फोटो: India TV News
3 से 5 नवंबर तक होगा वर्ल्ड फूड इंडिया का दूसरा संस्करण, प्रह्लाद पटेल ने की घोषणा
वैश्विक मेगा फूड इवेंट, वर्ल्ड फूड इंडिया 2023 का दूसरा संस्करण 3 से 5 नवंबर तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी 3 नवंबर को प्रगति मैदान में भारत मंडपम में कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। वर्ल्ड फूड इंडिया के इस संस्करण में नीदरलैंड 'साझेदार देश' होगा। जबकि जापान और वियतनाम 'फोकस' होंगे। पटेल ने कहा, अबतक 23 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और 16… read-more
Tags: world food india, second edition, pragati maidan, New Delhi
Courtesy: Zee Biz
फोटो: Latestly
दिल्ली की एक फैक्ट्री में आग लगने से 4 लोग घायल, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
दिल्ली के लिबासपुर इलाके में एक फैक्ट्री में आग लगने से चार लोग घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली अग्निशमन विभाग ने आग बुझाने के लिए 10 से अधिक फायर टेंडर भेजे हैं। दमकल विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, उन्हें सूचना मिली कि लिबासपुर इलाके में अंबे गार्डन स्थित एक फैक्ट्री में किसी उपकरण में ब्लास्ट हुआ है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर दमकल की दस… read-more
Tags: New Delhi, Fire Break Out, Factory, libaspur area, Fire Tenders
Courtesy: Jagran News
फोटो: Navodaya Times
'1,200 मीट्रिक टन कचरा यमुना से हटाया गया': दिल्ली एल-जी वी के सक्सेना
एनजीटी द्वारा नियुक्त उच्च स्तरीय समिति की निगरानी में नदी सफाई अभियान के पहले चरण के दौरान अब तक लगभग 1,200 मीट्रिक टन कचरा हटाया जा चुका है। दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रमुख मापदंडों में सुधार देखा गया है। ऑपरेशन का दूसरा चरण आज शुरू होगा, जिसमें यमुना के किनारों की सफाई और मिडस्ट्रीम मलबा हटाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
Tags: New Delhi, Yamuna, LG VK Saxena, river cleaning operation, garbage removed
Courtesy: The Print
फोटो: India TV News
अप्रैल 30 को मेंटेनेंस के लिए एयरपोर्ट लाइन पर की जाएगी मेट्रो सेवाओं में कटौती: नई दिल्ली
अप्रैल 30 को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के एक हिस्से में ट्रैक के निर्धारित रखरखाव के कारण सुबह दो घंटे के लिए सेवाएं कम रहेंगी। अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के धौला कुआं और दिल्ली एयरोसिटी सेक्शन में 30 अप्रैल को सुबह 5:30 बजे से 7:30 बजे तक रखरखाव का काम होगा। धौला कुआं और दिल्ली एयरोसिटी सेक्शन पर रखरखाव के काम के दौरान धौला कुआं और एयरपोर्ट (टी-3) मेट्रो स्टेशनों के बीच… read-more
Tags: New Delhi, metro services, curtailed, airport line, maintenance
Courtesy: Jagran News
फोटो: Twitter
नई दिल्ली में पीएम मोदी ने की एपल के सीईओ टिम कुक से मुलाकात, कहा भारत में निवेश को लेकर प्रतिबद्ध
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने अप्रैल 19 को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कहा कि वे भारत में निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एपल के सीईओ टिम कुक ने ट्वीट किया, "गर्मजोशी से स्वागत के लिए प्रधान मंत्री @narendramodi को धन्यवाद। हम भारत के भविष्य पर सकारात्मक प्रभाव प्रौद्योगिकी के आपके दृष्टिकोण को साझा कर सकते हैं, हम देश भर में बढ़ने और निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं… read-more
Tags: Tim Cook, PM Modi, meeting, New Delhi, investing, apple store
Courtesy: Prabhat Khabar
फोटो: ABP Live
सरकार ने दी नई दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई सीएसएमटी स्टेशनों के पुनर्विकास को मंजूरी
केंद्र ने तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों- नई दिल्ली, अहमदाबाद और सीएसएमटी मुंबई के पुनर्विकास के भारतीय रेलवे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, इन तीन रेलवे स्टेशनों का लगभग 2 से 3.5 साल की अवधि में पुनर्विकास किया जाएगा और सुधार में मॉड्यूलर तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। रेलमंत्री के अनुसार, सुधार परियोजना में 10,000 रुपये का निवेश शामिल है और परियोजना के लिए… read-more
Tags: cabinet decision, New Delhi, Mumbai, Railway Station, redeveloped, Ahmedabad
Courtesy: India TV
फोटो: Business Today
बारिश के बाद बदला दिल्ली का मौसम, फॉग होने की शुरूआत
दिल्ली एनसीआर में बारिश के कारण मौसम बदल गया है। सितंबर महीने में ही सुबह के समय कई इलाकों में कोहरा देखने को मिला है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी पर भी काफी असर हुआ है। दिल्ली के रिंग रोड, एयरपोर्ट, सफदरजंग, अक्षरधाम मार्ग आदि इलाकों में सुबह कोहरा छाया रहा। आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान विजिबिलिटी 500 मीटर से कम रही है। बारिश के कारण तापमान में भी कमी देखने को मिली है।
Tags: Delhi, New Delhi, weather forecast, rainfall
Courtesy: AajTak News
फोटो: India TV News
पीएम मोदी आज नई दिल्ली में करेंगे पहली अखिल भारतीय जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में प्रथम अखिल भारतीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। जुलाई 30-31 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) द्वारा विज्ञान भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) का पहला राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में समस्त डीएलएसए के मध्य एकरूपता लाने और समन्वय स्थापित करने के लिए एक एकीकृत… read-more
Tags: PM Modi, address, inaugural session, First All India District Legal Services, New Delhi
Courtesy: Desh Bandhu
फोटो: India Today
दिल्ली में जून से फिर बढ़ेगी गर्मी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते कुछ समय से मौसम ठंडा बना हुआ है। राजधानी दिल्ली में बादल अब भी डेरा डाले हुए हैं, जिस कारण गर्मी काफी कम हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन दिनों तक मौसम में गर्मी नहीं रहेगी। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मौसम में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने जून एक और दो को तेज और गर्म हवाएं चलने की चेतावनी दी है।
Tags: New Delhi, Delhi, weather forecast, hot weather
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: TV9 Bharatvarsh
ऑपरेशन गंगा: यूक्रेन से 218 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची 9वीं उड़ान
यूक्रेन में फंसे 218 भारतीय नागरिकों को लेकर ऑपरेशन गंगा की नौवीं उड़ान मार्च एक को बुखारेस्ट से दिल्ली पहुंची। पूर्वी यूरोपीय राष्ट्र में रूस के आक्रमण के बाद यूक्रेन से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए निकासी उड़ान भारत सरकार के मिशन का हिस्सा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर भारतीय नागरिकों का स्वागत किया और आश्वासन दिया कि भारत सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि यूक्रेन से हर भारतीय सुरक्षित लौट आए।
Tags: operation ganga, Ukraine, New Delhi
Courtesy: Web Dunia