Strawberry Farming

फोटो: Bihari Voice

10वीं में पढ़ने वाले छात्र ने स्ट्रॉबेरी की खेती कर कायम की मिसाल: बिहार

बिहार के बेगूसराय जिले में रहने वाले एकलव्य कौशिक ने कम उम्र में स्ट्रॉबेरी की खेती कर मिसाल कायम की हैं। दरअसल, वातावरण कठिनाइयों के कारण स्ट्रॉबेरी की खेती करना मुमकिन नहीं होता। वहीं 10वीं में पढ़ने वाले 14 वर्षीय एकलव्य द्वारा किए गए प्रयास से यह कार्य मुमकिन हुआ है जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। लॉकडाउन के दौरान स्ट्रॉबेरी की खेती करने के विचार के बाद यूट्यूब और अपनों की मदद से एकलव्य यह करने में सफल रहे।

सोम, 20 सितंबर 2021 - 05:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Bihar, new idea, environment, strawberry farming, farming

Courtesy: India times

STARTUP

फोटो: BUSINESS LINE

मल्टीनेशनल कंपनी से नौकरी छोड़ शुरु किया स्टार्टअप, करोड़ों में कमाई

राजस्थान के कपीश सर्राफ़ और बिहार के अमृतांशु कुमार ने एमबीए पूरी कर अलग-अलग मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी के बाद नया स्टार्टअप शुरू किया, जिसमें बच्चों को ऑनलाइन एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी उपलब्ध कराई जाती है। इससे देशभर से 50 हजार से ज्यादा बच्चे जुड़ चुके हैं। साल भर में उनके स्टार्टअप ने करीब 30 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस दौरान उन्होंने बच्चों की पढ़ाई और उनके डेवलपमेंट प्रोग्राम को काफी बेहतर तरह से समझा है।

गुरु, 17 जून 2021 - 10:20 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Start Up, new idea, innovation, children

Courtesy: Dainik Bhaskar