WhatsApp chats

फ़ोटो: Android police

अब व्हाट्सएप पर नहीं ले पाएंगे "चैट्स का स्क्रीनशॉट"

इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्सएप ने अपने नए फीचर से अब ग्राहकों की चैट्स को और सुरक्षित बना दिया है। जानकारी है की व्हाट्सएप में अब व्यू वन्स मैसेज से किए गए मैसेज का स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकेगा, जिससे चैट और अधिक सुरक्षित हो जाएगी। गौरतलब है की कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने भी सुरक्षा को लेकर ग्राहकों को जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था की वे जल्द ही चैट्स को सुरक्षित रखने वाला फीचर लाने वाले है।

बुध, 05 अक्टूबर 2022 - 01:40 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Privacy, whatsapp chats, Screenshot, New feature

Courtesy: Amar ujala

Whatsapp

फोटो: Dentistry.co.uk

व्हाट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट लेने पर मिलेगा नोटिफिकेशन

व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम रहा है जिसमें अगर कोई व्यक्ति किसी से चैट करते समय उस चैट का स्क्रीनशॉट लेता है तो सामने वाले शख्स को इसका पता लग जाएगा। जैसे मेसेज भेजने और पढ़ने पर दो टिक आ आते हैं, वैसे ही स्क्रीनशॉट लेने पर दो की जगह तीन टिक आया करेंगे। यह तीन टिक एक तरह से नोटिफिकेशन का काम करेंगे। हालांकि व्हाट्सऐप ने अभी इस फीचर की पुष्टि नहीं की है।

रवि, 12 दिसम्बर 2021 - 06:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: whatsapp chats, Screenshot, India, New feature

Courtesy: ABP News

Whatsapp

फोटोः The Financial Express

व्हाट्सएप ला रहा है वॉइस ट्रांसक्रिप्शन फीचर

WABetaInfo की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार कंपनी व्हाट्सएप वॉइस ट्रांसक्रिप्शन फीचर पर कार्य कर रही है। इस वॉइस ट्रांसक्रिप्शन फीचर व्हाट्सएप यूजर्स के वॉयस मैसेज को रीडेबल फॉर्मेट में बदल देगा। इससे आपके व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज के रूप में जो भी आएगा आप उसको टेक्स्ट फॉर्मेट में बदलकर दूसरों के साथ शेयर कर पाएंगे। यह फीचर व्हाट्सएप के iOS ऐप और टेक्स्ट अपडेट के साथ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध किया जाएगा। 

रवि, 12 सितंबर 2021 - 05:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: व्हाट्सएप, WAbetainfo, New feature, Technology

M22

फोटो: PRICEDEKHO

Samsung का स्मार्टफोन Galaxy M22 जल्द होगा लाँन्च

Samsung  का नया स्मार्टफोन Galaxy M22 को जल्द लाँन्च किया जाएगा। फोन में  4GB रैम और MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 5MP के साथ 20MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसमें एंड्राइड 11 OneUI 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा। फोन में  6000mAh की बैटरी मिलेगी जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसकी कीमत 20,000 से 25,000 रुपये हो सकती है। 

गुरु, 24 जून 2021 - 12:02 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: galaxy m22, new launch, New feature, TRIPLE CAMERA

Courtesy: Dainik Jagran

M11 lite

फोटो: GSMARENA

जून 22 को लॉन्च होगा Xiaomi का Mi 11 Lite स्मार्टफोन

Xiaomi अपना नया स्मार्टफोन Mi 11 Lite जून 22 को लॉन्च करने वाली है। इस फोन में 6.5 इंच का एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में HDR 10+ सपोर्ट मिलेगा। स्मार्टफोन में लंबी चलने वाली 4250mAh बैटरी दी गयी है, जो 33W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। Mi 11 Lite में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर उपलब्ध होगा। इस फोन के 6जीबी+64जीबी वेरिएंट की कीमत 25,000 रुपये हो सकती है।  

मंगल, 22 जून 2021 - 04:20 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Redmi, new launch, New feature, TRIPLE CAMERA, Xiaomi

