फोटो: Times of India
डायबिटीज के मरीजों के लिए लाभदायक है कटहल, स्टडी में हुआ खुलासा
डायबिटीज की बीमारी को लेकर नई स्टडी की गई है। इस स्टडी में सामने आया है कि कटहल का आटा डायबिटीज के मरीजों की ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है। इससे संबंधित स्टडी अंतरराष्ट्रीय पत्रिका नेचर में स्टडी प्रकाशित हुई है, जिसमें कहा गया कि कटहल का आटा सात दिनों तक खाने से ब्लड ग्लूकोज में कमी आती है। ये स्टडी टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों पर की गई है।
Tags: Diabetes, Research Study, New study
Courtesy: Aajtak News
फोटो: News 18
अब "स्मार्ट शर्ट" रखेगी हार्ट रेट पर नजर
स्मार्ट शर्ट के जरिए अब हार्ट रेट नापा जा सकेगा। अमेरिकी राइस यूनिवर्सिटी की ग्रेजुएट स्टूडेंट लॉरेन टेलर ने प्रेस रिलीज़ जारी कर इसकी जानकारी दी है। कंडिक्टिव कार्बन नैनोट्यूब फाइबर के बनी इस स्मार्ट शर्ट से पहनने वाले व्यक्ति का ईसीजी आसानी से नापा जा सकेगा। ईसीजी नापने के लिए जरुरी है कि शर्ट को अच्छी तरह से चेस्ट पर चिपकाना होगा। रिसर्च द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस फैब्रिक को मशीन में भी धोया जा सकता है।
Tags: America, New study, Technology, Advanced Search
Courtesy: Gadget360
फोटो: The Guardian
कोविड-19 के प्रभाव को रोकने के लिए शारीरिक दूरी से अधिक महत्वपूर्ण है मास्क और वेंटिलेशन
फिजिक्स ऑफ फ्लुइड्स पत्रिका में प्रकाशित एक नए शोध के मुताबिक कमरे में हवा से होने वाले कोरोना-वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए शारीरिक दूरी से अधिक महत्वपूर्ण मास्क और बेहतर वेंटिलेशन व्यवस्था है। इस शोध को विद्यार्थियों और एक शिक्षक के साथ एक कक्षा के कंप्यूटर मॉडल पर हवा के प्रवाह से संक्रमण फैलने के खतरे को मापा गया है। यह अध्ययन स्कूलों या अन्य स्थानों पर क्षमता बढ़ाने के लिए मास्क को आवश्यक बनाने की जरूरत को दर्शाता है।
Tags: Research Report, Face Masks, corornavirus, New study
Courtesy: The Print News