फोटो: Latestly
अब स्पैम कॉल और मैसेज नहीं: ट्राई ने एआई पर आधारित नया नियम लागू किया
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने फर्जी कॉल, प्रमोशनल कॉल और एसएमएस के लिए नियमों में बहुप्रतीक्षित बदलाव को आखिरकार लागू कर दिया है, जो आज से लागू होगा। ट्राई एक एआई की स्थापना करेगा फ़िल्टर इन कॉल और एसएमएस को रोकने के लिए जो उपयोगकर्ता को दैनिक स्पैम कॉल और संदेशों से सुरक्षित करेगा। टेलीकॉम अथॉरिटी ने सभी संगठनों और कंपनियों को अपने स्मार्टफोन कॉल और मैसेज सर्विस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पैम फिल्टर लगाने का निर्देश दिया है।
Tags: Spam calls, Messages, TRAI, implements, new rule
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Jagran Images
जीएसटी परिषद ने 5 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार वाली फर्मों के लिए अनिवार्य किया ई-चालान
कम टर्नओवर वाले ई-कॉमर्स व्यवसायों को जीएसटी पंजीकरण से छूट देने के बाद, जीएसटी परिषद ने 5 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार वाली फर्मों के लिए ई-चालान अनिवार्य कर दिया है। अगले साल जनवरी से लागू होने वाला नियम, 2023 में 1 करोड़ रुपये के कारोबार वाले व्यवसायों पर भी लागू होगा। जीएसटी धोखाधड़ी के लिए नकली चालान के कई मामलों के बाद, चालान को पूरी तरह से डिजिटल बनाने का उद्देश्य अनुपालन सुनिश्चित करना है।
Tags: GST, new rule, business turnover, e Invoice, compulsory
Courtesy: Jansatta News
फोटो: The Economic Times
अब डिजिटल मीडिया पर हुआ उल्लंघन तो होगी कार्रवाई
भारत में पहली बार मीडिया के पंजीकरण के नए कानून में डिजिटल मीडिया को शामिल किया जा रहा है। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने Press and Periodicals Bill में संशोधन शुरू किया है। इस बिल को मंजूरी मिलने के बाद डिजिटल मीडिया पर न्यूज साइट्स के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकेगी। इस कार्रवाई में रजिस्ट्रेशन का रद्द होना और जुर्माना शामिल है। डिजिटल मीडिया अबतक किसी कानून के अधीन नहीं रहा है।
Tags: Digital Media, digital news media, digital news sites, new rule
Courtesy: NDTV
फोटोः News18
अब नया सिम लेने पर होगी डिजिटल फॉर्म की आवश्यकता
दूरसंचार विभाग के नए नियमों के अनुसार अब नया सिम लेने पर लोगों को डिजिटल फॉर्म की आवश्यकता होगी। साथ ही मोबाइल नंबर को प्रीपेड से पोस्टपेड या पोस्टपेड से प्रीपेड में बदलने के लिए भी फिजिकल फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है। अब 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और मानसिक रूप से बीमार लोगों को सिम कार्ड नहीं बेची जाएगी। केंद्र सरकार ने फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने और कस्टमर्स की सहुलियत के लिए नए नियम लागू किए हैं।
Tags: new sim, Technology, new rule, india news
Courtesy: ABP News
फोटो: DNA
असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए अब PhD की अनिवार्यता खत्म: धर्मेंद्र प्रधान
उच्च शिक्षा संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए अब शिक्षा मंत्रालय द्वारा पीएचडी की अनिवार्यता को अस्थाई रूप से खत्म किया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसे कुछ समय के लिए लगाई रोक बताते हुए, रद्द ना करने की बात कही है। इस आदेश के बाद रिक्त पदों को समय से भरकर शिक्षा को प्रभावित होने से बचाया जा सकेगा। हालांकि, प्रोफेसर बनने के लिए अभी भी NET क्वालीफाई करना अनिवार्य है।
Tags: Dharmendra Pradhan, new rule, National Education Policy, ministry of education
Courtesy: AajTak News
फोटो: BUSINESS STANDARD
दिल्ली में आरसी के लिए नहीं करना होगा लम्बा इंतजार
दिल्ली के लोगों को नए वाहन खरीदने के बाद आरसी के लिए लंबे समय तक इंतजार करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा वाहन डीलरों को नए वाहनों की आरसी जारी करने की अनुमति मिल गई है। विभाग की ओर से आदेश भी जारी हो गया है। इससे संबंधित विभाग ने दिल्ली में पंजीकृत वाहन डीलर को प्राधिकरण के तौर पर नियुक्त किया है। अस्थायी आरसी को अलग रंग के साथ जारी किया जाएगा।
Tags: Delhi, RC, new rule, CM Arvind Kejriwal
Courtesy: Dainik Jagran
फोटो: DNA India
100 मीटर से लम्बी लाइन होने पर बिना टोल टैक्स दिए मिलेगा टोल प्लाजा पास
नेशनल हाईवे पर अब लंबी लाइन लगाकर टोल नहीं देना पड़ेगा। नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक सभी टोल प्लाजा पर 100 मीटर की एक रेखा खींची जाएगी, अगर गाड़ियों की कतार उस रेखा को पार कर जाती है तो पीछे वाली गाड़ियों को बिना टोल टैक्स का भुगतान किए टोल प्लाजा पास करने दिया जाएगा। बता दें, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री द्वारा एक साल के अंदर सभी टोल प्लाजा हटाने का वादा किया गया है।
Tags: Toll Plaza, toll tax, national highway, new rule
Courtesy: News18
फोटो: Bevindustry
ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड ला सकता फूड कंपनियों के लिए नया नियम
Food Safety and Standards एक्ट के तहत नियमों पर पूरी तरह गौर करने के बाद करने 'ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड' फूड कंपनियों के लिए एक नया नियम ला सकता हैं। इस नियम के अंतर्गत फूड कंपनियों को फ्रूट जूस के पैकेट पर मीठे फ्रूट जूस का लेबल लगाना पड़ेगा और यदि जूस में एक्स्ट्रा शुगर मिलाया जाता है तो शुगर एडेड लिखना होगा। सर्टिफिकेशन के लिए जूस के पैकेट पर शुगर या सीरप बेस फ्रूट जूस लिखना पड़ सकता हैं।
Tags: Food Safety and Standards Authority of India, Bureau of Indian Standards, new rule, Fruit, juice
Courtesy: Abp Live