई अपडेटेड कार Skoda Octavia जून 10 को लॉन्च हो सकती है। भारत में इसकी कीमत 18 से 25 लाख रुपये हो सकती है। नई कार में DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 2 लीटर का पेट्रोल TSI इंजन देखने को मिल सकता है, जो 188 बीएचपी और 320 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। फ़िलहाल महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में लॉकडाउन को देखते हुए अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है।

रवि, 30 मई 2021 - 04:40 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Automobile, Skoda Octavia, new car, new launch

Courtesy: Live Hindustan

Maruti Suzuki Celerio

फोटो: Autocar India

जल्द लॉन्च हो सकती है Maruti Suzuki Celerio का सेकेंड-जेन मॉडल

Maruti Suzuki Celerio का नया मॉडल जल्द लॉन्च हो सकता है। Celerio 2014 में लॉन्च हुई उस समय की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली कार थी। नई कार में 1.0 लीटर K10 इंजन के साथ ज्यादा पावर वाला 83hp 1.2 लीटर K12 इंजन भी दिया जा सकता है। नई Celerio में पतला ग्रिल, स्वैप्ट-बैक हेडलैंप्स, टियर-ड्रॉप शेप वाले टेल-लैंप्स और 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिल सकते हैं। इस कार की कीमत 6.5 लाख तक हो सकती है।

शनि, 29 मई 2021 - 04:50 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Maruti Suzuki, celerio, new car, Automobile

Courtesy: Livehindustan