फ़ोटो: 91 mobile
भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ Realme GT Neo 3T, जानिए कीमत व फीचर्स
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रीयल मी ने अपना नया स्मार्टफोन Realme GT Neo 3T भारतीय बाजार में उतार दिया है व इसके पहली सेल के साथ 7000 रुपए की छूट भी दी जा रही है। यह फोन में 6.62-inch का फुल एचडी+ E4 AMOLED डिस्प्ले, स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 1300 Nits की ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। खास फीचर्स के साथ इसकी कीमत 30,000 से लेकर 34,000 के बीच रखी गई है।
Tags: Realme, Smartphones, new launch, India
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Indian express
पोन्नियिन सेलवन का ट्रेलर हुआ रिलीज, मुख्य किरदार में दिखेगी ऐश्वर्या राय
मशहूर निर्देशक मणिरत्नम की आगामी फिल्म पोन्नियिन सेलवन का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे आप यूट्यूब पर देख सकते है। इस फिल्म में मुख्य किरदार में ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, कार्थी, त्रिशा और जयम रवि शामिल है। जानकारी है की फिल्म ग्राफिक्स के भरी हुई है और इसीलिए इसका बजट भी करीब 500 करोड़ है। सितंबर 30 को यह फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी।
Tags: ponniyin selvan 1, Maniratnam, trailer, new launch
Courtesy: Indiatv
फ़ोटो: GMSarena
लॉन्च हुआ POCO M5, जानिए कीमत व खास फीचर्स
मोबाइल निर्माता कंपनी पोको ने अपना नया स्मार्टफोन POCO M5 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। 6जीबी रैम और वॉटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आने वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी शुरुवाती कीमत 15000 रुपए बताई जा रही है। वहीं, बात करें सटीक विशेषता कि तो यह ट्रिपल कैमरे के साथ आता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50मेगापिक्सल का है और बैटरी 5000 mah की है।
Tags: POCO Mobiles, poco M5, new launch, Smartphones
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Autocar
Skoda ने लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक कार " विजन एस 7 ", सिंगल चार्ज में चलेगी 600 किमी
कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार "विजन एस 7" लॉन्च पेश कर दी है। कार की खासियत की बात करें तो यह 7 सीटर एसयूवी में 89KwH का बैट्री पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में कार को 600किमी तक दौड़ा सकता है। वहीं, इसमें दो अलग अलग कंफीग्रेशन मोड दिए गए है जिसमें ड्राइविंग और रिलैक्सिंग मोड शामिल है। बता दें कि 2026 तक स्कोडा 3 इलेक्ट्रिक कार बनाने की योजना पर काम कर रहा है।
Tags: Skoda, vision s7, Electric Car, new launch
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: The Economic Times
भारत में लॉन्च हुई 2.45 करोड़ की कीमत वाली Mercedes AMG EQS 53 इलेक्ट्रिक कार
कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज़ ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Mercedes AMG EQS 53 भारत में लॉन्च कर दी है। यह मर्सिडीज़ की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है व कंपनी ने इसे 2.45 करोड़ की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं, कार की खासियत की बात करें तो यह 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकती है और फुल चार्जिंग में लगभग 600 किमी तक का सफर तय कर सकती है।
Tags: Mercedes, Mercedes AMG EQs 53, new launch, Electric Car
Courtesy: Punjab kesari
फ़ोटो: Ndtv
स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने लॉन्च किया Y02s फोन
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना Y02s फोन लॉन्च कर दिया है। 5,000mAh की बैटरी के साथ आने वाले इस फोन में 3GB रैम के साथ 32GB की ऑनबोर्ड मेमोरी दी गई है और 5mp फ्रंट कैमरा। खास बात ये है कि इस फोन में MediaTek Helio P35 चिपसेट और 6.51-इंच का स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है।इस फोन की कीमत करीब 10000 रुपए रखी गई है और यह Sapphire Blue और Shine Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Tags: Vivo, Smartphones, new launch, VIVO, SMART PHONES, X50 SERIES
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Digit
Vivo ने लॉन्च की अपनी सीरीज Vivo X80, जानिए कीमत और फीचर्स
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी vivo अपनी Vivo X80 सीरीज ग्लोबली लॉन्च कर दी है। 6.78-इंच की स्क्रीन के साथ आने वाले इस फोन में E5 कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेसोल्यूशन, 120Hz का रिफ्रेश रेट, 4,500mAh की बैटरी है। साथ ही यह स्मार्टफोन 80W के वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट से लैस है, जिससे यह 34 मिनट में ये फुल चार्ज हो सकता है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 61,564 रुपये और 88,037 रुपये के बीच रखी है।
Tags: Vivo x series, Smartphones, new launch
Courtesy: Zeenews
फोटो: Carandbike
मारुति सुजुकी डिजायर का नया मॉडल जल्द होगा लॉन्च
मारुति सुजुकी डिजायर का सब-कॉम्पैक्ट सेडान का सीएनजी वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स की मानें तो कई डीलर डिजायर के सीएनजी मॉडल की बुकिंग लेने लगे है। कंपनी ने डीलर्स को शोरूम में ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है। कंपनी फरवरी में सेलेरियो का सीएनजी वर्जन भी लॉन्च कर चुकी है। गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच सीएनजी कारों की तरफ ग्राहकों का रूझान बढ़ा है।
Tags: Maruti, Maruti Suzuki, new launch, CNG
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: Navbharat Times
VIDA ब्रांड नाम से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पेश करेगी हीरो मोटोकॉर्प
टू व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने Vida नाम के नए ब्रांड को लॉन्च किया है। ब्रांड के तहत कंपनी अपनी ऑल न्यू विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर जुलाई 1, 2022 को पेश करेगी। इस दिन हीरो मोटोकॉर्प के पूर्व चेयरमैन डॉ. बृजमोहन लाल की जयंती भी है। हीरो मोटोकॉर्प भारत के चित्तूर में ग्रीन मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में नए विडा इलेक्ट्रिक मॉडल का निर्माण करेगी। हीरो के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Bajaj Chetak, Ola S1 सिंपल वन, एथर 450एक्स जैसे वाहनों से होगा… read-more
Tags: Hero Motorcorp, new launch, Brands, Vida, Electric Scooter
Courtesy: Jagran News
फोटो: AmarUjala
हीरो इलेक्ट्रिक ने लॉन्च किया हीरो एडी इलेक्ट्रिक स्कूटर
हीरो इलेक्ट्रिक ने मार्च एक को हीरो एडी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। हीरो एडी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर अगली तिमाही में पेश की जाएगी। हीरो एडी इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें फाइंड माइ बाइक, इलेक्ट्रिक लॉकिंग सिस्टम, रिवर्स मोड जैसी खूबियां हैं। हीरो एडी को उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है जो कम दूरी तय करने के लिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर चाहते हैं। इस टू-व्हीलर को किसी लाइसेंस या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी।
Tags: Hero Electric, Hero Eddy, Electric Scooter, new launch
Courtesy: IBC24