submarine

फोटोः Aarogya News

साउथ कोरिया ने लॉन्च की नई स्वदेशी पनडुब्बी

साउथ कोरिया नौसेना ने जानकारी दी की सितंबर 28 को एक 3,000 टन श्रेणी की नई स्वदेशी पनडुब्बी लॉन्च की गई है। यह पनडुब्बी बैलिस्टिक मिसाइल दागने में सक्षम है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये पानी के अंदर रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा दे सके। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस पनडुब्बी का नाम एडम शिन चाए-हो है। इसके लॉन्च के लिए हुंडई हेवी इंडस्ट्रीज कंपनी के शिपयार्ड पर समारोह रखा गया था।

बुध, 29 सितंबर 2021 - 07:15 PM / by Surbhi Shaw

Tags: South Korea, new submarine, World news, Launch

Courtesy: News Nation