Covid Care Center

फोटो: The Economic times

उत्तराखंड: जून 3 से शुरू होगा DRDO द्वारा निर्मित 500 बेड का कोविड अस्पताल

थल सेना के 17वें प्रमुख रहे विपिन चंद्र जोसी के नाम पर उत्तराखंड के हल्दवानी में DRDO द्वारा बनाया गया 500 बेड का कोविड केयर सेंटर जून 3 से शुरू हो जाएगा। इस कोविड सेंटर में 375 ऑक्सीजन बेड और 125 ICU बेड वेंटिलेटर के साथ मौजूद है। कोविड सेंटर को 350 वर्कर्स ने 21 दिनों में तैयार किया है, जिसमें पैथोलॉजी लैब, फार्मेसी, एक्सरे और ईसीजी जैसी सुविधाएं दी गयी है।

बुध, 02 जून 2021 - 05:30 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Uttrakhand, DRDO, covid care center, new covid hospitals

Courtesy: Ndtv Hindi News

Children Covid Hospital

फोटो: Yele News

छत्तीसगढ़ में बनाया जाएगा बच्चों के लिए राज्य का पहला कोविड अस्पताल

छत्तीसगढ़ में स्पेशल बच्चों के लिए राज्य का पहला कोविड-19  केयर सेंटर शुरू किया जाएगा। यह 100 बेड वाला कोविड सेंटर आयुर्वेदिक महाविद्यालय में तैयार किया जाएगा जिनमें से 70 ऑक्सीजन बेड और 20 आईसीयू बेड होंगे। वहीं, जरूरत पड़ने पर बेड बढ़ाए जा सकते हैं। देश में कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक बताई जा रही है जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

गुरु, 27 मई 2021 - 09:41 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Chattisgarh, Covid Hospital, new covid hospitals, child hospital

Courtesy: Jagran

Rakab Ganj Gurudwara

फोटो: Times Of India

दिल्ली: रकाब गंज गुरुद्वारे में शुरू हुआ 400 ऑक्सीजन बेड का कोविड सेंटर

दिल्ली के रकाब गंज गुरुद्वारे को कोविड सेंटर में बदल दिया गया है, जिसमें 400 बेड की व्यवस्था की गई है। ये सभी बेड ऑक्सीजन से लैस हैं। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और दिल्ली सरकार द्वारा इसे तैयार किया गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा इस सेंटर का  करने के बाद इसे मरीजों के लिए शुरू कर दिया गया है। बता दें, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इस कोविड सेंटर के लिए 2 करोड़ रुपये दान दिए हैं।

मंगल, 11 मई 2021 - 11:02 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Covid-19, new covid hospitals, Delhi Gurudwara Committee, Delhi Government

Courtesy: Aajtak News

DRDO Covid hospital

फोटो: IndiaTv

अहमदाबाद में DRDO द्वारा बनाया गया 900 बेड की सुविधा वाला कोविड अस्पताल

दिल्ली और पटना के बाद अब गुजरात सरकार की मदद से DRDO ने गुजरात विश्वविद्यालय के कन्वेनशन सेंटर में 'धन्वतंरि कोविड अस्पताल ' तैयार किया है। इस अस्पताल में 900 बेड्स हैं, जिनमें से 150 वेंटिलेटर बेड्स और 750 बेड्स पर ऑक्सीजन की व्यवस्था है। अस्पताल में अप्रैल 24 से कोविड मरीजों के दाखिला शुरू हो जाएगा। बता दें, दिल्ली में DRDO द्वारा बनाया गया 450 बेड्स की सुविधा वाला कोविड अस्पताल की सेवाएं शुरू हो चुकी हैं।

शुक्र, 23 अप्रैल 2021 - 09:45 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: DRDO, Gujrat, new covid hospitals, Coronavirus

Courtesy: Abplive

DRDO Hospital

फोटो: Telegraph India

DRDO ने तैयार किया 500 ICU बेड की व्यवस्था वाला अस्पताल

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर जारी है जिसके चलते रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने दिल्ली एयरपोर्ट के नजदीक डेडिकेटेड कोरोना अस्पताल तैयार किया है। इस अस्पताल में 500 ICU बेड्स की सुविधा है। DRDO के चेयरमेन सतीश रेड्डी ने बताया कि सोमवार से मरीजों की भर्ती शुरू की जाएगी। शुरुआत में 250 बेड शुरू किए जाएंगे जिसे कुछ दिन बाद  बढ़ाकर 500 बेड कर दिया जाएगा।

रवि, 18 अप्रैल 2021 - 10:02 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: ICU beds, DRDO, Delhi, Hospitals, new covid hospitals

Courtesy: Abplive