Delhi Metro

फोटो: India TV News

दिल्ली मेट्रो में रील बनाने वालों के लिए DMRC ने जारी की एडवाइज़री

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 16 जून को एक एडवाइजरी जारी कर लोगों से मेट्रो में यात्रा करते समय वीडियो शूट नहीं करने का आग्रह किया। यह कदम कई वीडियो के बाद आया है, जिसमें नाचते हुए लोग और कुछ आपत्तिजनक हरकतें शामिल हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। DMRC ने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा, ""ऐसी कोई भी गतिविधि जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है, दिल्ली मेट्रो के अंदर सख्त वर्जित है… read-more

शनि, 17 जून 2023 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Delhi Metro, Reel, Ban, Advisory, DMRC, new guidelines

Courtesy: Latestly News

Rajasthan

फोटोः AajTak

राजस्थान में जारी की गईं नई कोरोना गाइडलाइंस

राजस्थान में कोरोना महामारी के मद्देनजर नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं। जारी की गईं गाइडलाइंस के अनुसार धार्मिक कार्यक्रमों में अधिकतम 200 लोग शामिल हो सकेंगे। कोरोना मामलों में कमी के कारण कोरोना नियमों में पहले के मुताबिक ढील दी गई है। इसके तहत प्रदेश के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान रात के 10 बजे तक खुल सकेंगे। वहीं हर दिन रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। 

सोम, 11 अक्टूबर 2021 - 05:45 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Rajasthan, Coronavirus, new guidelines, Covid-19

Courtesy: abp news

Britain Speaker of House of commons

फोटो: Evening Standard

ब्रिटेन सभापति ने सांसदों को जारी की व्यवसायिक पोशाक पहनने की चेतावनी

ब्रिटेन में संसद के निचले सदन 'हाउस ऑफ कॉमंस' में सभापति सर लिंडसे हॉयले ने सितंबर पांच को व्यवहार और शिष्टाचार के नियम के तहत सांसदों के लिए नया ड्रेस कोड जारी किया है। जिसमें जींस, स्पोर्ट्सवेयर, टी-शर्ट और बिना बाजू वाले टॉप सहित अन्य पोशाकों की जगह पेशेवर पोशाक के पहनने के लिए कहा गया है। सभापति ने कहा सांसदों को ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो सदन की गरिमा के लिए अनुकूल और सम्मान प्रदर्शित करने वाले हों। 

सोम, 06 सितंबर 2021 - 05:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Britain, United Kingdom, dress code, new guidelines

Courtesy: Jansatta

Afghan People

फोटो: HindustanTimes

भारत में रहने वाले अफगानी नागरिकों के लिए केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

भारत में रहने वाले अफगान नागरिकों के लिए केंद्र सरकार ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। जारी निर्देश के अनुसार किसी भी अफगान नागरिक को भारत छोड़ने से पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी लेनी होगी। इसके साथ ही भारत में रह रहे अफ़गान नागरिकों को वीजा अवधि में भी विस्तार दिया गया है। इससे पहले  सुरक्षा के मद्देनजर भारत में ना रहने वाले अफगानी नागरिकों का वीजा तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया था। 

सोम, 06 सितंबर 2021 - 02:20 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Ministry of Home Affairs, new guidelines, Afghanistan, Visa

Courtesy: Hindustan

Festival

फोटो: Navbharat Times

त्योहारों पर सतर्कता बरतने को लेकर केंद्र ने राज्य को जारी किये निर्देश

त्योहारों के चलते लोगों की भीड़ बढ़ने की आशंका को लेकर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को निर्देश जारी किये हैं। इसमें राज्यों से कहा गया है कि आने वाले विभिन्न त्योहारों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। हाल ही में कुछ राज्य में बढ़ते कोरोना केसेस को देखते हुए, राज्य सरकारों से कहा गया है कि वह स्थानीय स्तर पर कड़ाई के साथ सभी प्रतिबंध लागू करें। साथ ही प्रयास करें कि इस दौरान कहीं पर भीड़ न इकठ्ठी होने पाए।

गुरु, 05 अगस्त 2021 - 08:20 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Covid-19, new guidelines, Indian Festivals, State governments, Central Government

Courtesy: Hindustan Times

Muharram

फोटो: patrika

मुहर्रम के लिए नई गाइडलाइन जारी, ताजिया और जुलूस पर लगी रोक: उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मुहर्रम के लिए प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल ने गाइडलाइन जारी कर दी हैं। इस गाइडलाइन के अनुसार अगस्त 19 को प्रशासन ने किसी भी तरीके का जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाई है। इसके साथ ही सरकार ने धर्मगुरुओं से संवाद कर कोविड-19 के दिशा निर्देशों का ध्यान रखने को कहा। सभी महत्वपूर्ण स्थलों की चेकिंग तथा बीट स्तर पर हालातों का परीक्षण कर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

सोम, 02 अगस्त 2021 - 04:20 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: new guidelines, muharram, uttarpradesh, Yogi Adityanath

Courtesy: Opindia