फोटो: India TV News
रिलीज हुआ रणवीर कपूर की फिल्म 'ब्रम्हास्त्र' का गाना 'देवा देवा'
ब्रम्हास्त्र के निर्माताओं द्वारा फिल्म का गाना 'देवा देवा' जारी कर दिया गया है। इस गाने में रणबीर कपूर को आग से खेलते देखा जा सकता है। इस खूबसूरत गाने को अरिजीत सिंह और जोनिता गांधी ने अपनी आवाज से सजाया है। फिल्म ब्रम्हास्त्र को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में रणबीर के अलावा आलिया भट्ट,अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएंगे… read-more
Tags: Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Brahmastra, new song, deva deva
Courtesy: Latestly News
फोटो: Bollywood Hungama
रिलीज हुआ तापसी पन्नू की फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' का गाना 'फतह'
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' का नया गाना 'फतह' जून 28 को रिलीज कर दिया गया है। यह गाना क्रिकेट के ग्राउंड की सैर कराता है। इस गाने में तापसी अपने बैट से चौके-छक्के लगाती दिखाई दे रही हैं। यह फिल्म महान महिला क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर आधारित है। फिल्म में मिताली के जीवन से जुड़े तथ्यों और उनके स्ट्रगल को… read-more
Tags: Bollywood, Taapsee Pannu, Shabaash Mithu, new song, fateh
Courtesy: Latestly News
फोटो: OpIndia
सनी लियोनी के नए गाने 'मधुबन' पर मचा बवाल, डिलीट करने की उठी मांग
सनी लियोनी के नए गाने 'मधुबन' के रिलीज होते ही बवाल शुरू हो गया है। इस गाने को लोग डिलीट करने की मांग कर रहे है। लोगो का कहना है कि इस गाने से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। इस गाने को दिसंबर 22 को रिलीज किया गया था। इसे मशहूर सिंगर कनिका कपूर ने गया है। सनी लियोनी ने जैसे ही इस गाने को ट्विटर पर शेयर किया, वहीं से विवाद शुरू हो गया।
Tags: India, Twitter, sunny leone, new song
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
रिलीज हुआ फिल्म सत्यमेव जयते 2 का गाना 'मेरी जिंदगी है तू'
फिल्म सत्यमेव जयते 2 का गाना 'मेरी जिंदगी है तू' को रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। गीतकार मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे गए इस गाने को नीति मोहन और जुबिन नौटियाल द्वारा गाया गया है। इस फिल्म को मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनाया गया है। इस फिल्म को नवंबर 25 को रिलीज किया जाएगा।
Tags: John Abraham, Divya Khosla Kumar, Satyameva Jayate 2, new song, Entertainment
Courtesy: UNI
बादशाह के नए गाने ‘जुगनू' ने मचाया धमाल
बॉलीवुड सिंगर बादशाह का नया गाना ‘जुगनू' अक्टूबर 26 को रिलीज कर दिया गया है। गाने के रिलीज होने के कुछ देर बाद ही लाखों की संख्या में व्यूज आ गए हैं। इस गाने में एक्ट्रेस आकांक्षा शर्मा भी नजर आ रही हैं। इस गाने को निकिता गांधी ने अपनी आवाज दी है। गाने के लिरिक्स और कंपोजिशन बादशाह द्वारा जबकि म्यूजिक हितेन द्वारा दिया गया है। बादशाह के इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
Tags: Badshah, new song, jugnu, Entertainment
Courtesy: ndtv news
यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा सपना चौधरी का नया गाना 'पतली कमर'
हरियाणा के स्टेज डांस से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली सपना चौधरी के नए गाने पतली कमर ने इंटरनेट पर घूम मचा रखी है। अक्टूबर 15 को यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने को अब तक 10 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने में सपना चौधरी अपने पुराने अंदाज़ में नज़र आ रही हैं। इस गाने में सपना चौधरी के साथ हरयाणवी एक्टर विवेक दहिया नजर आ रहे हैं।
Tags: Sapna Chaudhary, new song, Entertainment
Courtesy: Amar Ujala news
रिलीज हुआ सोनू सूद और निधि अग्रवाल का गाना 'साथ क्या निभाओगे'
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और का नया गाना 'साथ क्या निभाओगे' अगस्त नौ को रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में सोनू सूद निधि अग्रवाल के साथ नजर आएंगे। इस गाने को फराह कहां के निर्देशन में तैयार किया गया है, जबकि अल्ताफ राजा और टोनी कक्कड़ ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। यह 90 के दशक में आए अलताज राजा के ऑरिजिनल गाने 'साथ क्या निभाओगे' का रिक्रिएटेड वर्ज़न है।
Tags: Sonu Sood, Saath Kya Nibhaoge, new song, Entertainment
Courtesy: NDTV News
रिलीज हुआ हिमेश रेशमिया की नई एलबम 'सुरूर 2021' का टाइटल ट्रैक
हिमेश रेशमिया की नई एलबम 'सुरूर 2021' का टाइटल ट्रैक रिलीज हो चुका है। मेलोडी यूट्यूब पर रिलीज इस गाने को हजारों लोग देख चुके हैं। टाइटल ट्रैक में हिमेश रेशमिया अलग अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ एक्ट्रेस उदिति सिंह भी वीडियो में नजर आ रही हैं। बता दें, 'आशिक बनाया आपने' से हिमेश ने बॉलीवुड में नाम बनाया और इसी गाने के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड भी मिला था।
Tags: Himesh reshammiya, surroor 2021, new song, New release
Courtesy: Ndtv Hindi News
फ़ोटो: The Indian Express
सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर एक बार फिर बिखेरा अपनी अदाओं का जलवा
हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के लिए एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में सपना चौधरी… read-more
Tags: Sapna Chaudhary, new song, Instagram
Courtesy: Aajtak News