Kanpur Metro

फोटो: Railway Technology

रीजनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक से कानपुर मेट्रो बनाएगी बिजली

उत्तर प्रदेश की कानपुर मेट्रो में अब रीजनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इस तकनीक से जब भी ट्रेन ब्रेक लगाएगी तब बिजली का बनना शुरू हो जाएगा और यह बिजली वापस इलेक्ट्रिक लाइन में चली जायेगी जिससे दूसरी ट्रेनों को चलाया जा सकेगा। इस तकनीक का लखनऊ मेट्रो में पहले से ही इस्तेमाल हो रहा है जिसे जल्द आगरा मेट्रो में भी लाया जाएगा। कानपुर मेट्रो की 39 ट्रेनें मिलकर इस तकनीक से बिजली बनाएंगी।

रवि, 06 जून 2021 - 09:28 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Lucknow Metro, Kanpur, new technology, Electricity

Courtesy: Jagran

Mathews

फोटो: The Better India

मच्छरों को मारने के लिए बनाया यह गजब का यंत्र

केरल के कप्पदु के रहने वाले मैथ्यूस के. मैथ्यू ने एक ऐसे डिवाइस का अविष्कार किया है, जिससे ना सिर्फ घर के अंदर बल्कि खुले में भी मच्छरों को मारा जा सकता है। इस यंत्र का नाम हॉकर रखा गया है। खास बात यह है कि इस यंत्र से कोई हानिकारक रसायन या हानिकारक गैस नहीं निकलती है। मैथ्यूस के मुताबिक वह इस यंत्र की अब तक एक हजार से ज्यादा यूनिट बेच चुके हैं।

शुक्र, 28 मई 2021 - 12:15 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Invention, Kerala, new technology, Mosquitoes

Courtesy: The Better India

Oxygen

फोटो: ABC News

इंजीनियर उमेश रहेजा ने खोजा कार की बैटरी से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर चलाने का तरीका

गुरुग्राम के एक इंजीनियर उमेश रहेजा का मानना है कि कार की बैटरी से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को घंटों चलाया जा सकता है। उमेश के इस आविष्कार से एम्बुलेंस वालों के मनमाने दामों पर रोक लगाई जा सकेगी। उन्होंने बताया कि वह हिमाचल के रहने वाले हैं और जब बिजली नहीं होती तो इसी तकनीक का इस्तेमाल करके लैपटॉप और अन्य बिजली उपकरण चलाते हैं। उमेश को उम्मीद है कि उनके इस आविष्कार से लोगों की जान बच पाएगी।

गुरु, 13 मई 2021 - 10:05 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Oxygen Shortage, oxygen, new technology, Coronavirus

Courtesy: Aajtak News

Samsung will launch folded phone soon

फोटो: Gadget Teen

जल्द ही लाँन्च होगा सैमसंग Galaxy Z Flip और Galaxy Z Fold 3: रिपोर्ट

सैमसंग जल्द ही Z flip 3 और Z fold 3 को मार्केट में लाँन्च कर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन की कीमत करीब 80,000 रुपये होगी। इसमें पाॅवरफुल S पेन दिया जाएगा। फोन को ग्रे, लाइट, ग्रीन, लाइट वायलेट और व्हाइट कलर में लाँन्च किया जा सकता है। Z fold में  मेन डिसप्ले 7.6 इंच की स्क्रीन और 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

सोम, 10 मई 2021 - 06:40 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Samsung Galaxy, FOLDED, new technology, New feature

Courtesy: Dainik Jagran

Reon Pocket

फोटो: Amazon

Sony ने लॉन्च किया नया नेकबैंड एसी 'Reon Pocket 2'

दिग्गज टेक कंपनी Sony ने अपने वियरेबल एसी Reon Pocket 2 को नए डिज़ाइन के साथ जापान में लॉन्च कर दिया है। एक स्मार्टफोन से भी छोटे साइज के इस एसी को सिंगल चार्ज पर कई घंटों तक चलाया जा सकता है। यह एसी शरीर की हीट को बेहद जल्दी सोखकर शरीर के तापमान को कम रखता है। बता दें, इस एसी को आप नेकबैंड की तरह गले में भी लटका सकते हैं।

शनि, 24 अप्रैल 2021 - 07:16 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Sony, neon pocket 2, Wearable AC, new technology

Courtesy: Jagran News

Smart Moniters

फोटो: Samsung Global Newsroom

भारत में लॉन्च हुए Samsung के 'Do-It-All' स्मार्ट मॉनिटर्स

दिग्गज टेक कंपनी Samsung ने भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्ट मॉनिटर M5 और M7 लॉन्च कर दिए हैं। इन स्मार्ट मॉनिटर्स की कीमत क्रमशः 28,000 और 57,000 रुपये है दोनों स्मार्ट मॉनिटर्स को Samsung Shop और Amazon से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इन मॉनिटर्स को ऑफिस यूज के अलावा बेहतर एंटरटेनमेंट के लिए तैयार किया है। इनमें आप Microsoft 365 और ओटीटी एप्स का उपयोग कर पाएंगे।

रवि, 11 अप्रैल 2021 - 05:55 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Samsung, smart moniters, new technology, Ott Platform

Courtesy: Jagran