Courtesy: Navbharat Times

Gmail

फोटो: BUSINESS TODAY

Gmail यूजर टू स्टेप वेरिफसिएशन से बढ़ा पाएंगे अकाउंट की सिक्योरिटी

जीमेल का इस्तेमाल कर रहे यूजर ‘टू स्टेप वेरिफिकेशन’ का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट की सिक्योरिटी को बढ़ा सकते हैं। जीमेल अकाउंट को सिक्योर करने के लिए लिए 2एसवी फीचर के इस्तेमाल से कोई पासवर्ड जानकर भी आपके ईमेल को ओपन नहीं कर सकेगा। इसमें अकाउंट को ओपन करने हेतु पासवर्ड के अलावा वेरिफिकेशन कोड की आवश्यकता पड़ती है, जो आपके मोबाइल पर तुरंत आ जाएगा। जब तक वेरिफिकेशन कोड दर्ज नहीं करते तब तक अकाउंट ओपन नहीं होगा।

सोम, 21 जून 2021 - 03:40 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Gmail, New feature, Security, google users

Courtesy: Zee News

Whatsapp privacy policy

फोटो: AAJ TAK

व्हाट्सएप पर बिना टाइप किए भेज सकते हैं मैसेज

व्हाट्सएप ने एक फीचर लाँन्च किया है। इस फीचर की बहुत आसान प्रक्रिया है, आप को केवल व्हाट्सएप का चैट बाॅक्स ओपन करना है। इसके बाद कीबोर्ड खोल दें जिसके ऊपर की तरफ आपको माइक्रोफोन दिखेगा। इसके ऊपर क्लिक करके आप के द्वारा बोला हुआ मैसेज आपको चैट बाॅक्स में दिखाई देगा। कंपनी का मानना है कि इस माइक्रोफोन से बोलकर, आवाज द्वारा टाइप होने वाले फीचर का यूजर्स को काफी फायदा मिलने वाला है।

गुरु, 17 जून 2021 - 11:42 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: व्हाट्सएप, New feature, new update, Voice Typing

Courtesy: Dainik Jagran

Syska Smart watch

फोटो: Maharashtra Times

भारत में Syska Bolt SW200 स्मार्टवॉच हुई लाँन्च

Syska Bolt SW200 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च कर दी गई है। यह स्मार्टवॉच हार्ट रेट और ब्लड में ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर करती है। इस स्मार्टवॉच में 100 वॉच फेस और वेदर अपडेट की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही Syska Bolt SW200 स्मार्टवॉच में सैनिटाइजेशन रिमाइंडर, कैमरा कंट्रोल और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे शानदार फीचर्स दिए जाएंगे। इस स्मार्टवॉच में 1.28 इंच का आईपीएस डिस्पले,  जिसका रिजॉल्यूशन 240x240 पिक्सल मिल रहा है। इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 2,499 रुपये… read-more

शनि, 12 जून 2021 - 02:01 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: smart watch, new launch, New feature, Flipkart

Courtesy: Dainik Jagran

one plus nord 5g

फोटो: GSMARENA

भारत में जून 10 को लॉन्च किया जाएगा OnePlus Nord CE 5G

OnePlus अपना नया फोन OnePlus Nord CE 5G  जून 10 को भारत में लॉन्च करने वाला है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ  6.43 इंच का फुल HD डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज मिल सकता है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन में 4,500 mAh की बैटरी के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 22,999 रुपये से शुरु होगी।

गुरु, 10 जून 2021 - 12:00 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: One Plus, new launch, New feature, TRIPLE CAMERA

Courtesy: Gadget 360

POCO M3

फोटो: GSMARENA

POCO M3 Pro 5G जून 8 को भारत में किया जाएगा लाँन्च

POCO का नया स्मार्टफोन POCO M3 Pro 5G जून 8 को लॉन्च होने के लिए तैयार है। फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सबसे पहले लाँन्च होगा। इस फोन में 4GB और 6जीबी वेरिएंट मिल जाएगा। फोन में 6.50 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया जाएगा। इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14300 रुपये और 6 जीबी रैम वाला फोन 16000 रुपये होगी।

मंगल, 08 जून 2021 - 10:55 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Poco M3, new launch, TRIPLE CAMERA, New feature

Courtesy: ABP NEWS